बाबर आजम के इस्तीफे के बाद इस खिलाड़ी को मिल सकती है पाकिस्तान टीम की कमान, जड़ चुका है 7 शतक

Cricketबाबर आजम के इस्तीफे के बाद इस खिलाड़ी को मिल सकती है पाकिस्तान टीम की कमान, जड़ चुका है 7 शतक

नई दिल्ली. बाबर आजम ने हाल में पाकिस्तान की वाइट बॉल क्रिकेट से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसका ऐलान किया है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम को आने वाले समय में कई टी20 और वनडे मुकाबले खेलने हैं. ऐसे में उन्हें एक बेहतर कप्तान की तलाश है. एक रिपोर्ट के अनुसार मोहम्मद रिजवान टीम की कमान संभाल सकते हैं.

जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड मोहम्मद रिजवान को कप्तानी सौंप सकती है. रिजवान टीम के लिए लंबे समय से खेल रहे हैं और हर खिलाड़ी को पर्सनली जानते हैं. ऐसे में उनके पास यह बेहतर विकल्प है. पिछली बार शाहीन अफरीदी को पाकिस्तान टीम की कमान दी गई थी. लेकिन वह असफल रहे थे.

एक ऐसा क्रिकेटर, जिसके हाथों की 2 उंगलियां थी गायब, बना विश्व का स्टार बॉलर, कपिल देव भी नहीं टिके सामने

मोहम्मद रिजवान के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने अपने करियर में अब तक 74 मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 40 की औसत से 2,088 रन बनाए हैं. रिजवान ने अपने वनडे करियर में 180 चौके और 21 छक्के जड़े हैं. वहीं, उन्होंने टी20 करियर में अब तक 102 मैच खेले हैं और 49 की औसत से 3,313 रन बनाए हैं. वनडे में 3, टी20 में 1 और टेस्ट में उन्होंने 3 शतक लगाए हैं.

हालांकि, अभी तक बोर्ड ने इसकी कोई पुष्टि नहीं की है, ऑफिशियल जानकारी के अनुसार ही यह क्लियर हो पाएगा कि पाकिस्तान की कमान किसके पास होगी. बता दें कि टेस्ट कप्तान शान मसूद को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से हारने के बाद वह लगातार ट्रोल हो रहे हैं.

Tags: Babar Azam, Mohammad Rizwan, Pakistan cricket crew

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles