वूमेंस टी20 विश्व कप की 5 खास बातें, कौन जीता था पहली बार, भारत का कैसा रहा है प्रदर्शन? जानें सब कुछ

Cricketवूमेंस टी20 विश्व कप की 5 खास बातें, कौन जीता था पहली बार, भारत का कैसा रहा है प्रदर्शन? जानें सब कुछ

नई दिल्ली. महिला टी20 विश्व कप 2024 की शुरुआत 3 अक्टूबर से होने वाली है. पहला मैच स्कॉटलैंड और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें इसके लिए तैयार है. आज हम महिला टी20 विश्व कप की 5 खास बातें जानेंंगे. हम जानेंगे कि यह टूर्नामेंट पहली बार कब हुआ, किसने जीता था. हम यह भी जानेंगे कि इसमें अब तक सबसे अधिक रन किसने बनाए और किसने अधिक विकेट लिए.

कब हुआ था पहली बार?
टी20 विश्व कप का पहला सेशन साल 2009 में हुआ था. इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहला फाइनल खेला गया. जिसमें इंग्लैंड ने 6 विकेट से मैच जीतकर पहली बार टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया था. इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करके 86 रन का स्कोर खड़ा किया था. चेज करते हुए कीवी टीम 85 रन पर ही ऑल आउट हो गई थी.

भारत का कैसा रहा है प्रदर्शन?
भारत आज तक टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम नहीं कर सका है. भारतीय टीम एक बार सिर्फ साल 2020 के विश्व कप फाइनल में पहुंची थी. लेकिन वहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था.

‘रोहित शर्मा धोनी से बेहतर कप्तान हैं क्योंकि…’ हरभजन सिंह ने हिटमैन को क्यों रखा माही से उपर?

किसने जीता सबसे अधिक बार टूर्नामेंट?
अब तक महिला टी20 विश्व कप के कुल 8 सीजन खेले गए हैं. इसमें 6 बार ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने बाजी मारी है. ऑस्ट्रेलिया ने साल 2010, 2012, 2014, 2018, 2020 और 2023 में इस खिताब पर कब्जा जमाया है. जो कि सबसे अधिक है.

किसने बनाए अधिक रन?
आईसीसी टी20 विश्व कप में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड सूजी बेट्स के नाम है. सूजी ने न्यूजीलैंड के लिए खेलते हुए 36 मैचों में 1066 रन बनाए हैं. उनके नाम 8 अर्धशतक है. उनका उच्चतम स्कोर 194 नाबाद का रहा है.

किसने लिए अधिक विकेट?
टी20 विश्व कप में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका की शबनीम इस्माइल के नाम है. शबनिम ने 32 मैचों में कुल 43 विकेट अपने नाम किए हैं. उन्होंने कुल 656 रन दिए हैं. उनका बेस्ट 5 रन देकर 3 विकेट है.

Tags: T20 World Cup, Womens Cricket

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles