महिला टी20 वर्ल्ड कप: कब और कितने बजे होंगे मुकाबले, कैसे देखें Stay Streaming, भारत का पहला मैच कब

Cricketमहिला टी20 वर्ल्ड कप: कब और कितने बजे होंगे मुकाबले, कैसे देखें Stay Streaming, भारत का पहला मैच कब

नई दिल्ली. आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का इंतजार खत्म हुआ. आज 3 अक्टूबर से यूएई में इस टी20 टूर्नामेंट के मुकाबले शुरू हो रहे हैं. 18 दिन चलने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप में 10 टीमों के बीच 23 मैच होंगे. 20 अक्टूबर को दुनिया को महिला टी20 वर्ल्ड कप का नया चैंपियन मिलेगा. आइए जानते हैं कि इन मुकाबलों को भारत में लाइव कब और कहां देखा जा सकता है.

महिला टी20 वर्ल्ड कप भले ही संयुक्त अरब अमीरात में खेला जा रहा है, लेकिन पहले इसकी मेजबानी बांग्लादेश को करनी थी. पिछले महीनों में बांग्लादेश में छात्र आंदोलन हुए. इसके चलते सत्ता परिवर्तन भी हुआ लेकिन राजनीतिक अस्थिरता बनी रही. अराजकता का माहौल भी खत्म नहीं हुआ. इसके चलते आईसीसी ने महिला टी20 वर्ल्ड कप यूएई में कराने का निर्णय लिया.

  • आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का पहला मैच कब और किसके बीच होगा?

    आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का पहला मैच 3 अक्टूबर को 3.30 बजे (भारतीय समय) खेला जाएगा. यह मुकाबला बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के बीच होगा.

  • महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत का पहला मैच कब होना है?

  • महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत का पहला मैच 4 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से होगा. यह मैच भारतीय समय के मुताबिक शाम 7.30 बजे शुरू होगा.

  • महिला टी20 वर्ल्ड कप के मैचों का टीवी पर लाइव प्रसारण कहां देखा जा सकता है?

  • महिला टी20 वर्ल्ड कप भारत में टीवी पर लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports activities Community) के चैनल्स पर देखा जा सकता है.

  • महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?

  • महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) पर देख सकते हैं.

    महिला टी20 वर्ल्ड कप में 10 टीमों को ए और बी ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और श्रीलंका को रखा गया है. ग्रुप बी में इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और स्कॉटलैंड की टीमें हैं.

    FIRST PUBLISHED : October 3, 2024, 06:01 IST

    Check out our other content

    Check out other tags:

    Most Popular Articles