Bhopal Information: आटो रिक्शा से शराब तस्करी कर रहे पिता-पुत्र को पुलिस ने दबोचा

Latest NewsBhopal Information: आटो रिक्शा से शराब तस्करी कर रहे पिता-पुत्र को पुलिस ने दबोचा

गांधी नगर क्षेत्र के रहने वाले हैं आरोपित पिता-पुत्र। सवारी आटो चलाने की आड़ में कर रहे थे शराब तस्करी। किराये पर लेते थे सवारी आटो। पुलिस टीम ने ईदगाह हिल्स स्थित पुलिस चौकी के पास चेकिंग के दौरान दोनों को पकड़ा। पुलिस ने आरोपित पिता को दो दिन की रिमांड पर लिया। शराब तस्करी में इस्तेमाल सवारी आटो को भी जब्त किया।

By Anand dubey

Publish Date: Sat, 06 Jul 2024 03:38:30 PM (IST)

Up to date Date: Sat, 06 Jul 2024 03:38:30 PM (IST)

HighLights

  1. मुखबिर की सूचना पर शाहजहांनाबाद पुलिस ने की कार्रवाई।
  2. सवारी आटो से अवैध शराब के 350 क्वाटर बरामद किए गए।
  3. आरोपितों ने पीछे की सीट के नीचे छुपा रखी थी अवैध शराब।

नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। शाहजहांनाबाद थाना पुलिस ने शराब तस्करी करने के मामले में पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है। दोनों आटो रिक्शा से अवैध रूप से शराब लेकर जा रहे थे। शराब की आपूर्ति के बारे में पूछताछ करने के लिए पुलिस ने आरोपित पिता को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भी लिया है। सवारी आटो को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।

शाहजहांनाबाद थाने के एसआइ पवन सेन ने बताया कि लंबे समय से सूचना मिली रही थी कि गांधी नगर क्षेत्र में रहने वाले दो लोग सवारी आटो चलाने की आड़ में बैरागढ़ क्षेत्र में शराब ले जाते हैं। इस दौरान वे शाहजहांनाबाद क्षेत्र से होकर गुजरते हैं। इस आधार पर संदिग्ध आटो रिक्शा की निगरानी की जा रही थी।

शुक्रवार को मुखबिर से पता चला कि हरे-पीले रंग वाले आटो रिक्शा से वीआइपी गेस्ट हाउस से ईदगाह हिल्स वाले रास्ते पर अवैध शराब लाई जा रही है। पुलिस टीम ने ईदगाह हिल्स स्थित पुलिस चौकी के पास चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान संदेह के आधार पर हरे-पीले रंग वाले आटो को रोका गया।

तलाशी के दौरान आटो में पीछे की सीट के सामने रखी बोरियों से अवैध शराब के 350 क्वाटर बरामद किए गए। आरोपितों की पहचान अब्बास नगर निवासी 34 वर्षीय विलियम एलवर्ट और 18 वर्षीय अंकुश पुत्र विलियम एलवर्ट के रूप में हुई।

पूछताछ में पता चला कि दोनों किराए पर चलाने के लिए आटो लेते हैं। उसके बाद सवारी ढोने के बजाए आटो रिक्शा से बैरागढ़ क्षेत्र में अवैध रूप से शराब की आपूर्ति करते हैं। दोनों के आराधिक रिकार्ड की जानकारी भी जुटाई जा रही है। साथ ही आटो मालिक के बारे में भी पता लगाया जा रहा है। विलियम एलवर्ट को पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles