इंदौर अनाज मंडी भाव: दाल और बेसन में उठाव सुस्त, चना कांटे में मंदी जारी

Latest Newsइंदौर अनाज मंडी भाव: दाल और बेसन में उठाव सुस्त, चना कांटे में मंदी जारी

भारतीय बाजारों में फिलहाल लेवाली शांत बनी रहने से चना की मंदी को सपोर्ट मिल रहा है। चना दाल में भी कारोबार कमजोर रहने से भाव घटाकर बोले जा रहे हैं।

By Lokesh Solanki

Publish Date: Sat, 05 Oct 2024 07:49:13 PM (IST)

Up to date Date: Sat, 05 Oct 2024 07:50:02 PM (IST)

इंदौर मंडी के ताजा भाव।

HighLights

  1. आस्ट्रेलिया से चना के निर्यात में अच्छी बढ़ोतरी हुई।
  2. व्यापारियों का कहना है फिलहाल मंदी बनी हुई है।
  3. मगर पूरे सीजन निर्यात प्रदर्शन काफी कमजोर रहा।

नईदुनिया प्रतिनिधि,इंदौर। चना दाल और बेसन में उठाव बेहद कमजोर रहने से चना में मिलर्स की लेवाली बेहद ठंडी बनी हुई है जिस कारण चना की कीमतों में एकतरफा गिरावट का रुख बना हुआ है। ग्राहकी का समर्थन न मिलने से शनिवार को इंदौर में चना कांटा 100 रुपये टूटकर 7500-7550 रुपये प्रति क्विंटल रह गया।

व्यापारियों का कहना है कि जुलाई की तुलना में अगस्त के दौरान आस्ट्रेलिया से चना के निर्यात में अच्छी बढ़ोत्तरी हुई जिससे भी फिलहाल मंदी बनी हुई है। मगर पूरे सीजन निर्यात प्रदर्शन काफी कमजोर रहा।

सरकारी संस्था-आस्ट्रेलियाई सांख्यिकी ब्यूरो के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार जुलाई में भारत को 13,234 टन चना का निर्यात हुआ था जो अगस्त में 35 प्रतिशत उछलकर 17,884 टन का आयात किया।

इसके बाद पाकिस्तान 2199 टन तथा नेपाल ने 1966 टन चना मंगवाया। 2022-23 सीजन की तुलना में 2023-24 के मार्केटिंग सीजन में अगस्त 2023 तक आस्ट्रेलिया से कुल मिलाकर 5,59,968 टन चना का निर्यात हुआ था जो 2023-24 के सीजन की सामान अवधि में घटकर 3,94,652 टन पर सिमट गया।

वहां चना की आपूर्ति का आफ सीजन चल रहा है। मसूर दाल में उपभोक्ता पूछताछ बेहद सुस्त होने और मिलों में भरावा अधिक होने के कारण कीमतों में गिरावट की स्थिति देखी गई। अन्य दाल-दलहन में कारोबार सामान्य रहा।

भाव में कोई खास परिवर्तन नहीं रहा। कंटेनर में डालर चना 42/44 15700, 44/46 15400, 58/60 12400, 60/62 12300, 62/64 12200 रुपये प्रति क्विंटल बोला गया।

naidunia_image

दलहन- चना कांटा 7500-7550 विशाल 7300-7400 डंकी चना 6800-6900 मसूर 6000 तुवर महाराष्ट्र सफेद 10600-10700 कर्नाटक 10700-10800 निमाड़ी तुवर 9500-9800 मूंग 8000-8200 एवरेज 7200-7700 मूंग बोल्ड 7800-8300 उड़द बेस्ट बोल्ड नया 8000-8400 मीडियम 6500-7500 हलका उड़द 3000-5000 रुपये क्विंटल के भाव रहे।

दालों के दाम- चना दाल 8600-8700 मीडियम 8800-8900 बेस्ट 9000-9100 मसूर दाल 7200-7300 बेस्ट 7400-7500 मूंग दाल 9600-9700 बेस्ट 9800-9900 मूंग मोगर 10300-10400 बेस्ट 10500-10600 तुवर दाल 11500-11600 मीडियम 12600-12700 बेस्ट 14800-15000 ए. बेस्ट 15800-15900 ब्रांडेड तुवर दाल नई 16000 उड़द दाल 10800-10900 बेस्ट 11000-11100 उड़द मोगर 11200-11300 बेस्ट 11500-11600 रु. प्रति क्विंटल के भाव रहे।

इंदौर चावल भाव- दयालदास अजीतकुमार छावनी के अनुसार बासमती (921) 11000-12000, तिबार 9500-10500, बासमती दुबार पोनिया 8000-9000, मिनी दुबार 7000-7500, मोगरा 4500-7000, बासमती सेला 7000-9500 कालीमूंछ डिनरकिंग 8500, राजभोग 7500, दुबराज 4500-5000, परमल 3500-3700, हंसा सेला 3700-3800, हंसा सफेद 3000-3200, पोहा 4700-5100 रु. क्विंटल बिका।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles