इस्कॉन मंदिर में बैग से ‘चिकन’ निकालकर खाने लगा शख्स, बेशर्मी की सारी हदें पार, वीडियो वायरल

इस्कॉन मंदिर में बैग से ‘चिकन’ निकालकर खाने लगा शख्स, बेशर्मी की सारी हदें पार, वीडियो वायरल


सावन के महीने में हिंदू संगठनों द्वारा KFC रेस्टोरेंट बंद करवाने की मांग और प्रदर्शन के बीच एक नया वीडियो सामने आया है. इसमें एक शख्स ने बेशर्मी की जो हदें पार की हैं, उससे हिंदू समाज ही नहीं बल्कि इंटरनेट यूजर्स भी गुस्से से उबल पड़े हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स इस्कॉन मंदिर परिसर में चिकन खाता दिख रहा है. कई बार मना किए जाने के बाद भी शख्स नहीं मानता है, जिससे यूजर्स भड़क उठे हैं. 

यह घटना लंदन स्थित इस्कॉन मंदिर के शुद्ध शाकाहारी गोविंदा रेस्टोरेंट की है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में अफ्रीकी मूल का एक ब्रिटिश नागरिक रेस्टोरेंट में चिकन खाता दिख रहा है. काउंटर पर बैठी महिला जब उसे मना करती है तो शख्स रेस्टोरेंट में बैठे लोगों और वहां के कर्मचारियों को भी चिकन का ऑफर करता है, जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों को बुलाकर उसे बाहर किया जाता है. 

जानबूझकर खाया चिकन

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ दिखता है कि अफ्रीकी मूल का शख्स गोविंदा रेस्टोरेंट के काउंटर पर बैठी महिला से पूछता है कि क्या यहां नॉनवेज भी सर्व किया जाता है. महिला जवाब देती है कि यहां नॉनवेज नहीं सर्व किया जाता. इसके बाद शख्स एक बार फिर अपने सवाल को दोहराता है. बातों ही बातों में वह अपने साथ लाए थैले से KFC का डिब्बा निकालता है और काउंटर पर ही चिकन खाना शुरू कर देता है, जिसके बाद महिला उसका विरोध करती है. हालांकि, बार-बार मना किए जाने के बाद भी शख्स बेशर्मी की सारी हदें पार कर जाता है. 

भड़के यूजर्स कर रहे कार्रवाई की मांग

लंदन के इस्कॉन मंदिर से सामने आया यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो देखने के बाद यूजर्स भड़के हुए हैं और शख्स पर कार्रवाई की भी मांग कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, जो भी हुआ गलत हुआ क्योंकि यह भारत की संस्कृति नहीं है. कुछ गलत लोगों की वजह से हम सबको बदनाम तो नहीं कर सकते. एक यूजर ने लिखा, ये होना ही था, लगेगी आग तो आएंगे घर कई जद में, यहां सिर्फ मेरा कमान थोड़े ही है. एक अन्य यूजर ने लिखा, क्रिया की प्रतिक्रिया तो वहीं एक अन्य ने लिखा गजब कर दिया इसने तो. 

यह भी पढ़ें: हवा में था प्लेन, पैसेंजर खोलने लगा इमरजेंसी गेट, हलक में आ गई जान; देखें वीडियो


admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन