YouTube Shorts: अब यूट्यूब क्रिएटर्स की होगी मौज, पैसा कमाना होगा आसान, जानिए नया अपडेट

Latest NewsYouTube Shorts: अब यूट्यूब क्रिएटर्स की होगी मौज, पैसा कमाना होगा आसान, जानिए नया अपडेट

YouTube Shorts: इससे पहले यूट्यूब शॉट्स वीडियो की लंबाई एक मिनट तक सीमित थी। नए अपडेट से क्रिएटर्स को लंबे वीडियो अपलोड करने की सुविधा मिलेगी। हालांकि यह नया अपडेट सभी क्रिएटर्स के लिए उपलब्ध नहीं होगी।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Sat, 05 Oct 2024 12:34:03 PM (IST)

Up to date Date: Sat, 05 Oct 2024 12:43:19 PM (IST)

यूट्यूब शॉट्स पर 3 मिनट तक वीडियो अपलोड कर सकेंगे। -फाइल फोटो

HighLights

  1. यह बदलाव 15 अक्टूबर से लागू होगा।
  2. पहले 60 सेकंड के वीडियो तक सीमित था।
  3. क्रिएटर्स लंबे वीडियो अपलोड कर सकेंगे।

टेक्नोलॉजी डेस्क, इंदौर। YouTube Shorts: यूट्यूब ने अपने शॉर्ट्स प्लेटफॉर्म पर एक बड़ा अपडेट जारी किया है। अब क्रिएटर्स 3 मिनट तक के वीडियो अपलोड कर सकते हैं। यह बदलाव 15 अक्टूबर से लागू होगा। यूट्यूब शॉट्स शुरू में 60 सेंकड के वीडियो तक सीमित था। अब 3 मिनट की लिमिट क्रिएटर्स को ज्यादा स्पेस देगा।

पुराने वीडियो पर असर नहीं पड़ेगा

यूट्यूब शॉट्स पहले क्विक और अट्रैक्टिव वीडियो पर केंद्रित था, जो एक मिनट से कम समय के होते थे। इन वीडियो ने यूट्यूब को इंस्टाग्राम रील्स और टिकटॉक को टक्कर देने में काफी मदद की। अब प्लेटफॉर्म लॉन्ग फॉर्मेट वीडियो का सपोर्ट देने की तैयारी कर रहा है। यह नया अपडेट पहले से अपलोड किए गए वीडियो को एफेक्ट नहीं करेगा।

आ रहा ये फीचर

लंबे वीडियो के अलावा यूट्यूब क्रिएटर्स के लिए वीडियो को मजेदार और आकर्षण बनाने के लिए नए फीचर्स ला रहा है। जल्द ही यूट्यूब पर टेम्प्लेट देखने को मिलेंगे। यह सुविधा यूजर्स को शॉर्ट पर रीमिक्स बटन पर टैप करने और टेम्प्लेट को सिलेक्ट करके ट्रेडिंग वीडियो को बनाने की सुविधा देगा।

म्यूजिक वीडियो कर सकेंगे इस्तेमाल

यूट्यूब एक और नया अपडेट जारी करने वाला है। इसमें यूजर्स जल्द ही शॉर्ट बनाने के लिए वीडियो सहित कई वीडियो क्लिप का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके अलावा गूगल डिपमाइंड का वीडियो मॉडल इस साल के अंत में शॉर्ट्स में ऐड किया जाएगा, जो यूजर्स को वीडियो बैकग्राउंड और स्टैंडअलोन क्लिप की सुविधा देगा। इन नए फीचर्स से यूट्यूब से कमाई करना आसान हो जाएगा।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles