Heavy Rain Alert: एमपी, यूपी, बिहार, राजस्थान, दिल्ली, गुजरात समेत 15 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, पढ़िए सम्पूर्ण वेदर रिपोर्ट

NationalHeavy Rain Alert: एमपी, यूपी, बिहार, राजस्थान, दिल्ली, गुजरात समेत 15 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, पढ़िए सम्पूर्ण वेदर रिपोर्ट

देश के बड़े हिस्से में मानसून की बारिश जारी है। राजस्थान के अधिकतर जिलों में रविवार को मध्यम से तेज वर्षा हुई। इसी तरह, गुजरात के कई इलाकों में भी भारी बारिश हुई। अहमदाबाद और सूरत सहित कुछ शहरों में जलभराव के कारण सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।

By Arvind Dubey

Publish Date: Mon, 01 Jul 2024 07:37:39 AM (IST)

Up to date Date: Mon, 01 Jul 2024 07:37:39 AM (IST)

Climate Information: मध्य प्रदेश में मौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी जारी की है। (सांकेतिक तस्वीर)

HighLights

  1. रविवार को अधिकांश राज्यों में जारी रही बारिश
  2. बुधवार तक के लिए IMD ने जारी किया अलर्ट
  3. तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने की भी आशंका

एजेंसी, नई दिल्ली (climate Alert)। मानसून ने देश के अधिकांश हिस्से को कवर कर लिया है। इसके साथ ही भारी बारिश, जलभराव, नदियों में बाढ़, जनजीवन प्रभावित जैसी खबरें भी आना शुरू हो गई हैं।

ताजा खबर यह है कि मौसम विभाग (IMD) ने देश के 15 राज्यों में आने वाले दिनों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। ये राज्य हैं – पंजाब, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, दक्षिण गुजरात, दक्षिण तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, दक्षिण कर्नाटक, उत्तर तमिलनाडु, बंगाल, सिक्किम, असम और मेघालय।

Madhya Pradesh: अगले 48 घंटों में भारी बारिश का अलर्ट

धीरे-धीरे ही सही, लेकिन दक्षिण-पश्चिम मानसून पूरे मध्य प्रदेश पर छा गया है। पिछले दिनों से छिटपुट बारिश हो रही है। भोपाल से मध्य प्रदेश मौसम विभाग ने बताया कि जबलपुर, टीकमगढ़, सागर, खजुराहो, राजगढ़ में अगले 48 घंटों में भारी बारिश की आशंका है।

वहीं, मंदसौर, खंडवा, हरदा, रीवा, मुरैना, रतलाम, उज्जैन, सतना, नरसिंहपुर, मंडला, अनूपपुर, उमरिया, देवास, इंदौर, नर्मदापुरम, बैतूल में भी तेज बारिश का अनुमान व्यक्त किया है। (पूरी वेदर रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

naidunia_image

Delhi: बुधवार तक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

राजधानी दिल्ली में भारी बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग ने यहां बुधवार तक के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। दिल्ली में रविवार को भी आंशिक बादल छाए रहे। हालांकि, बारिश नहीं होने के कारण उमस ने बेहाल कर दिया।

Uttar Pradesh: कई जिलों में झमाझम

उत्तर प्रदेश में कई जिलों में झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है। गोरखपुर-देवरिया और संतकबीरनगर में आसमानी बिजली गिरने से 5 की मौत हो गई, जबकि 22 झुलस गए।

आने वाले दिनों में उत्तर भारत में बारिश बढ़ने की उम्मीद है। पूर्वी यूपी में मानसून ज्यादा आगे बढ़ चुका है और अगले 2-3 दिनों में पश्चिमी यूपी और हरियाणा भी कवर हो जाएगा। – सोमा सेन, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की वैज्ञानिक

Bihar: अगले दो दिन बारिश के आसार

मानसून के सक्रिय होने के कारण बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश जारी है। अगले दो दिनों तक वर्षा के आसार है। बक्सर में वज्रपात की चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गई।

उत्तराखंड: भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट

उत्तराखंड के अधिकतर जिलों में रविवार को मौसम साफ रहा। नैनीताल और ऊधम सिंह नगर के कुछ क्षेत्रों में बारिश जरूर हुई। सोमवार को देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत और ऊधम सिह नगर में भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

इसी तरह, हिमाचल प्रदेश के तीन जिलों बिलासपुर, सोलन और सिरमौर में आंधी चलने, बिजली गिरने व भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles