‘इमसें तो वो अव्वल है…’ सूर्यकुमार यादव के करिश्माई कैच से फिल्डिंग कोच हुए गदगद, इनाम भी दिया
साउथ अफ्रीका की टीम जीत की दहलीज पर आकर चूक गई.अफ्रीका को एक वक्त पर 24 गेंदों पर 26 रन की दरकार थी.सूर्या-हार्दिक-बुमराह ने भारत की जीत अंतिम ओवरों में पक्की की.
नई दिल्ली. सूर्यकुमार यादव आखिरी ओवर में डेविड मिलकर का बाउंड्री लाइन पर हवाई कैप पकड़कर रातों-रात पूरे देश के हीरो बन गए हैं. हार्दिक पंड्या के ओवर में यही कैच सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ. भारत के फिल्डिंग कोच टी दिलीप ने कहा कि सूर्यकुमार यादव ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 विश्व कप फाइनल में मैच का रूख बदलने वाला कैच लपकने के दौरान जागरूकता दिखाते हुए सही फैसला किया. मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में जय शाह की मौजूदगी में टी दिलीप ने ‘फिल्डर ऑफ द मैच’ का मेडल भी सूर्यकुमार यादव को पहनाया.
अंतिम ओवर में दक्षिण अफ्रीका को 16 रन की दरकार थी और खतरनाक डेविड मिलर ने हार्दिक पंड्या की फुल टॉस पर वाइड शॉट लगाया लेकिन सूर्यकुमार ने बाउंड्री के करीब गेंद को पकड़ा, और बाउंड्री रस्सी के बाहर जाते हुए इसे छोड़ दिया और फिर वापस आकर शानदार कैच लपक लिया. दिलीप ने कैच के बारे में बात करते हुए ‘पीटीआई वीडियो’ से कहा, ‘‘जब ऐसा होता है तो उस समय फैसला और जागरूकता बहुत महत्वपूर्ण होती है. यह जानने का आत्मविश्वास होना कि वह गेंद फेंककर वापस आकर कैच लपक सकता है, यह उस समय लिया जाने वाला फैसला है, जिसमें वह अव्वल रहा.’’
What A Catch By Suryakumar Yadav
Sport altering catch ❤️
Congratulations India #INDvSA #T20WorldCup pic.twitter.com/2GGj4tgj7N— Elvish Military (Fan Account) (@elvisharmy) June 29, 2024

