कभी खत्म हो गई थी खेलने की उम्मीद, आज भीम की गदा की तरह ट्रॉफी लेकर आया यह चैंपियन, देखें वह खास पल

कभी खत्म हो गई थी खेलने की उम्मीद, आज भीम की गदा की तरह ट्रॉफी लेकर आया यह चैंपियन, देखें वह खास पल

नई दिल्ली: टीम इंडिया के एक चैंपियन खिलाड़ी की जिंदगी में दो साल पहले भूचाल आया था. अचानक जिंदगी नाजुक मोड़ पर खड़ी हो गई. किस्मत ने बड़ा जख्म दिया था. लगा जैसे सब खत्म हो गया. अब कभी क्रिकेट के मैदान पर वापस नहीं आ पाएगा. मगर उस खिलाड़ी ने अपनी मेहनत और जज्बे से किस्मत की बाजी पलट दी. यह खिलाड़ी डॉक्टर की उम्मीदों से भी आगे निकल गया. भयंकर एक्सीडेंट के डेढ़ साल बाद ही टीम इंडिया में वापस आ गया. और वापस ऐसा आया कि सीधे चैंपियन ही बन गया. जी हां, हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत की. ऋषभ पंत जब आज वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ देश लौटे तो सहसा महाभारत के भीम की याद आ गई. भीम जैसे अपने कंधे पर गदा लेकर चलते थे, पंत भी ट्रॉफी को गदा की तरह लिए नजर आए.

दरअसल, टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद स्वदेश आ गई है. आज मुंबई में जश्न होगा. इससे पहले दिल्ली में पीएम मोदी संग मुलाकात होगी. रोहित शर्मा की टीम आज यानी गुरुवार सुबह नई दिल्ली पहुंची. टीम इंडिया का स्वागत ठीक वैसे ही हुआ, जैसा चैंपियन का होना चाहिए था. सुबह से ही फैन्स राह ताक रहे थे. दिल्ली पहुंचते ही एयरपोर्ट के बाहर इंडिया-इंडिया की गूंज सुनाई दी. रोहित शर्मा, विराट कोहली और ऋषभ पंत समेत सभी स्टार खिलाड़ी ट्रॉफी के साथ नजर आए. इसके बाद सभी होटल आईटीसी मॉर्या के लिए रवाना हो गए.

भीम की अवतार में दिखे पंत
होटल आईटीसी मौर्या में ऋषभ पंत की एंट्री देखने लायक थी. उनकी एंट्री ने महाभारत के भीम की याद दिला दी. भीम की गदा की तरह ऋषभ पंद भी वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाए नजर आए. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे ऋषभ पंत होटल में दाखिल होते हैं और अपने कंधे पर ट्रॉफी लिए हुए हैं. उनके साथ अन्य खिलाड़ी भी नजर आ रहे हैं. ऋषभ पंत की आखों में चमक और चेहरे की मुस्कान बता रही है कि यह पल उनकी जिंदकी के लिए कितना मायने रखता है. इस दौरान होटल में भी इंडिया-इंडिया की गूंज सुनाई दी.

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन