नवरात में भारी वाहनों के शहर प्रवेश पर प्रतिबंध

Latest Newsनवरात में भारी वाहनों के शहर प्रवेश पर प्रतिबंध

पेंड्रीडीह व लाल खदान से होगा भारी वाहनों का बाइपास

By Yogeshwar Sharma

Publish Date: Solar, 06 Oct 2024 12:27:18 AM (IST)

Up to date Date: Solar, 06 Oct 2024 12:27:18 AM (IST)

नईदुनिया प्रतिनिधि बिलासपुर: शहर में गरबा और अन्य सांस्कृतिक आयोजन को देखते हुए जिला पुलिस बल ने दुर्घटना की आशंका को देखते रखते हुए भारी वाहनों के शहर में प्रवेश पर रात एक बजे तक प्रतिबंध लगा दिया है। अधिकारियों का कहना है कि नवरात्र के दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं और दुर्गा पंडाल भी आकार लेने लगा है, जिसके चलते सुरक्षा के लिहाज से यह निर्णय लिया गया है।

नवरात्र में गरबा और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम जगह-जगह हो रहे हैं। ऐसे में यदि भारी वाहन शहर में प्रवेश करते हैं, तो दुर्घटना की आशंका से इन्कार नहीं किया जा सकता। इसकी रोकथाम के लिए पुलिस और यातायात पुलिस ने निर्णय लिया है कि भारी वाहनों के शहर में प्रवेश पर रात एक बजे तक रोक लगा दी जाएगी।

इन मार्गों से डायवर्ट होंगे वाहन

रतनपुर की ओर जाने वाले वाहनों को पेंड्रीडीह नेशनल हाईवे के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा। वहीं, सीपत और जांजगीर-चांपा की ओर जाने वाले वाहनों को नेशनल हाईवे 49 के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा। व्यापार विहार और सिरगिट्टी आने वाले वाहनों को शहर में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो, इसके लिए पुलिस विभाग के जवानों की ड्यूटी कर व्यवस्था बनाने में लगे रहेंगे।

इन्होंने कहा

नवरात्र में देर रात तक कार्यक्रम और दुर्गा पंडाल में सजावट का काम चल रहा है। भारी वाहनों की वजह से किसी प्रकार की दुर्घटना न हो इसे देखते हुए भारी वाहनों के शहर में प्रवेश पर रोक लगाई गई है। वाहनों को पेंड्रीडीह नेशनल हाईवे, एनएच 49 और तोरवा के पास डायवर्ट करने का प्लान तैयार किया गया है। जो वाहन शहर में आना चाहते हैं, उन्हें रात एक बजे से शहर में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।

उमेश कश्यप, एएसपी शहर

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles