मेडिसीन विशेषज्ञ डा़ लखन सिंह की वापसी, डा़ मूर्ति अब रहेंगे केवल सिम्स के डीन

Latest Newsमेडिसीन विशेषज्ञ डा़ लखन सिंह की वापसी, डा़ मूर्ति अब रहेंगे केवल सिम्स के डीन

शासन स्तर पर यह तबादला पहले ही तय हो गया था, क्योंकि पिछले सप्ताह सिम्स पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अंबिकापुर मेडिकल कालेज के डीन रमणेश मूर्ति को सिम्स डीन का प्रभार सौपा दिया था, साथ ही डीन डा़ केके सहारे और एमएच डा़ सुजीत नायक को हटा दिया गया था

By Manoj Kumar Tiwari

Publish Date: Sat, 05 Oct 2024 12:58:05 PM (IST)

Up to date Date: Sat, 05 Oct 2024 12:58:05 PM (IST)

सिम्स (छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान) बिलासपुर।

HighLights

  1. निश्चेतना विशेषज्ञ डा़ मधुमिता मूर्ति और डा़ हेमलता सिंह की भी सिम्स हुई वापसी।
  2. सिम्स (छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान) के दो चिकित्सकों पर तबादले की गाज गिरी।
  3. यह तबादला पहले ही तय, शासन स्तर पर यह आदेश शुक्रवार को किया गया जारी।

नईदुनिया प्रतिनिधि,बिलासपुर। सिम्स (छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान) में मेडिसीन विशेषज्ञ डा़ लखन सिंह की वापसी हो गई है। वही अब सिम्स डीन डा़ रमणेश मूर्ति अब सिर्फ सिम्स के प्रभारी डीन के रुप में कार्य करेंगे, उन्हें अतिरिक्त रूप से अंबिकापुर मेडिकल कालेज के डीन का प्रभार सौंपा गया था, जिसे शासन स्तर पर वापस ले लिया गया है। इसके साथ ही निश्चेतना विशेषज्ञ डा़ मधुमिता मूर्ति और पीसीएम डिपार्टमेंट की डा़ हेमलता सिंह की भी सिम्स वापसी हो गई। नए प्रभार की लिखित निर्देश नहीं दिया गया था, शासन स्तर पर यह तबादला आदेश शुक्रवार को जारी किया गया है।

जारी किए गए लिस्ट में सिम्स के चार पुराने डाक्टर में डा़ रमणेश मूर्ति, डा़ मधुमिता मूर्ति, डा़ लखन सिंह, डा़ हेमलता सिंह की वापसी हो गई है। लेकिन सब के बीच सिम्स के दो चिकित्सकों पर तबादले की गाज गिरी है। इसमे आर्थोपेडिक डिपार्टमेंट के डा़ आरके दास को तबादले के तहत रायपुर मेडिकल कालेज और निश्चेतना विशेषज्ञ डा़ राकेश निगम को सरगुजा मेडिकल कालेज भेज दिया गया है।

एक गुट का हुआ सफाया

सिम्स में डाक्टरों व अधिकारियों की बीच होने वाले राजनीति किसी से छुपी नहीं है। हमेशा से यहां गुटबाजी चलती है। डाक्टरों के दो गुट बने हुए है, ऐसे में तीन से चार साल पहले सिम्स के एक गुट का शासन स्तर पर लगभग सफाया कर दिया गया था, वही अब इस ग्रुप की फिर से सिम्स में वापसी हो गई है। वही दूसर गुट बिखर गया है, सिम्स में गुटबाजी एक परंपरा की तरह बन गया है, क्योंकि हर बार के तबादले में किसी न किसी गुट का सफाया होना तय रहता है।

डा़ बीपी सिंह के लिए भी आया लिखित आदेश

पेथोलाजी डिपार्टमेंट की एचओडी डा़ बीपी सिंह को भी स्वास्थ्य मंत्री ने सिम्स प्रवास के दौरान बड़ी जिम्मेदारी सौपते हुए सिम्स सुपर स्पेसलिटी का नोडल अधिकारी बनाने की घोषणा की थी, वही शुक्रवार को डा़ बीपी सिंह के लिए भी शासन स्तर पर लिखित आदेश मिल गया है, वे अब सिम्स सुपर स्पेसलिटी के नोडल अधिकारी के रूप में सिम्स सुपर स्पेसलिटी का काम पूरा करवाते हुए अस्पताल क्षेत्रवासियों के लिए तय समय सीमा पर शुरू करवाएंगे।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles