IND vs ZIM 1st T20I Highlights: वर्ल्ड चैंपियन भारत की जिम्बाब्वे के खिलाफ हार, 116 रन टारगेट में घुटने टेके, 13 रन से मिली मात

SportsIND vs ZIM 1st T20I Highlights: वर्ल्ड चैंपियन भारत की जिम्बाब्वे के खिलाफ हार, 116 रन टारगेट में घुटने टेके, 13 रन से मिली मात

शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टी20 मैच में 13 रन से हार का स्वाद चखा। डेब्यू करने वाले IPL स्टार फ्लॉप रहे। अभिषेक शर्मा 0, रियान पराग 2 और ध्रुव जुरेल ने निराश किया।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Sat, 06 Jul 2024 09:23:12 PM (IST)

Up to date Date: Sat, 06 Jul 2024 09:23:12 PM (IST)

जिम्बाब्वे ने 13 रन से जीता पहला टी20 मैच। (फोटो-ICC एक्स हैंडल)

खेल डेस्क, नई दिल्ली। IND vs ZIM 1st T20I Highlights: भारत और जिम्बाब्वे के पीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहा मैच शनिवार को हरारे में खेला गया। इस मुकाबले में जिम्बाब्वे ने 13 रनों से जीत दर्ज की। भारत को जीत के लिए 116 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम इस टारगेट को हासिल नहीं कर पाई। 19.5 ओवर में 102 रनों पर ऑलआउट हो गई।

टी20 इंटरनेशनल में इस साल की पहली हार

जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 में टीम इंडिया की तीसरी हार है। साथ ही इस टीम के खिलाफ उसका सबसे कम स्कोर रहा। ये इस साल भारत की टी20 इंटरनेशनल में पहली हार है। मुकाबले की बात करें तो आखिरी ओवर में मैन इन ब्लू को जीत के लिए 16 रन चाहिए थे। ओवर करने टेंडाई चतारा आए। वाशिंगटन सुंदर पर जीत दिलाने की जिम्मेदारी थी, लेकिन वो सिर्फ 2 रन बना सके और 5वीं गेंद पर आउट हो गए।

भारत के बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन

भारत के लिए सर्वाधिक 31 रन शुभमन गिल ने बनाए। वाशिंगटन ने 27 और आवेश खान ने 16 रन की पारी खेली। इनके अलावा कोई बल्लेबाज नहीं चला। डेब्यूटेंट खिलाड़ियों रियान पराग, अभिषेक शर्मा और ध्रुव जुरेल ने निराश किया।

जिम्बाब्वे के लिए सिकंदर रजा और टेंडाई चतारा को तीन-तीन सफलता मिली। वहीं, ब्लेसिंग मुजारबानी, ब्रायन बेनेट, ल्यूक जोंगवे और वेलिंगटन मसाकाद्जा ने एक-एक विकेट लिए।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles