Station redevelopment: उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक (जीएम) रविंद्र गोयल दो दिवसीय दौरा कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार की दोपहर ग्वालियर स्टेशन पहुंचे। यहां आकर उन्होंने स्टेशन पुनर्विकास कार्य का निरीक्षण किया।
By anil tomar
Publish Date: Thu, 28 Mar 2024 11:19 AM (IST)
Up to date Date: Thu, 28 Mar 2024 11:19 AM (IST)
HighLights
- साथ चल रहे कर्मचारियों से बोले- अपने कार्यालयों में काम करें
- यात्री सुविधाओं का भी लिया जायजा
Station redevelopment: ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक (जीएम) रविंद्र गोयल दो दिवसीय दौरा कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार की दोपहर ग्वालियर स्टेशन पहुंचे। यहां आकर उन्होंने स्टेशन पुनर्विकास कार्य का निरीक्षण किया। पिछले दिनों कार्य के दौरान प्लास्टर गिरने की घटना को संज्ञान में लेकर उन्होंने सबसे पहले प्लेटफार्म क्रमांक एक पर उसी स्थान का निरीक्षण किया, जहां घटना हुई थी। इस दौरान बिना सुरक्षा जाली लगाए छत की कटिंग के कार्य को देखकर उन्होंने निर्देश दिए कि बिना सुरक्षा व्यवस्था के काम नहीं किया जाए।
जीएम ने कहा कि जब भी प्लेटफार्म पर कार्य चले, तो सुरक्षा जाली अनिवार्य रूप से होनी चाहिए। उन्होंने छत कटिंग का कार्य कर रहे कर्मचारियों से पूछा कि ट्रेन आती है, तब भी कार्य किया जाता है। इस पर कर्मचारियों ने बताया कि ट्रेन के आने से पहले काम रोक दिया जाता है। इसके बाद महाप्रबंधक ने प्लेटफार्म क्रमांक दो पर चल रहे कार्यों को देखा। यहां मलबे का ढेर देखकर उन्होंने स्थानीय अधिकारियों से इसका कारण पूछा, तो अधिकारियों ने बताया कि ब्लाक का समय कम होने के कारण मलबा नहीं उठ पा रहा है। इस पर जीएम ने निर्देश दिए कि ब्लाक का समय बढ़ाया जाए, ताकि पूरा मलबा बाहर फेंका जा सके। उन्होंने निर्माण की धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए काम की रफ्तार बढ़ाने के लिए कहा। स्टेशन के विकास कार्यों का जब जीएम निरीक्षण कर रहे थे, तो उन्होंने देखा कि पीछे आधा सैकड़ा से अधिक अधिकारी-कर्मचारी भी चल रहे हैं। इस पर उन्होंने कर्मचारियों से कहा कि साथ चलने की जरूरत नहीं है। सभी अपने-अपने कार्यालयों में जाकर कार्य करें। इसके बाद कर्मचारी वापस लौट गए। इसके अलावा जीएम ने वीआइपी लाउंज में प्रजेंटेशन भी देखा। निरीक्षण के दौरान डीआरएम झांसी दीपक कुमार सिन्हा, वरिष्ठ मंडल अभियंता समन्वय आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अखिल शुक्ल, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त विवेकानंद नारायण उपस्थित रहे।
पेट्रोल पंप के पास तीन यूनिपोल लगे
स्टेशन पहुंचने से पहले जीएम रविंद्र गोयल ने विशेष रेल कोच में लगी पीछे की खिड़की से मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के साथ वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-सिथौली तीसरी लाइन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तीसरी लाइन के अन्य कार्यों को भी देखा। सिथौली उतरकर जीएम ने स्प्रिंग कारखाना सिथौली का निरीक्षण किया। उन्होंने कारखाने में होने वाली विभिन्न प्रक्रियाओं जैसे इनकमिंग रा मटेरियल, एंड टेपरिंग, बार हीटिंग, कायलिंग, क्वेंचिंग, टेंपरिंग आदि को देखा। कारखाने में ही नार्थ सेंट्रल रेलवे इम्प्लाइज संघ के प्रतिनिधि मंडल ने महाप्रबंधक को 14 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। इसमें जूतों की निम्न गुणवत्ता, रेलवे आवासों की जर्जर हालत, कर्मचारियों के आवासीय कोटा सहित आक्सीजन सिलेंडर युक्त नई एंबुलेंस उपलब्ध कराने की मांग की। प्रतिनिधि मंडल में मंडल अध्यक्ष रामकुमार सिंह, ग्वालियर लाइन शाखा सचिव लालजी सिंह चौहान, सत्यनारायण मिश्रा आदि शामिल थे।