IND vs BAN: भारत बांग्लादेश मैच में क्यों बढ़ाई गई सुरक्षा? 2500 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात

CricketIND vs BAN: भारत बांग्लादेश मैच में क्यों बढ़ाई गई सुरक्षा? 2500 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात

नई दिल्ली. भारत और बांग्लादेश के बीच रविवार (6 अक्टूबर) को होने वाले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से पहले पुलिस ने शहर और आयोजन स्थल माधवराव सिंधिया स्टेडियम में सुरक्षा बढ़ा दी है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि शहर में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है और मैच को किसी भी तरह की घटना से मुक्त रखने के लिए 2,500 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.

पुलिस ने बताया कि रविवार को दोपहर दो बजे से पुलिसकर्मी सड़कों पर होंगे और दिन-रात का मैच खत्म होने के बाद दर्शक जब तक घर नहीं पहुंच जाते, तब तक पुलिसकर्मी ड्यूटी पर रहेंगे. अधिकारियों ने बताया कि दो दिन पहले निषेधाज्ञा लागू होने के बाद पुलिस भड़काऊ सामग्री के लिए सोशल मीडिया पर भी नजर रख रही है. इस बीच दक्षिणपंथी संगठन बजरंग दल और हिंदू महासभा इस मैच का विरोध कर रहे हैं.

IND vs BAN: 6 से शुरू होगी टी20 सीरीज, कब और कहां देख पाएंगे भारत-बांग्लादेश मैच की लाइव स्ट्रीमिंग? जानें डिटेल्स

इससे पहले ग्वालियर की डीएम ने आदेश दिए थे कि जिले की सीमा के भीतर कोई भी व्यक्ति यदि सोशल मीडिया मंच के जरिए मैच में बाधा डालता है या धार्मिक भावनाओं को भड़काता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. आपको बता दें कि आपत्तिजनक या भड़काऊ भाषा और संदेश वाले बैनर, पोस्टर, कट-आउट, झंडे और अन्य चीजों को आप स्टेडियम के अंदर नहीं ले जा पाएंगे.

बता दें कि भारत और बांग्लादेश की टीम शाम 7 बजे से आमने सामने होगी. भारतीय टीम की कमान शाकिब अल हसन के हाथ में होगी. तो वहीं, नजमुल हौसेन शंतो बांग्लादेश की टीम की कमान संभालेंगे. भारत ने हाल में ही टेस्ट सीरीज अपने नाम की. उम्मीद है टी20 सीरीज पर भी भारत कब्जा जमाएगा.

Tags: Gwalior information, India vs Bangladesh

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles