Uttarakhand Crime Information: टीचर ने नाबालिग छात्रा से किया रेप, मां-बाप से 15 लाख में किया समझौता, केस दर्ज

Uttarakhand Crime Information: टीचर ने नाबालिग छात्रा से किया रेप, मां-बाप से 15 लाख में किया समझौता, केस दर्ज

Uttarakhand Crime Information: पाटन नगरपालिका क्षेत्र में एक टीचर ने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। बताया गया कि शिक्षक लक्ष्मीकांत पनेरू (28) ने अपने स्कूल की 13 वर्षीय छात्रा को अपने घर में बुलाकर रेप किया।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Wed, 03 Jul 2024 03:41:15 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 03 Jul 2024 03:41:15 PM (IST)

आरोपी शिक्षक की तलाक जारी है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

HighLights

  1. शिक्षक ने रिपोर्ट दर्ज नहीं कराने के लिए सौदा कर लिया।
  2. 15 लाख और शादी का वादा कर आरोपी शिक्षक फरार।
  3. 13 वर्षीय छात्रा को घर पर बुलाकर किया घिनौना काम।

डिजिटल डेस्क, झूलाघाट। Uttarakhand Crime Information: उत्तराखंड के पिथौरगाढ़ जिले से लगे नेपाल के बैतड़ी जिले से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां एक टीचर ने 13 साल की नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। मामला यहीं खत्म नहीं हुआ, लालची परिजनों ने परिजनों ने शिक्षक से रिपोर्ट दर्ज नहीं कराने के लिए 15 लाख में सौदा कर लिया।

पुलिस तक पहुंच गया मामला

पीड़िता के घरवालों के साथ सौदे के बाद टीचर फरार हो गया। अब केस पुलिस तक पहुंच गया।

घर में बुलाकर किया दुष्कर्म

दरअसल, बैतड़ी जिले के पाटन नगरपालिके के एक स्कूल शिक्षक लक्ष्मीकांत पनेरू (28) ने इस घिनौनी घटना को अंजाम दिया। उसने 13 वर्षीय छात्रा को अपने घर में बुलाकर हवस का शिकार बना लिया।

घरवालों ने कर लिया सौदा

नाबालिग ने घटना की जानकारी अपने अभिभावकों को दी। परिजनों ने मामले को दबाने के लिए टीचर से 15 लाख रुपये देने, पीड़िता के 20 साल की होने पर शादी करने और तब तक उसके भरण पोषण का खर्च उठाने की डील कर ली।

शिक्षक पैसे दिए बिना फरार

जिला प्रहरी कार्यालय के प्रवक्ता उपनिरीक्षक दीपक गिरी ने कहा कि समझौते के कुछ दिनों बाद टीचर 15 लाख रुपये दिए बिना भाग गया। इस पर परिजनों ने आरोपी के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। आरोपी शिक्षक फरार है। उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन