Morena Information: शराब पीकर भिड़े, एसपी से फोन पर अपशब्द कहे, तीनों आरक्षक निलंबित

Morena Information: शराब पीकर भिड़े, एसपी से फोन पर अपशब्द कहे, तीनों आरक्षक निलंबित

निरार थाना प्रभारी ने वाहन चेकिंग प्वाइंट लगाया था। इसी चेकिंग के दौरान तीन आरक्षक कपिल शेजवार, भरत मौर्य और धर्मेंद्र सिकरवार एक दूसरे से भिड़ गए।

By Hemant Kumar Upadhyay

Publish Date: Sat, 30 Mar 2024 08:30 AM (IST)

Up to date Date: Sat, 30 Mar 2024 08:30 AM (IST)

HighLights

  1. मुरैना के निरार थाने का मामला
  2. रुपयों की बंदरबांट को लेकर हुआ था विवाद
  3. लिस महकमे की साख पर बट्टा लगाने वाला एक और प्रकरण सामने आया

नईदुनिया प्रतिनिधि, मुरैना । मुरैना पुलिस के तीन आरक्षकों द्वारा ग्वालियर के स्पा सेंटर में जाकर महिलाओं से अश्लील हरकतें करने का मामला अब तक ठंडा नहीं हुआ था कि पुलिस महकमे की साख पर बट्टा लगाने वाला एक और प्रकरण सामने आया है। निरार थाना क्षेत्र में तीन आरक्षक शराब के नशे में धुत होकर रुपयों की बंदरबांट को लेकर एक दूसरे से भिड़ गए। इनमें से एक आरक्षक ने देर रात एसपी को फोन लगा दिया और नशे की हालत में अपशब्द कह डाले। इससे नाराज एसपी ने तीनों आरक्षकों को निलंबित कर दिया है।

जानकारी के अनुसार निरार थाना प्रभारी ने वाहन चेकिंग प्वाइंट लगाया था। इसी चेकिंग के दौरान तीन आरक्षक कपिल शेजवार, भरत मौर्य और धर्मेंद्र सिकरवार एक दूसरे से भिड़ गए। नशे की हालत में तीनों में जमकर गाली गलौज और मारपीट हुई, जिसमें दो आरक्षकों की वर्दी तक फट गई।

थाने के स्टाफ ने तीनों का विवाद खत्म करवाया, लेकिन रात के समय आरक्षक धर्मेंद्र ने मुरैना एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान के मोबाइल पर काल कर दी। नशे की हालत में धुत आरक्षक ने एसपी से भी फोन पर अनाप-शनाप बातें कर डालीं। इससे नाराज एसपी ने कैलारस एसडीओपी रवि सोनेर एवं निरार थाना प्रभारी शंभूदयाल को पूरा वाकया बताया और आरक्षक पर कार्रवाई के निर्देश दिए।

रात में ही एक आरक्षक को एसडीओपी व थाना प्रभारी ने पकड़ा और अस्पताल ले जाकर उसकी मेडिकल जांच करवाई, जिसमें नशे की हालत में होने की पुष्टि हुई। इसके बाद जांच हुई तो तीनों आरक्षकों में शराब पीकर रुपये के बंटवारे पर विवाद की बात सामने आई। इस मामले में एसपी ने आरक्षक धर्मेंद्र सिकरवार, भरत मौर्य व कपिल शेजवार को निलंबित कर पुलिस लाइन भेज दिया है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    प्रिंट मीडिया में कार्य का 33 वर्ष का अनुभव। डिजिटल मीडिया में पिछले 9 वर्ष से कार्यरत। पूर्व में नवभारत इंदौर और दैनिक जागरण इंदौर में खेल संपादक और नईदुनिया इंदौर में संपादकीय विभाग में अहम जिम्‍मेदारियों का

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन