हार्दिक पंड्या के पास नंबर वन बनने का मौका, बांग्लादेश के खिलाफ कर सकते हैं कमाल, चहल-भुवी-बुमराह के रिकॉर्ड को खतरा

Cricketहार्दिक पंड्या के पास नंबर वन बनने का मौका, बांग्लादेश के खिलाफ कर सकते हैं कमाल, चहल-भुवी-बुमराह के रिकॉर्ड को खतरा

नई दिल्ली. भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की सीरीज का पहला टी20 मैच रविवार (6 अक्टूबर) को ग्वालियर में खेला जाएगा. टेस्ट सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं. भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में बांग्लादेश को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया था. टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में है. टेस्ट के बाद भारतीय टीम टी20 में बदली बदली नजर आएगी, क्योंकि कप्तान के साथ साथ कई नए खिलाड़ी भारतीय टी20 स्क्वॉड में शामिल किए गए हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के सुपर स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या टी20 सीरीज में एक साथ युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह के रिकॉर्ड ब्रेक कर सकते हैं.

दरअसल, बांग्लादे के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट युजवेंद्र चहल के नाम है. चहल ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 में सर्वाधिक 9 विकेट चटकाए हैं जबकि हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 में 6 विकेट लिए हैं. पंड्या को चहल का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 4 विकेट की दरकार है. अगर वह सीरीज में 4 विकेट लेने में सफल रहे तो वह बांग्लादेश के खिलाफ 10 विकेट लेने वाले पहले भारतीय बन जाएंगे. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर दीपक चाहर हैं जिन्होंने 8 विकेट लिए हैं.

क्रिकेट प्रेमियों का सुपर संडे! एक ही दिन पाकिस्तान और बांग्लादेश से भिड़ेगी टीम इंडिया, खुमारी चरम पर

VIDEO: महिला टी20 वर्ल्ड कप की सबसे बड़ी कंट्रोवर्सी, पवेलियन जा रही थी कीवी बैटर, अंपायर ने रोका तो चढ़ गया हरमनप्रीत पारा

हार्दिक पंड्या 11 विकेट लेकर बन सकते हैं नंबर वन
102 टी20 मैच खेल चुके हार्दिक पंड्या ने अपनी मीडियम पेस गेंदबाजी से 86 विकेट लिए हैं. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड चहल के नाम है. चहल ने 80 मैचों में 96 विकेट चटकाए हैं जबकि 87 टी20 मैचों में भुवनेश्वर कुमार ने 90 विकेट चटकाए हैं वहीं 70 टी20 मैचों में 89 विकेट लेकर बुमराह तीसरे नंबर पर हैं. हार्दिक पंड्या अगर बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में अगर 11 विकेट लेने ले में सफल रहे तो वह इस फॉर्मेट में भारत के सबसे सफल बॉलर बन जाएंगे. चहल, भुवी और बुमराह पीछे छूट जाएंगे.

चहल, बुमराह और भुवी टीम हिस्सा नहीं हैं
अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल, पेसर जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार इस टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. बुमराह गेंदबाजी में कमाल कर सकते हैं. वह तरोताजा होकर टीम में वापसी कर रहे हैं. टी20 वर्ल्ड कप में पंड्या का प्रदर्शन शानदार था. उपरोक्त गेंदबाजों की गैरमौजूदगी में पंड्या के पास रिकॉर्ड बनाने का शानदार मौका है.

बांग्लादेश के खिलाफ भारत की टी20 स्क्वॉड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव.

Tags: Hardik Pandya, India vs Bangladesh, Jasprit Bumrah, Yuzvendra Chahal

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles