MP Information: मध्य प्रदेश के 77 जलाशयों की होगी जियो टैगिंग, मॉनिटरिंग भी ऑनलाइन

Latest NewsMP Information: मध्य प्रदेश के 77 जलाशयों की होगी जियो टैगिंग, मॉनिटरिंग भी ऑनलाइन

जल संसाधन विभाग के तहत प्रदेश के 52 जिलों में कुल 240 जलाशय हैं, जिनमें से 163 की ऑनलाइन जियो टैगिंग हो गई है और 77 की होनी है। सितंबर, 2024 तक यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Sat, 06 Jul 2024 05:59:36 PM (IST)

Up to date Date: Sat, 06 Jul 2024 08:01:10 PM (IST)

जलाशयों की जियो टैगिंग, ऑनलाइन निगरानी।

HighLights

  1. सितंबर, 2024 तक जलाशयों की जियो टैगिंग हो जाएगी पूरी
  2. 52 जिलों में 240 जलाशयों में से 163 की जियो टैगिंग पूरी
  3. जलाशयों पर लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे, होगी ऑनलाइन मॉनीटरिंग

राज्य ब्यूरो, नईदुनिया, भोपाल : प्रदेश के जलाशयों की जियो टैगिंग की जाएगी। इस कार्य को सितंबर, 2024 तक पूरा करना होगा। जल संसाधन विभाग के अंतर्गत 52 जिलों में कुल 240 जलाशय हैं जिनमें से 163 की ऑनलाइन जियो टैगिंग हो गई है और 77 की होनी है। इस कार्य को पूरा करने के लिए राज्य सरकार ने सभी मैदानी कार्यपालन यंत्रियों को निर्देश जारी किए हैं।

लगेंगे सीसीटीवी कैमरे, ऑनलाइन मानिटरिंग

जियो टैगिंग के बाद जलाशयों को मंत्रालय में बने सिचुएशन सेंटर से जोड़ा जाएगा और इनकी ऑनलाइन मानिटरिंग भी की जा सकेगी। इसके लिए जलाशयों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। इसमें बांधों में किसी दरार या फिर जलस्तर का पता लगाने का काम आनलाइन किया जा सकेगा।

इधर, नगरीय विकास एवं आवास विभाग भी शहर के जल संरचनाओं की मोबाइल एप से जियो टैगिंग करवा रहा है। जल संरचनाओं के किनारों को अतिक्रमण से बचाने और नदी-तालाबों के कटाव को रोकने के लिए हरित क्षेत्र पार्क का विकास जैसे कार्य किए जाएंगे।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles