नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को हराकर दूसरी बार टी20 विश्व कप ट्रॉफी अपने नाम कर ली. भारत की ओर से रखे गए 177 रन के जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 8 विकेट पर 169 रन बनाकर 7 रन से मुकाबला हार गई.
,
भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच अभी तक 26 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. टीम इंडिया ने इनमें से 14 मैच अपने नाम किए हैं. वहीं साउथ अफ्रीका ने 11 मैच जीते हैं. एक मैच बेनतीजा रहा है. टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में दोनों टीमें 6 मैचों में भिड़ी हैं जहां भारत को 4 में जीत मिली है वहीं साउथ अफ्रीका के नाम 2 जीत है. बारबाडोस में शनिवार को 46 प्रतिशत बारिश के चांस हैं. आसमान में बादल छाए रहेंगे वहीं दिन का तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मैच के बीच में बारिश खलल डाल सकती है.
,
Newest climate forecast from Kensington Oval proper now! pic.twitter.com/U4L9QDpRo5
— Vimal कुमार (@Vimalwa) June 29, 2024
,