Arvind Kejriwal Custody: आज खत्म हो रही अरविंद केजरीवाल की कस्टडी, राउज एवेन्यू कोर्ट पर टिकी सबकी नजर

Arvind Kejriwal Custody: आज खत्म हो रही अरविंद केजरीवाल की कस्टडी, राउज एवेन्यू कोर्ट पर टिकी सबकी नजर

Delhi Liquor Coverage case: बुधवार को केजरीवाल की जमानत पर दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। केजरीवाल को तत्काल राहत नहीं मिली। हाई कोर्ट में अगली सुनवाई 2 अप्रैल को है।

By Arvind Dubey

Publish Date: Thu, 28 Mar 2024 07:56 AM (IST)

Up to date Date: Thu, 28 Mar 2024 07:56 AM (IST)

सुनीता केजरीवाल ने कहा, केजरीवाल 28 मार्च को अदालत में कथित आबकारी नीति घोटाले पर सच्चाई सामने रखेंगे।

HighLights

  1. दिल्ली शराब नीति कांड में हुई है केजरीवाल की गिरफ्तारी
  2. 22 मार्च से ईडी की कस्टडी में हैं दिल्ली के सीएम
  3. पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा- कोर्ट के सामने होगा बड़ा खुलासा

एजेंसी, नई दिल्ली। दिल्ली शराब नीति घोटाले में गिरफ्तार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कस्टडी आज खत्म हो रही है। राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होगी, जहां प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा पूछताछ के लिए और वक्त मांगा जाएगा। वहीं केजरीवाल के वकील की कोशिश होगी कि हर हाल में जमानत मिल जाए।

दिल्ली शराब नीति मामले में ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। इसके अगले दिन ट्रायल कोर्ट ने उन्हें 28 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेज दिया था।

ईडी ने तब राउज एवेन्यू कोर्ट को बताया था कि आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं दिल्ली की शराब नीति से फायदा हुआ और इसके 45 करोड़ रुपये का इस्तेमाल गोवा चुनाव के लिए किया था।

naidunia_image

सच्चाई उजागर करेंगे केजरीवाल: सुनीता

इससे पहले बुधवार को केजरीवाल की जमानत पर दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। केजरीवाल को तत्काल राहत नहीं मिली। हाई कोर्ट में अगली सुनवाई 2 अप्रैल को है।

सुनवाई के बीच केजरीवाल की पत्नी सुनीता एक बार फिर मीडिया सामने आईं और कहा, मंगलवार को ईडी हिरासत में अरविंद केजरीवाल से उनकी मुलाकात हुई। केजरीवाल 28 मार्च को अदालत में कथित आबकारी नीति घोटाले पर सच्चाई सामने रखेंगे। उस दिन मामले में साक्ष्य भी पेश करेंगे।

केजरीवाल ने सरकारी गवाहों की तुलना जयचंद से की

दिल्ली हाई कोर्ट मे केजरीवाल की तरफ से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने जोरदार जिरह की। सिंघवी ने तर्क दिया कि केजरीवाल की गिरफ्तारी उन आरोपी व्यक्तियों के बयानों पर आधारित है जो बाद में सरकारी गवाह बन गए हैं। गवाही के अलावा केजरीवाल के विरुद्ध एजेंसी के पास कोई सबूत नहीं है। सिंघवी ने सरकारी गवाहों की तुलना मध्यकालीन राजा जयचंद से की

  • ABOUT THE AUTHOR

    करियर की शुरुआत 2006 में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के हिंदी सांध्य दैनिक ‘प्रभात किरण’ से की। इसके बाद न्यूज टुडे और हिंदी डेली पत्रिका (राजस्थान पत्रिका समूह) में सेवाएं दीं। 2014 में naidunia.com से डिजिटल की

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन