बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले भारतीय खेमे से आई बुरी खबर, विश्व विजेता ऑलराउंडर टी20 सीरीज से बाहर

Cricketबांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले भारतीय खेमे से आई बुरी खबर, विश्व विजेता ऑलराउंडर टी20 सीरीज से बाहर

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम को बांग्लादेश के खिलाफ आगामी 3 मैचों की टी20 सीरीज से ऐन वक्त पहले तगड़ा झटका लगा है. विश्व विजेता ऑलराउंडर शिवम दुबे टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. बैक इंजरी के चलते शिवम को बांग्लादेश के खिलाफ रविवार से शुरू होने वाली टी20 सीरीज से बाहर होना पड़ा है. शिवम दुबे के टी20 सीरीज से बाहर होने की जानकारी बीसीसीआई ने शनिवार को दी. भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टी20 मैच ग्वालियर में शाम 7 बजे से खेला जाएगा. टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में है.

बीसीसीआई के मुताबिक बैक इंजरी की वजह से शिवम दुबे (Shivam Dube) बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. दुबे ईरानी कप में भी मुंबई की ओर से रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ मैच नहीं खेल सके थे. रिपोर्ट के मुताबिक शिवम दुबे की इंजरी की समस्या बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए तैयारियों के दौरान उभरकर सामने आई है. शिवम दुबे दर्द के साथ ग्वालियर पहुंचे थे जहां पहला टी20 मैच खेला जाना है. वह ग्वालियर में भी ट्रेनिंग के दौरान सहज नहीं दिखाई दिए.

हार्दिक पंड्या से तलाक के 2 महीने बाद हैंड्सम हंक के साथ पूल में एन्जॉय करती दिखीं नताशा, वीडियो वायरल

शिवम दुबे ने 33 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं
भारतीय टीम पहला टी20 मैच 6 अक्टूबर को ग्वालियर के न्यू माधव राव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी. दूसरा टी20 मैच 9 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा जबकि तीसरा और आखिरी टी20 मैच 12 अक्टूबर को हैदराबाद में होगा. शिवम दुबे ने भारत की ओर से अभी तक 33 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उन्होंने इस दौरान 448 रन बनाए हैं जबकि अपनी मीडियम पेस गेंदबाजीसे 11 विकेट चटकाए हैं.

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की अपडेटेड टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा ( विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव, तिलक वर्मा.

Tags: India vs Bangladesh, Shivam Dube, Tilak Varma

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles