बीएसएफ की टेकनपुर छावनी से गायब हुईं थी दो महिला कांस्टेबल, पश्चिम बंगाल-बांग्लादेश बार्डर पर हो रही इनकी तलाश

Latest Newsबीएसएफ की टेकनपुर छावनी से गायब हुईं थी दो महिला कांस्टेबल, पश्चिम बंगाल-बांग्लादेश बार्डर पर हो रही इनकी तलाश

मध्य प्रदेश में बीएसएफ अकादमी टेकनपुर में पदस्थ दो लेडी आरक्षकों की तलाश पश्चिम बंगाल-बांग्लादेश बार्डर पर हो रही है। इसके लिए अलर्ट भी जारी किया गया है। दोनों की तलाश एसआईटी और इंटेलीजेंस कर रही है। यहां बता दें कि ग्वालियर के टेकनपुर स्थित बीएसएफ अकादमी से दो महिला आरक्षकों के लापता होने का मामला सामने आया था।

By amit mishra

Publish Date: Sat, 06 Jul 2024 01:52:27 PM (IST)

Up to date Date: Sat, 06 Jul 2024 03:25:48 PM (IST)

दोनों आरक्षकों की फाइल फोटो।

HighLights

  1. ग्वालियर के टेकनपुर स्थित बीएसएफ अकादमी से 27 मई लापता है दोनों आरक्षक।
  2. आरक्षक आकांक्षा जबलपुर और शहाना पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद की रहने वाली।
  3. हॉस्टल में ही छोड़ गईं मोबाइल, रेलवे स्टेशन पर साथ ट्रेन में बैठते CCTV में दिखी।

नईदुनिया प्रतिनिधि,ग्वालियर। बीएसएफ अकादमी टेकनपुर में पदस्थ दो लेडी आरक्षकों की तलाश पश्चिम बंगाल-बांग्लादेश बार्डर पर हो रही है। इसके लिए अलर्ट भी जारी किया गया है। दोनों की तलाश एसआईटी और इंटेलीजेंस कर रही है।

यहां बता दें कि ग्वालियर के टेकनपुर स्थित बीएसएफ अकादमी से दो महिला आरक्षकों के लापता होने का मामला सामने आया था। दोनों दोस्त हैं, जो कि 27 मई से अकादमी के हास्टल से गायब हैं। लापता आरक्षक आकांक्षा निखार जबलपुर की रहने वाली है, तो दूसरी शहाना खातून पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद की निवासी है। ग्वालियर के बिलौआ थाना पुलिस को बीएसएफ की ओर से सूचना मिलने के बाद जब पड़ताल की गई तो दोनों ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर साथ साथ ट्रेन में बैठतीं दिखीं।

पहले यह दिल्ली पहुंची वहां एटीएम से पैसे निकाले और फिर मुर्शिदाबाद के लिए रवाना हुईं। वहां से कोलकाता जाकर फिर मुर्शिदाबाद पहुंची। यह दोनों अकादमी में सहायक प्रशिक्षण केंद्र में 2021 से प्रशिक्षक के पद पर हैं। आकांक्षा की मां मंगलवार को पुलिस जनसुनवाई में पहुंची और बेटी के अपहरण का आरोप शहाना पर लगाकर बेटी की जान को खतरा भी बताया। वहीं पुलिस के अनुसार दोनों साथ ही मर्जी से गई हैं।

फुटेज के आधार पर अलग-अलग जगह मिली थी लोकेशन

शिकायत दर्ज होने के बाद जब पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी तो सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी खंगाले गए । जिसमें दोनों महिला आरक्षक साथ में रेलवे स्टेशन पर देखी गई है। जिसके बाद ट्रेन में बैठकर दिल्ली पहुंची और वहां पहुंचकर एटीएम से पैसे निकालते हुए भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हैं। 6 जून को दोनों की आखिरी लोकेशन दिल्ली में मिली वहीं 7 जून को पश्चिम बंगाल के हावड़ा में देखी गई हैं। 7 जून को ही रात में मुर्शिदाबाद के बहरामपुर में उन्हें आखिरी बार साथ देखा गया है।

बीएसएफ की दो प्रशिक्षक की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज है। उनकी जांच की जा रही है। 27 मई को बीएसएफ अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी थी । रेलवे स्टेशन की सीसीटीवी फुटेज से पता चलता है कि दोनों साथ में ही गई हैं।

-अभय प्रताप सिंह, निरीक्षक, थाना बिलौआ,ग्वालियर

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles