Allegations of discrimination on Bigg Boss OTT-3, ranvir shorey smoke overtly in front room, polomi evicted | बिग बॉस ओटीटी-3 पर भेदभाव के आरोप: शो में खुलेआम स्मोकिंग करने पर रणवीर शौरी के खिलाफ कोई एक्शन नहीं, मिड वीक एविक्शन में बाहर हुईं पौलोमी

12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी का तीसरा सीजन शुरू हो चुका है। इस सीजन में सीनियर एक्टर रणवीर शौरी भी बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुए हैं। झगड़ों के चलते रणवीर शौरी सुर्खियों में हैं, हालांकि नए एपिसोड के स्ट्रीम होते ही अब रणवीर विवादों से घिरते नजर आ रहे हैं।

हाल ही में स्ट्रीम हुए एक एपिसोड में रणवीर शौरी खुलेआम लिविंग रूम में स्मोकिंग करते दिखे हैं, जबकि शो में सिर्फ स्मोकिंग रूम में ही स्मोक करने की इजाजत है। इसके लिए शो में सख्त नियम भी बनाए गए हैं, हालांकि रणवीर के खुलेआम स्मोक करने पर कोई स्ट्रिक्ट एक्शन नहीं लिया गया है।

2 जुलाई को स्ट्रीम हुए बिग बॉस ओटीटी के एपिसोड में रणवीर शौरी को टास्क के बाद स्मोकिंग करते देखा गया है। हाल ही में शो में राशन टास्क हुआ था, जिसमें रणवीर शौरी, शिवानी और विशाल को कठपुतली शो करना था। टास्क के बाद रणवीर शौरी को-कंटेस्टेंट साई केतन से लिविंग रूम में बात करते दिखे हैं। साई से बात करते हुए ही रणवीर शौरी सिगरेट पीते दिखे हैं। पूरी बातचीत के दौरान वो सिगरेट पीते रहे।

इससे पहले भी रणवीर को कमरों में सिगरेट पीते देखा जा चुका है, जबकि इस सीजन से पहले तक खुलेआम सिरगेट पीने पर पाबंदी थी। पूरे एपिसोड में न ही बिग बॉस ने उन्हें टोका न ही उनके खिलाफ कोई एक्शन लिया गया। इस बात से कई फैन भड़के हुए हैं।

बिग बॉस 16 में साजिद खान को मिली थीं वॉर्निंग

बिग बॉस 16 में साजिद खान को स्मोकिंग रूम से बाहर स्मोक करने पर सजा दी गई थी। घर में उस समय दो स्मोकिंग रूम थे, लेकिन जब कई वॉर्निंग के बाद भी उन्होंने नियम तोड़े तो बिग बॉस ने एक्शन लेते हुए घर का स्मोकिंग रूम बंद कर दिया था। सोशल मीडिया पर शो के फैंस बिग बॉस को रणवीर की तरफ सख्ती न बरतने पर क्रिटिसाइज कर रहे हैं।

पायल मलिक के बाद पौलोमी दास हुईं एविक्ट

शो के पहले वीकेंड का वार में पायल मलिक वोटों की कमी के चलते एविक्ट हुई थीं। अब जल्द ही घर में मिड वीक एविक्शन होने वाला है। इस हफ्ते मुनिशा, विशाल, पौलोमी, नैजी, चंद्रिका, लव और शिवानी नॉमिनेटेड थीं। इस साल शो में मौजूदा कंटेस्टेंट्स में से किसी एक को बाहरवाला बनाया गया है, जिसे समय-समय पर कुछ विशेषाधिकार मिल रहे हैं। इस हफ्ते के शॉकिंग मिड वीक एविक्शन की जिम्मेदारी बाहरवाले कंटेस्टेंट की होगी। फिलहाल लव बाहरवाले हैं। रिपोर्ट्स हैं कि उन्होंने मुनिशा को बचाते हुए पौलोमी को एविक्ट कर दिया है।

पौलोमी दास के एविक्शन की खबरों के बाद से ही सोशल मीडिया पर शो के फैंस नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। एविक्शन को अनफेयर बता रहे फैंस का मानना है कि पौलोमी एक स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट थीं और उन्हें शो में लंबी पारी खेलनी चाहिए थे।