Umaria Information : नदी से निकाली गई रेत के कारण बने गहरे गड्ढों के कारण गईं चार जानें

Umaria Information : नदी से निकाली गई रेत के कारण बने गहरे गड्ढों के कारण गईं चार जानें

Umaria Information : आयुक्त शहडोल संभाग एवं एडीजीपी शहडोल जोन ने पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर परिवार जनों से की मुलाकात। सोन नदी के इस घाट से निकाली जाने वाली रेत को न सिर्फ मानपुर भेजा जाता था बल्कि बकेली स्कूल के पास वाले रास्ते से पाली भी ले जाया जाता था।

By SanjayKumar Sharma

Publish Date: Fri, 29 Mar 2024 02:28 PM (IST)

Up to date Date: Fri, 29 Mar 2024 02:28 PM (IST)

HighLights

  1. मशीन लगाकर जमकर रेत का अवैध खनन कराया जा रहा था।
  2. माफिया की कारस्तानी से अनजान थे और नदी में चले गए जहां पानी था।
  3. रेस्क्यू करने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली लाया गया था।

Umaria Information : नई दुनिया प्रतिनिधि, उमरिया। जिले के बिरसिंहपुर पाली थाना अंतर्गत घुनघुटी चौकी क्षेत्र में सोन नदी के चकदेही घाट में चार युवाओं के डूबने की असली वजह यह है कि इस स्थान से उन दिनों जमकर रेत का अवैध खनन किया गया था। जब रेत का ठेका शुरू नहीं हुआ था। सोन नदी के इस घाट से निकाली जाने वाली रेत को न सिर्फ मानपुर भेजा जाता था बल्कि बकेली स्कूल के पास वाले रास्ते से पाली भी ले जाया जाता था।

यहीं की रेत शहडोल भी भेजी जा रही थी

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यहां मशीन लगाकर जमकर रेत का अवैध खनन कराया जा रहा था जिसकी वजह से नदी में कई जगह गहरे गड्डे हो गए हैं और जब भी कोई पानी के नीचे छिपे उन गड्ढों के किनारों तक पहुंचता है तो रेत नीचे बैठने लगती है और व्यक्ति गड्ढों में समा जाता है। इसी तरह की घटना बुधवार को उन बच्चों के साथ हुई जो रेत माफिया की कारस्तानी से अनजान थे और नदी में वहां तक चले गए जहां पानी था। परिणामस्वरूप रेत पानी में नीचे बैठने लगी और चार युवाओं की जान चली गई।

इनकी गई जान

शहडोल जिले के चार युवाओं की मौत हो गई थी। मरने वालों में पंकज सिंह पिता रामस्वरूप सिंह उम्र 20 वर्ष, पलक सिंह पुत्री बुद्ध सेन सिंह उम्र 19 वर्ष, पायल सिंह पुत्री बुद्धसेन सिंह और शशांक श्रीवास्तव पिता चंद्रकांत श्रीवास्तव शामिल हैं। मरने वाले सभी लोग शहडोल के रहने वाले हैं। चारों मृतकों का शव नदी से निकाल लिया गया है। इन चारों के अलावा मौके पर आशुतोष सिंह मित्र राजेंद्र सिंह उम्र 19 वर्ष निवासी घरोला मोहल्ला शहडोल, गौरव सिंह पिता केवल सिंह उम्र 17 वर्ष निवासी शहडोल, टीना सिंह पिता केवल सिंह और सोनाली सिंह पिता केवल सिंह निवासी शहडोल भी साथ में ही थे।

अधिकारियों ने दी सांत्वना

सोन नदी चक दही घाट में डूबे पलक, पायल, पंकज, शशांक के शव को एसडीआरएफ टीम उमरिया के द्वारा रेस्क्यू करने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली लाया गया था। शहडोल कमिश्नर बाबू सिंह जामोद एवं एडीजीपी शहडोल जोन डी सी सागर द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाली पहुंचकर घटना की जानकारी प्राप्त की एवं घटना में मृत हुए परिवार जनाें से मिलकर ढांढस बंधाया। चारों मृतकाें के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज शहडोल भिजवाया गया। इस अवसर पर ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर वीके जैन, एसडीआेपी पाली एसडीएम पाली टी आर नाग उपस्थित रहे।

  • ABOUT THE AUTHOR

    पटना में 2005 में जागरण समूह के दैनिक जागरण से शुरुआत की। 2017 में दैनिक जागरण प्रयागराज (तब इलाहाबाद) में सेवाएं दीं। 2023 से जागरण समूह के www.naidunia.com से जुड़े। वर्तमान में सीनियर सब एडिटर के पद पर जबलपु

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन