इंदौर में शराब दुकानों से मंत्री विजयवर्गीय नाराज, बड़ा गणपति से पितृपर्वत तक सड़क किनारे की होंगी बंद

Latest Newsइंदौर में शराब दुकानों से मंत्री विजयवर्गीय नाराज, बड़ा गणपति से पितृपर्वत तक सड़क किनारे की होंगी बंद

इंदौर के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने शराब की दुकानों और मांस-मछली की दुकानों को मुख्य सड़क से हटाने की बात कही। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ रहना जरूरी है और दुकानदारों की नाराजगी की चिंता किए बिना शहर की सफाई और ट्रैफिक सुधारना प्राथमिकता होनी चाहिए।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Sat, 05 Oct 2024 09:39:05 PM (IST)

Up to date Date: Sat, 05 Oct 2024 09:39:05 PM (IST)

कैलाश विजयवर्गीय ने शहर की ट्रैफिक सुधारना जरूरी बताया गया।

HighLights

  1. विजयवर्गीय ने शराब की दुकानों पर नाराजगी जताई
  2. पवित्रता और स्वच्छता पर मंत्री कैलाश ने जोर दिया
  3. दुकानदारों की नाराजगी की चिंता नहीं, ट्रैफिक जरूरी

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर: अपनी ही सरकार में खोली गई शराब की दुकानों से प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय नाराज दिख रहे हैं। भाजपा नेता विजयवर्गीय अपने विधानसभा क्षेत्र इंदौर-एक में शनिवार को विकास कार्यों का भूमिपूजन कर रहे थे। उनके साथ महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी थे।

न हों शराब की दुकानें

विकास कार्यों के लिए शुभ मुहूर्त में पहली कुदाली चलाते हुए मंत्री ने महापौर को निर्देश दिए कि स्वच्छता के साथ पवित्रता भी जरूरी है। अगली बार शराब के ठेके हों तो यह ध्यान रखें कि बड़ा गणपति से पितृपर्वत तक मुख्य सड़क पर शराब की दुकानें न हों। साथ ही मंत्री ने यह भी कह दिया कि इस रास्ते से मांस-मछली की दुकानें भी हटाई जाए।

शनिवार को विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक के वार्ड पांच में मंत्री और महापौर ने करीब साढ़े चार करोड़ की लागत से होने वाली सड़क निर्माण, ड्रेनेज लाइन डाले जाने जैसे कामों के लिए भूमिपूजन किया। इसके साथ में एक क्लीनिक का लोकार्पण भी किया। इसी मौके पर उन्होंने कहा कि इस विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा धार्मिक स्थल हैं।

नशा के खिलाफ विजयवर्गीय

उन्होंने कहा कि मैं नशे के खिलाफ रहता हूं। नशा करना अच्छी बात नहीं है। उल्लेखनीय है कि बीते दिनों मंत्री अपने ही निर्वाचन क्षेत्र में दौरा कर रहे थे तब भागीरथपुरा में एक महिला ने उन्हें रोककर खुलेआम नशा बिकने की शिकायत की थी। इसके बाद मंत्री ने पुलिस को निर्देश दिए थे और पुलिस नशा बेचने वालों की धर-पकड़ करती नजर भी आई थी।

दुकानदारों की नाराजगी की चिंता नहीं

मंत्री विजयवर्गीय ने मंच से महापौर से यह भी कहा कि एरोड्रम रोड शहर के चौड़े मार्गों में से एक है, लेकिन मैं अक्सर देखता हूं कि व्यापारी फुटपाथ तक सामान टांग कर कब्जा कर रखते हैं। उसके आगे काउंटर लगाते हैं और फिर सड़क के बड़े हिस्से को ग्राहकों के वाहन घेर लेते हैं।

नगर निगम सड़क के दोनों तरफ एक सफेद लाइन खींचे। यदि उससे बाहर दुकान का सामान दिखे तो जब्त कर लें। मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि मुझे पता है कि इससे दुकानदार नाराज हो जाएंगे, लेकिन उनकी नाराजगी की चिंता नहीं है। शहर का ट्रैफिक सुधारना भी जरूरी है।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles