घटना की सूचना मिलने पर विवेक और उसके नाबालिग छोटे भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
By Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Solar, 31 Mar 2024 07:28 AM (IST)
Up to date Date: Solar, 31 Mar 2024 07:28 AM (IST)
HighLights
- देवीजी चौकी क्षेत्र में रहने वाली एक 14 साल की मासूम के साथ सामूहिक दुष्कर्म
- पड़ोस के रहने वाले दो युवकों ने बलात्कार की घटना को अंजाम दिया
- मासूम अपनी बुआ के यहां बचपन से रह रही थी।
नईदुनिया न्यूज, मैहर। मैहर में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। देवीजी चौकी क्षेत्र में रहने वाली एक 14 साल की मासूम के साथ पड़ोस के रहने वाले दो युवकों ने बलात्कार की घटना को अंजाम दिया ।
थाना प्रभारी अनिमेष द्विवेदी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मासूम अपनी बुआ के यहां बचपन से रह रही थी। यहीं पड़ोस में रहने वाले दो सगे भाइयों ने उसे बहलाफुसलाकर अपनी हवस का शिकार बनाया।
घटना की सूचना मिलने पर विवेक और उसके नाबालिग छोटे भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक मासूम अपने घर मे थी । इस दौरान आरोपी युवकों ने घर मे घुस कर उसे अपनी हैवानियत का शिकार बनाया।
घटना के बाद पीड़िता ने अपने परिजनों को आपबीती बताई। जिसके बाद परिजन थाना कोतवाली पहुंचे। मामले में पाॅस्को एक्ट सहित कई अन्य धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर जांच की जा रही है। मेडिकल के बाद आरोपितों को न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा। आरोपितों के खिलाफ धारा 376,376 डीए, 450,506,34 आईपीसी 5/6 पाॅस्को एक्ट अपराध क्रमांक 290/2024 के तहत मामला दर्ज किया गया है।