क्या धोनी के सम्मान में RBI जारी करेगा ₹7 का सिक्का? सामने आया वायरल मैसेज का सच

क्या धोनी के सम्मान में RBI जारी करेगा ₹7 का सिक्का? सामने आया वायरल मैसेज का सच

PIB Truth Verify: सोशल मीडिया पर क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी से जुड़ा हुआ एक दावा वायरल हो रहा है. वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के सम्मान में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) जल्द ही 7 रुपये के नए सिक्के जारी करने वाला है.

@RanjanSinghG नाम के एक एक्स यूजर ने लिखा “RBI महेंद्र सिंह धोनी के सम्मान में जारी करेगा 7 रुपए का नया सिक्का; एक बार फिर चमके ‘थाला’, ये है वजह”

PIB ने दावे को फर्जी बताया
भारत सरकार की प्रेस एजेंसी प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो यानी पीआईबी (PIB) ने इस वायरल मैसेज की सच्चाई बताई है. अपने फैक्ट चेक में पीआईबी ने लिखा, “सोशल मीडिया पर एक तस्वीर सर्कुलेट की जा रही है कि महेंद्र सिंह धोनी के क्रिकेट के क्षेत्र में किए गए महान कार्यों के लिए उनका सम्मान करने के लिए एक नया 7 रुपये का सिक्का जारी किया जा रहा है.” #PIBFactCheck
✔️ इस तस्वीर में किया जा रहा दावा झूठा है.
✔️ डिपार्टमेंट ऑफ इकनॉमिक अफेयर्स ने ऐसा कोई ऐलान नहीं किया है.

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन