Bhanwarpura case: भंवरपुरा गैंगरेप कांड: आकाश और संजीव का घर भी रौंदा, डकैत का गुर्गा अब तक फरार

Bhanwarpura case: भंवरपुरा गैंगरेप कांड के आरोपित आकाश गुर्जर और संजीव गुर्जर का घर भी रौंद दिया गया। शनिवार को इन दोनों के घर पुलिस ने बुलडोजर चलवाया। बंटी गुर्जर का घर शुक्रवार को ही तोड़ दिया गया था।

By anil tomar

Publish Date: Solar, 04 Feb 2024 08:43 AM (IST)

Up to date Date: Solar, 04 Feb 2024 08:43 AM (IST)

Bhanwarpura case: भंवरपुरा गैंगरेप कांड: आकाश और संजीव का घर भी रौंदा, डकैत का गुर्गा अब तक फरार

HighLights

  1. भंवरपुरा गैंगरेप कांड के फरार आरोपितों के घर पर चला बुलडोजर
  2. डकैत गुड्डा गुर्जर के गुर्गे की तलाश में टीम दे रही है दविश

Bhanwarpura case: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। भंवरपुरा गैंगरेप कांड के आरोपित आकाश गुर्जर और संजीव गुर्जर का घर भी रौंद दिया गया। शनिवार को इन दोनों के घर पुलिस ने बुलडोजर चलवाया। बंटी गुर्जर का घर शुक्रवार को ही तोड़ दिया गया था। अब इस मामले में चौथा आरोपित जंडेल गुर्जर अभी फरार है। जंडेल डकैत गुड्डा गुर्जर का गुर्गा है। उसकी तलाश में भंवरपुरा थाने की टीम लगी है।

भंवरपुरा में शिवपुरी की पन्द्रह वर्षीय किशोरी के साथ दरिंदगी की गई थी। इसमें शामिल तीन आरोपित बंटी गुर्जर, आकाश गुर्जर और संजीव गुर्जर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन अभी जंडेल गुर्जर नहीं पकड़ा जा सका है। बंटी ने इस पूरी घटना का ताना-बाना बुना था, जबकि आकाश गुर्जर के पिता गब्बर गुर्जर की खदान पर किशोरी के माता-पिता काम करते थे। इस मामले की मानीटरिंग सीधे मुख्यमंत्री कार्यालय से हाे रही है, इसलिए इस मामले में पुलिस लगातार दो दिन से एक्शन मोड में है। पहले दिन बंटी गुर्जर के घर पर बुलडोजर चलाया गया। उसने वन विभाग की भूमि पर कब्जा कर सरसों की खेती कर रखी थी। करीब 20 बीघा जमीन उसने कब्जाई थी। शनिवार को आकाश गुर्जर और संजीव गुर्जर के घर पर भी बुलडोजर चला दिया गया। चौथे आरोपित जंडेल गुर्जर की तलाश चल रही है।

परिवार के शिवपुरी पलायन पर बवाल, पहले बोले थे अफसर- भेज रहे, अब बोले- ग्वालियर में ही है

भंवपुरा में गैंगरेप का शिकार हुई पीड़िता और उसके परिवार के ग्वालियर से शिवपुरी जाने को लेकर शनिवार को बवाल मचा रहा। पहले पुलिस अधिकारी इस मामले में खुद बोल रहे थे- सुरक्षा के लिहाज से परिवार को शिवपुरी भेजा जा रहा है। ग्वालियर में जहां वह रह रहे हैं, वहां आरोपित और उनके रिश्तेदार रहते हैं। सुरक्षा की दृष्टि से यह कदम उठाया जा रहा है। मप्र कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इसे लेकर ट्विटर पर पोस्ट की। फिर ग्वालियर पुलिस अधिकारियों ने कहा- परिवार को कहीं नहीं भेजा गया, परिवार ग्वालियर में ही है।

डबरा दुष्कर्म कांड: 24 घंटे की पूछताछ, आरोपित को छोड़ा, अफसर बोले- सबूत नहीं मिले जांच चल रही

डबरा में पन्द्रह वर्षीय छात्रा से दुष्कर्म का प्रयास और उसे सहराई पुल से फेंकने के मामले में पुलिस ने बाबी रावत को छोड़ दिया है। उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था, लेकिन अब पुलिस अधिकारियों का कहना है- उसके खिलाफ अभी सबूत नहीं मिले हैं। जबकि जिन धाराओं में एफआइआर दर्ज हुई है, उनमें कड़ी सजा का प्रावधान है। इसके बाद भी उसकी गिरफ्तारी नहीं दर्शाई और उसे छोड़ दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है- दूसरे आरोपित सतेंद्र कुशवाह के स्वजनों ने भी शिकायती आवेदन देकर उसे निर्दोष बताया है।

डबरा दुष्‍कर्म कांड में अफसर बोले सबूत नहीं मिले जांच चल रही है, आरोपित को छोडा

डबरा स्थित लक्ष्मी कालोनी में रहने वाली पन्द्रह वर्षीय छात्रा घर से कोचिंग जाने के लिए निकली थी। छात्रा सहराई पुल के पास घायल अवस्था में मिली थी। उसने अस्पताल में पुलिस को बताया था- उसके साथ बाबी रावत और सतेंद्र कुशवाह ने दुष्कर्म की कोशिश की। उसके कपड़े फाड़े, जब उसने विरोध किया तो उसे पुल से धक्का दे दिया। डबरा थाना पुलिस ने दुष्कर्म, अपहरण और पाक्सो एक्ट की धाराओं में एफआइआर दर्ज कर ली थी। इस मामले में बाबी रावत के स्वजन एसपी आफिस पहुंचे। इस मामले में शिकायती आवेदन देकर जांच की मांग की। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देकर कहा था- छात्रा अकेली जाती दिखी है। इसी के चलते एसआइटी गठित की गई थी। एएसपी निरंजन शर्मा एसआइटी को लीड कर रहे हैं। पुलिस ने बाबी को हिरासत में ले लिया था, लेकिन उसे छोड़ दिया गया। ऐसा बहुत ही कम होता है, जब दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट के मामलों में पुलिस खुद आरोपित को छोड़ दे, लेकिन इस मामले में ऐसा हुआ। दूसरे छात्र सतेंद्र कुशवाह की ओर से भी शिकायती आवेदन आया है। पुलिस के मुताबिक उसके स्वजनों ने बताया है- जब घटना बताई है, तब घर पर था।

दुष्कर्म के मामले में जिस आरोपित को हिरासत में लिया था, पूछताछ के बार उसे छोड़ दिया है। अभी सबूत नहीं मिले हैं। जांच चल रही है। दूसरे आरोपित की ओर से भी आवेदन आया है।

निरंजन शर्मा, एएसपी

  • ABOUT THE AUTHOR

    2000 से पत्रकारिता में हूं। दैनिक जागरण झांसी, नवभारत में रिपोर्टर के रूप में काम किया है। दैनिक भास्कर भीलवाड़ा, अजमेर में रिपोर्टर रहा। 2007 से 2013 तक दैनिक भास्कर के मुरैना कार्यालय में ब्यूरो चीफ के रूप मे

Karan Johar arrives at ‘twelfth Fail’ success social gathering; Jackie Shroff was seen on the occasion with a plant in his arms, Shraddha and Ayushmann have been additionally seen.Karan johar, vidhu vinod chopra, twelfth fail, ayushman khurana, jacky shroff, shraddha kapoor, kartik aryan, katrina kaif | सेलेब्स स्पॉटेड: ‘twelfth फेल’ सक्सेस पार्टी में पहुंचे करण जौहर; हाथों में पौधा लिए जैकी श्रॉफ इवेंट में दिखे, श्रद्धा और आयुष्मान भी नजर आए
  • Hindi Information
  • Leisure
  • Bollywood
  • Karan Johar Arrives At ‘twelfth Fail’ Success Occasion; Jackie Shroff Was Seen At The Occasion With A Plant In His Fingers, Shraddha And Ayushmann Have been Additionally Seen.Karan Johar, Vidhu Vinod Chopra, twelfth Fail, Ayushman Khurana, Jacky Shroff, Shraddha Kapoor, Kartik Aryan, Katrina Kaif

30 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शनिवार की रात डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा ने अपनी फिल्म ‘twelfth फेल’ की सक्सेस पार्टी रखी। ये पार्टी मुंबई में बांद्रा के ‘ऑलिव’ रेस्टोरेंट में हुई। ‘ऑलिव’ बांद्रा वेस्ट में लोकेटेड है और अक्सर यहां बी-टाउन सेलेब्स को स्पॉट किया जाता है। इस रेस्टोरेंट का पिज्जा, पास्ता काफी मशहूर है। सक्सेस पार्टी में फिल्म मेकर करण जौहर नजर आए। ‘twelfth फेल’ के डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा भी अपनी वाइफ और फिल्म क्रिटिक अनुपमा चोपड़ा के साथ पहुंचे। फिल्म ‘twelfth फेल’ ने अपने सफल 100 दिन पूरे कर लिए हैं। अनुराग पाठक की किताब पर आधारित इस फिल्म को हाल ही में फिल्मफेयर बेस्ट फिल्म के अवॉर्ड से भी नवाजा गया है।

'12th फेल' की सक्सेस पार्टी में करण जौहर नजर आए।

‘twelfth फेल’ की सक्सेस पार्टी में करण जौहर नजर आए।

'12th फेल' पिछले साल 27 अक्टूबर को रिलीज हुई थी।

‘twelfth फेल’ पिछले साल 27 अक्टूबर को रिलीज हुई थी।

न्यूज पेपर इवेंट में सेलेब्स नजर आए
बीती रात मुंबई में ‘सकाळ’ अखबार का इवेंट हुआ।’सकाळ’ अखबार ने अपने 52 साल पूरे कर लिए हैं। अब 53वें साल की खुशी में ये समारोह हुआ। इस इवेंट में श्रद्धा कपूर व्हाइट सलवार सूट में दिखीं। आयुष्मान खुराना भी फॉर्मल लुक में स्पॉट किए गए। जैकी श्रॉफ इवेंट पर हाथों में पौधा लिए पहुंचते दिखाई दिए। जैकी जल्द ही रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में दिखाई देंगे। ये फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

श्रद्धा कपूर न्यूज पेपर इवेंट में दिखाई दीं।

श्रद्धा कपूर न्यूज पेपर इवेंट में दिखाई दीं।

जैकी श्रॉफ जल्द ही 'सिंघम अगेन' में नजर आएंगे।

जैकी श्रॉफ जल्द ही ‘सिंघम अगेन’ में नजर आएंगे।

आयुष्मान खुराना इस साल 'छोटी सी बात', 'बॉर्डर 2' जैसी फिल्मों में दिखाई देंगे।

आयुष्मान खुराना इस साल ‘छोटी सी बात’, ‘बॉर्डर 2’ जैसी फिल्मों में दिखाई देंगे।

कार्तिक आर्यन जल्द ही ‘चंदू चैंपियन’ में दिखेंगे
कार्तिक मुंबई के बांद्रा में लोकेटेड ‘पाली भवन’ में नजर आए। ये रेस्टोरेंट बांद्रा के पॉश एरिया पाली हिल में है। ‘पाली भवन’ इंडियन क्विजीन के लिए काफी पॉपुलर है। कार्तिक इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। ये फिल्म पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीत चुके मुरलीकांत पेटकर पर बेस्ड है। फिल्म 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

कार्तिक आर्यन जल्द ही 'चंदू चैंपियन' में दिखेंगे।

कार्तिक आर्यन जल्द ही ‘चंदू चैंपियन’ में दिखेंगे।

कटरीना कैफ मुंबई एयरपोर्ट पर दिखीं
रविवार की सुबह कटरीना कैफ मुंबई एयरपोर्ट पर विंटर लुक में नजर आईं। उन्होंने ब्राउन लॉंग ओवरकोट पहना हुआ था। हाई पोनी और ग्‍लासेस लगाकर कटरीना ने अपने लुक को कम्प्लीट किया। हाल ही में कटरीना फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ में दिखाई दी थीं।

कटरीना एयरपोर्ट पर विंटर लुक में स्पॉट की गईं।

कटरीना एयरपोर्ट पर विंटर लुक में स्पॉट की गईं।

Bhopal Information: देश-विदेश में सराहना बटोर रही भोपाल के रंगकर्मियों की शार्ट फिल्म, दादा साहब फिल्म समारोह के लिए हुई चयनित

शार्ट फिल्म ‘फांसी लाइव ‘ जर्मनी के बर्लिन इंडी फिल्म फेस्टिवल के साथ-साथ कलकत्ता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी पुरस्कार जीत चुकी है।

By Ravindra Soni

Publish Date: Solar, 04 Feb 2024 02:10 PM (IST)

Up to date Date: Solar, 04 Feb 2024 02:10 PM (IST)

Bhopal News: देश-विदेश में सराहना बटोर रही भोपाल के रंगकर्मियों की शार्ट फिल्म, दादा साहब फिल्म समारोह के लिए हुई चयनित
बेस्ट शार्ट फिल्म का पुरस्कार ग्रहण करते रंगकर्मी।

Bhopal Crime Information: नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। राजधानी के के वरिष्ठ रंगकर्मियों आलोक गच्छ, जगदीश बागोरा और असीम कुमार दुबे द्वारा तैयार की गई शार्ट फिल्म ‘फांसी लाइव’ देश-विदेश में सराहना बटोर रही है। इस शार्ट फिल्म को बर्लिन इंडी फिल्म फेस्टीवल में सर्वश्रेष्ठ शार्ट फिल्म और इंटरनेशनल कलकत्ता शार्ट फिल्म फेस्टीवल में बेस्ट ह्यूमन राइट्स शार्ट फिल्म का पुरस्कार मिल चुका है। फांसी के दौरान होने वाली अमानवीयता, क्रूरता और वीभत्सता पर प्रश्नचिह्न लगाती यह फिल्म दादा साहब फाल्के अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह के लिए भी चयनित हुई है, जिसके पुरस्कारों की घोषणा इसी माह की जाएगी।

26 साल पुरानी घटना पर आधारित है फिल्म

उल्लेखनीय है कि ‘फांसी लाइव’ इंदौर में 26 साल पहले छपी फांसी की एक खबर पर आधारित है। इस खबर को उस समय इंदौर के एक पत्रकार ने कवर किया था। इस शार्ट फिल्म की स्क्रिप्ट जगदीश बागोरा ने लिखी है। एक विशेष बात यह भी है कि फिल्म में काम करने वाले अधिकांश कलाकार बैंक से रिटायर्ड हैं और वरिष्ठ नागरिक हैं। फिल्म में संगीत उमेश तरकसवार ने दिया। सम्पादन व सिनेमेटोग्राफी आशीष श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में राजेंद्र सिंह काले व कार्तिक आनंद ने की।

  • ABOUT THE AUTHOR

    वर्तमान में नवदुनिया भोपाल यूनिट में हाइपर लोकल डिजिटल डेस्क पर डिजिटल कोआर्डिनेटर के रूप में विगत तीन वर्ष से कार्यरत हूं। इससे पहले मैं नईदुनिया इंदौर यूनिट में पदस्थ था, जहां मैंने डिजिटल डेस्क के अलावा ज्या

Aamir Khan daughter Ira Khan shares Romantic images from honeymoon journey in Indonesia | इंडोनेशिया में हनीमून सेलिब्रेट कर रहीं आमिर की बेटी आयरा: शेयर किए रोमांटिक फोटोज, हैडस्टैंड करते नजर आए हस्बैंड नुपुर

25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आमिर खान की बेटी आयरा खान इन दिनों इंडोनेशिया में हनीमून ट्रिप पर हैं। उन्होंने हाल ही में हस्बैंड नुपुर शिखरे के साथ वहां से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में नुपुर और आयरा बीच पर और पूल में एजॉय करते नजर आ रहे हैं। वहीं कुछ दिनों पहले नुपुर ने भी एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो स्कूबा डाइविंग करते नजर आए थे।

आयरा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर नुपुर के साथ कई तस्वीरें शेयर की हैं।

आयरा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर नुपुर के साथ कई तस्वीरें शेयर की हैं।

आयरा बोली- जब तक तुम्हारे साथ हूं, कोई फर्क नहीं पड़ता
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए आयरा ने लिखा, ‘आपका हनीमून कैसा रहा? आई लव यू नुपुर, एक महीना, 4 साल, अंडरवॉटर, सुबह 3 बजे, अपसाइड डाउन, स्कवॉट्स, एंटी-क्लाइमैटिक, हाईली-क्लाइमैटिक… कोई फर्क नहीं पड़ता। जब तक यह तुम्हारे साथ है।’

इन फोटोज को शेयर करते हुए आयरा ने यह कैप्शन लिखा।

इन फोटोज को शेयर करते हुए आयरा ने यह कैप्शन लिखा।

हर जगह हैडस्टैंड करते दिखे नुपुर
आयरा ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उसमें वे और नुपुर कहीं रोमांटिक पूल डेट एंजॉय करते नजर आ रहे हैं तो कहीं बीच पर आउटिंग करते दिख रहे हैं। वहीं नुपुर अपनी ज्यादातर तस्वीरों में बीच पर, होटल में और हाइक के दौरान भी हैडस्टैंड करते ही नजर आ रहे हैं।

इन तस्वीरों में फिटनेस एक्सपर्ट नुपुर हर जगह हैडस्टैंड करते नजर आ रहे हैं।

इन तस्वीरों में फिटनेस एक्सपर्ट नुपुर हर जगह हैडस्टैंड करते नजर आ रहे हैं।

10 जनवरी को उदयपुर में की थी वेडिंग
आयरा ने बीते 3 जनवरी को बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे से शादी की थी। मुंबई में रजिस्टर मैरिज करने के बाद कपल ने 10 जनवरी को उदयपुर में क्रिस्चियन रीति-रिवाज से शादी की थी। इसके बाद 13 जनवरी को आमिर ने मुंबई में बेटी का वेडिंग रिसेप्शन होस्ट किया था। इस इवेंट में सलमान खान और शाहरुख खान समेत इंडस्ट्री के सभी बड़े सेलेब्स शामिल हुए थे।

आयरा इससे पहले अपनी शादी की कई ऑफिशियल फोटोज शेयर कर चुकी हैं।

आयरा इससे पहले अपनी शादी की कई ऑफिशियल फोटोज शेयर कर चुकी हैं।

इस खबर से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…

कभी नुपुर को डेट नहीं करना चाहती थीं आयरा:इमोशनल सपोर्ट मिला तो मानीं, इटली में किया था प्रपोज; कपल की नेटवर्थ 13 करोड़

बुधवार रात नुपुर शिखरे ने आमिर की बेटी आयरा से शादी की है। दोनों ने मुंबई के फेमस होटल ताज लैंड्स एंड में रजिस्टर्ड मैरिज की। दोनों ने रजिस्टर्ड मैरिज की है पूरी खबर यहां पढ़ें…

UP के मेरठ से ISI एजेंट गिरफ्तार, मास्को स्थित भारतीय दूतावास में काम करता था सत्येंद्र सिवाल

यूपी एटीएस की लंबे समय से सत्येंद्र सिवाल पर नजर थी। उसके खिलाफ पर्यात सबूत होने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया।

By Arvind Dubey

Publish Date: Solar, 04 Feb 2024 01:19 PM (IST)

Up to date Date: Solar, 04 Feb 2024 01:19 PM (IST)

UP के मेरठ से ISI एजेंट गिरफ्तार, मास्को स्थित भारतीय दूतावास में काम करता था सत्येंद्र सिवाल

HighLights

  1. हापुड़ के शाह महीउद्दीनपुर गांव का रहने वाला आरोपी
  2. पूछताछ में कबूल किया गुनाह
  3. रक्षा और विदेश मंत्रालय ने की पुष्टि

पीटीआई, मेरठ। उत्तर प्रदेश एटीएस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए मेरठ से एक पाकिस्तानी आईएसआई एजेंट को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम सत्येंद्र सिवाल है जो मास्को स्थित भारतीय दूतावास में काम करता था।

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश के आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ मिलकर भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल होने और उन्हें रणनीतिक गतिविधियों के संबंध में महत्वपूर्ण गोपनीय जानकारी प्रदान करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। रक्षा मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और भारतीय सेना ने यह जानकारी दी।

आधिकारिक बयान में कहा गया है कि जनपद हापुड के थाना क्षेत्र के गांव शाह महीउद्दीनपुर निवासी जयवीर सिंह के पुत्र सतेंद्र सिवाल को एटीएस ने गिरफ्तार किया है। सिवाल विदेश मंत्रालय में कार्यरत हैं और वर्तमान में रूस के मास्को में भारतीय दूतावास में तैनात हैं।

एटीएस को विभिन्न गोपनीय स्रोतों से खुफिया जानकारी मिल रही थी कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई भारत में विदेश मंत्रालय के कर्मचारियों को गोपनीय जानकारी प्राप्त करने के लिए पैसे का लालच दे रही है। बयान में कहा गया है कि यह भारत की आंतरिक और बाहरी सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है।

यूपी एटीएस की लंबे समय से सत्येंद्र सिवाल पर नजर थी। उसके खिलाफ पर्यात सबूत होने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया।

सिवाल को एटीएस फील्ड यूनिट मेरठ लाया गया और पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका और अपना अपराध कबूल कर लिया।

रूस के मॉस्को में भारतीय दूतावास में 2021 से आईबीएसए (भारत आधारित सुरक्षा सहायक) के पद पर कार्यरत सिवाल के खिलाफ लखनऊ के एटीएस पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 121 ए (के खिलाफ युद्ध छेड़ना) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    करियर की शुरुआत 2006 में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के हिंदी सांध्य दैनिक ‘प्रभात किरण’ से की। इसके बाद न्यूज टुडे और हिंदी डेली पत्रिका (राजस्थान पत्रिका समूह) में सेवाएं दीं। 2014 में naidunia.com से डिजिटल की

Indore Information: DAVV ने महज 20 दिन में जारी किए 40 हजार विद्यार्थियों की पूरक परीक्षाओं का रिजल्ट, 300 शिक्षकों ने जांची कॉपियां

Indore Information: देवी अहिल्‍या विश्‍वविद्यालय ने सिर्फ 20 दिन में 40 हजार विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं।

By Kapil Niley

Publish Date: Solar, 04 Feb 2024 01:30 PM (IST)

Up to date Date: Solar, 04 Feb 2024 01:30 PM (IST)

Indore News: DAVV ने महज 20 दिन में जारी किए 40 हजार विद्यार्थियों की पूरक परीक्षाओं का रिजल्ट, 300 शिक्षकों ने जांची कॉपियां
DAVV ने पूरक परीक्षा के रिजल्‍ट किए जारी

HighLights

  1. डीएवीवी ने 40 हजार विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम किए जारी
  2. 20 दिन में खत्म किया मूल्यांकन
  3. कुलपति के निर्देश के बाद मूल्यांकन कार्य में आई तेजी

Indore Information नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा दिसंबर-जनवरी के बीच स्नातक प्रथम और द्वितीय वर्ष की पूरक परीक्षाएं करवाई गई थी। जिसमें चालीस हजार विद्यार्थी शामिल हुए। वहीं इन विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन विश्वविद्यालय ने महज बीस दिन में खत्म कर दिया और रिजल्ट जारी करना शुरू कर दिए है।

दस दिनों के भीतर एक दर्जन से ज्यादा पाठ्यक्रम के परीक्षा परिणाम आ चुके हैं। करीब 50 से 60 प्रतिशत छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए है। शेष विद्यार्थियों को पूरक विषय की दोबारा परीक्षा देना होगी। 12 दिसंबर से 16 जनवरी के बीच बीए, बीकाम, बीएससी, बीएसडब्ल्यू, बीबीए, बीसीए, बीजेएमएस सहित यूजी प्रथम व द्वितीय वर्ष की परीक्षा हुई।

कुलपति ने दिए थे निर्देश

पूरक परीक्षा में 25 हजार प्रथम और 15 हजार द्वितीय वर्ष की छात्र-छात्राएं बैठे थे। कुलपति डा. रेणु जैन ने इन विद्यार्थियों की कापियों का मूल्यांकन 20 दिनों में खत्म करने के निर्देश दिए। साथ ही 5 फरवरी तक रिजल्ट निकालने पर जोर दिया। ताकि फरवरी में स्नातक अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों से आवेदन भरवाए जा सके, जिसमें द्वितीय वर्ष के सप्लीमेंट्री वाले छात्र-छात्राएं हिस्सा ले सकेंगे।

वैसे मार्च में स्नातक अंतिम वर्ष की मुख्य परीक्षा करवाना थी। कुलपति की तरफ से डेडलाइन मिलने के बाद विश्वविद्यालय ने 300 शिक्षकों को कापियां जांचने का जिम्मा दिया। चालीस हजार विद्यार्थियों की दो लाख कापियां थी। मूल्यांकन कार्यों को 2 फरवरी तक पूरा कर लिया गया। रिजल्ट जारी किए जा रहे है।

इन पाठ्यक्रमों के रिजल्‍ट जारी

अधिकारियों के मुताबिक सबसे पहले जिन पाठ्यक्रम में विद्यार्थियों की संख्या कम थी। उनके रिजल्ट घोषित किए, जिसमें बीबीए फारैन ट्रेंड, ह्ममुन मैनेजमेंट, बीएचएमएस पाठ्यक्रम शामिल थे। 23 जनवरी से बीकाम प्रथम-द्वितीय, 2 फरवरी को बीएससी प्रथम व द्वितीय वर्ष का रिजल्ट आ चुके है। अब बीए प्रथम व द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को अपने परिणाम का इंतजार है। वैसे 23 जनवरी से 2 फरवरी के बीच बीएससी बीएड, बीएबीएड, एमबीए, बीबीएएलएलबी के विभिन्न सेमेस्टर के परिणाम भी निकाले दिए है।

परीक्षा नियंत्रक डा. अशेष तिवारी का कहना है कि पूरक परीक्षा के कुछ रिजल्ट 6 फरवरी तक घोषित होंगे। वे बताते है कि अधिकांश पाठ्यक्रम का 60 फीसद तक रिजल्ट रहा है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    भरत मानधन्‍या ने इंदौर स्थित चोइथराम कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज में BAJMC में स्नातक की पढ़ाई की है और स्‍कूल ऑफ इकोनॉमिक्‍स (देवी अहिल्‍या विश्‍वविद्यालय) से MA Economics की उपाधि प्राप्‍त की है।

    पत्रकारिता क …

Bigg Boss 17: अभिषेक कुमार और मनारा के बीच दिखी क्यूट केमिस्ट्री, चंडीगढ़ से वायरल हुई तस्वीर

सोशल मीडिया पर अभिषेक कुमार और मनारा चोपड़ा की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। एक तस्वीर में दोनों क्लोज फोटो क्लिक कराते नजर आ रहे हैं।

By Ekta Sharma

Publish Date: Solar, 04 Feb 2024 12:31 PM (IST)

Up to date Date: Solar, 04 Feb 2024 12:31 PM (IST)

Bigg Boss 17: अभिषेक कुमार और मनारा के बीच दिखी क्यूट केमिस्ट्री, चंडीगढ़ से वायरल हुई तस्वीर
Mannara Chopra Abhishek Kumar challenge

HighLights

  1. दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
  2. शो के खत्म होने के बाद अब अभिषेक और मनारा पहली बार मिले हैं।
  3. दोनों जल्द ही किसी नए प्रोजेक्ट में दिखाई देने वाले हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर। Bigg Boss 17: टीवी का फेमस रियलिटी शो बिग बाॅस 17 खत्म हो चुका है। इस शो को मुनव्वर फारूकी ने जीता है। वहीं, शो के फर्स्ट रनरअप अभिषेक कुमार और सेकंड रनर अप मनारा चोपड़ा रही हैं। शो के खत्म होने के बाद अब अभिषेक और मनारा पहली बार मिले हैं। दोनों चंडीगढ़ में साथ दिखाई दिए हैं। दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। अब फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि शायद दोनों जल्द ही किसी प्रोजेक्ट में साथ नजर आने वाले हैं।

नए प्रोजेक्ट में साथ नजर आएंगे अभिषेक-मनारा

दरअसल, सोशल मीडिया पर अभिषेक कुमार और मनारा चोपड़ा की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। एक तस्वीर में दोनों क्लोज फोटो क्लिक कराते नजर आ रहे हैं। इस दौरान मनारा अभिषेक की बाहों में दिख रही हैं। वहीं, एक और फोटो में दोनों सड़क किनारे बातें करते दिख रहे हैं। तस्वीरों को देखकर साफ कहा जा सकता है कि दोनों जल्द ही किसी नए प्रोजेक्ट में दिखाई देने वाले हैं। इस दौना मनारा डेनिम जींस, व्हाइट शर्ट और ब्लैक हाफ स्वेटर में खूबसूरत लग रही हैं। वहीं, अभिषेक भी ऑल ब्लैक लुक में नजर आ रहे हैं।

यूजर्स ने किए तरह-तरह के कमेंट

दोनों की ये तस्वीरें फैंस को काफी पसंद आ रही है। वे तरह-तरह के कमेंट कर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “दोनों को साथ देख मैं बहुत खुश हूं।” वहीं, एक और ने लिखा, “दोनों एक साथ बहुत अच्छे लग रहे हैं। इस टाॅप 2 फेवरेट्स।” बता दें कि सलमान खान के रियलिटी शो बिग बाॅस 17 में मनारा और अभिषेक का रिश्ता काफी खट्टा-मीठा रहा है। दोनों की दोस्ती और दुश्मनी देखने को मिली है। अभिषेक ने कई बार मुनव्वर और मनारा का नाम जोड़कर एक्ट्रेस के मजे लिए हैं। लेकिन फिनाले वीक में दोनों के बीच एक अच्छा बाॅन्ड देखने को मिला।

  • ABOUT THE AUTHOR

    एकता शर्मा नईदुनिया डिजिटल में सब एडिटर के पद पर हैं और बीते 2 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। डिजिटल मीडिया में काम करने का अनुभव है। साल 2022 से जागरण न्यू मीडिया (JNM) से जुड़ी हैं और Naiduni

Jharkhand ground take a look at: झारखंड में चंपई सरकार का फ्लोर टेस्ट कल, कुछ विधायक से संपर्क नहीं होने की चर्चा

Jharkhand ground take a look at: झारखंड मुक्ति मोर्चा में असंतोष की खबरें भी आ रही हैं। लोबिन हेम्ब्रम ने अपनी ही सरकार पर आरोप लगाए हैं।

By Arvind Dubey

Publish Date: Solar, 04 Feb 2024 12:18 PM (IST)

Up to date Date: Solar, 04 Feb 2024 12:18 PM (IST)

Jharkhand floor test: झारखंड में चंपई सरकार का फ्लोर टेस्ट कल, कुछ विधायक से संपर्क नहीं होने की चर्चा
Jharkhand ground take a look at: हैदराबाद में बैठे विधायक रविवार शाम को रांची लौट आएंगे।

HighLights

  1. झारखंड में सरकार बनाने के लिए 41 विधायकों का समर्थन जरूरी
  2. अभी JMM, कांग्रेस और RJD गठबंधन के पास 47 विधायक हैं
  3. कुल 81 सीटों वाली विधानसभा में भाजपा के पास 26 विधायकों का समर्थन है।

एजेंसी, रांची। झारखंड की राजनीति के लिए सोमवार का दिन बेहद अहम होने जा रहा है। हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले चंपई सोरेन को अपना बहुमत हासिल करना है।

इसके लिए दो दिन का (5 और 6 फरवरी) झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है। रांची के सियासी गलियारों में चर्चा है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के कुछ विधायक चंपई सोरेन के सम्पर्क में नहीं हैं।

झारखंड विधायक अभी हैदराबाद के रिजॉर्ट में

चंपई सोरेन ने दो मंत्रियों के साथ शपथ ली थी। इसके बाद सत्तारूढ़ दल के करीब 40 विधायकों को हैदराबाद भेज दिया गया था। ये विधायक भी रिजॉर्ट में ठहरे हैं। इन्हें रांची लाकर सर्किट हाउस में ठहराया जाएगा।

ये रविवार शाम 6 बजे रांची लौट आएंगे। इन्हें एयरपोर्ट से सीधे सर्किट हाउस ले जाया जाएगा।

JMM ने फूटे असंतोष के बोल

इस बीच झारखंड मुक्ति मोर्चा में असंतोष की खबरें भी आ रही हैं। हेमंत सोरेन सरकार में मंत्री रहे लोबिन हेम्ब्रम ने आरोप लगाया है कि झारखंड में आदिवासियों की जमीन गलत तरीके से ट्रांसफर की गई है।

उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन अपने करीबियों की गलती के कारण जेल गए हैं। करीबियों ने उन्हें गलत सलाह दी और आदिवासियों की जमीन छीनने कोशिश की गई।

सदन में उपस्थित रहेंगे हेमंत सोरेन

फ्लोर टेस्ट के दौरान पूर्व सीएम हेमंत सोरेन भी सदन में उपस्थित रहेंगे। उनकी याचिका पर शनिवार (3 फरवरी) को पीएमएलए (धन शोधन निवारण अधिनियम) अदालत ने अनुमति दे दी।

  • ABOUT THE AUTHOR

    करियर की शुरुआत 2006 में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के हिंदी सांध्य दैनिक ‘प्रभात किरण’ से की। इसके बाद न्यूज टुडे और हिंदी डेली पत्रिका (राजस्थान पत्रिका समूह) में सेवाएं दीं। 2014 में naidunia.com से डिजिटल की

Dhanush DNS Film Capturing Cancelled Replace | Tirupati Information | सड़क पर शूटिंग करते धनुष को देख लग गया जाम: तिरुपति में चल रही थी DNS की शूटिंग, श्रद्धालुओं के विरोध के बाद रोकी गई

3 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

साउथ के सुपरस्टार धनुष ने बीते 25 जनवरी को तिरुपति में अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शुरू की थी। यह शूटिंग अलीपिरी एरिया में मंदिर परिसर के पास स्थित हरे रामा हरे कृष्णा रोड पर चल रही थी। इस मौके पर हजारों की भीड़ धनुष को देखने पहुंच गई जिससे सड़क पर जाम की स्थिति बन गई।

दो घंटों तक जाम में फंसे रहने के बाद स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं ने पुलिस से इसकी शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने मेकर्स से परमिशन वापस लेकर फिल्म की शूटिंग रुकवा दी।

इस फिल्म के सेट से धनुष का भी वीडियो सामने आया है। इसमें वो बढ़ी हुई दाढ़ी में खाकी कलर शर्ट पहने नजर आ रहे हैं।

इस फिल्म के सेट से धनुष का भी वीडियो सामने आया है। इसमें वो बढ़ी हुई दाढ़ी में खाकी कलर शर्ट पहने नजर आ रहे हैं।

जाम में फंसे लोगों ने जताई थी पुलिस से नाराजगी
फिल्म की शूटिंग के चलते जाम में फंसे कई लोगों ने पुलिस से इस बात को लेकर नाराजगी जताई थी। उनका कहना था कि पुलिस ने इतनी व्यस्त सड़क पर शूटिंग की अनुमति क्यों दी? और दी भी तो ट्रैफिक को डायवर्ट क्यों नहीं करवाया। शूटिंग के चलते सड़क के दोनों ओर गाड़ियों का दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया था, जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।

फिल्म के मुहूर्त शॉट पर डायरेक्टर शेखर के साथ धनुष।

फिल्म के मुहूर्त शॉट पर डायरेक्टर शेखर के साथ धनुष।

नागार्जुन देंगे स्पेशल अपीयरेंस, रश्मिका होंगी लीड एक्ट्रेस
धनुष की इस फिल्म का टेंटेटिव टाइटल ‘DNS’ (धनुष, नागार्जुन और शेखर) है। फिल्म में धनुष के अपोजिट रश्मिका मंदाना होंगी और सुपरस्टार नागार्जुन इसमें स्पेशल अपीयरेंस देंगे। इसे नेशनल अवॉर्ड विनिंग डायरेक्टर शेखर कम्मुला डायरेक्ट कर रहे हैं। यह धनुष की 51वीं फिल्म है और इससे वो तेलुगु सिनेमा में डेब्यू भी कर रहे हैं।

फिल्म 'कैप्टन मिलर' को हिंदी बेल्ट में भी अच्छा मिला था।

फिल्म ‘कैप्टन मिलर’ को हिंदी बेल्ट में भी अच्छा मिला था।

‘कैप्टन मिलर’ ने वर्ल्डवाइड कमाए 100 करोड़
धनुष की पिछली फिल्म ‘कैप्टन मिलर’ थी। पोंगल 2024 पर रिलीज हुई इस फिल्म ने ग्लोबली 100 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। इस फिल्म के अलावा धनुष की अगली फिल्म D50 है जिसे वो डायरेक्ट भी कर रहे हैं।

Indore Information: श्वानों को लेकर बना अधिनियम ठंडे बस्‍ते में, एक साल बाद भी पालन नहीं, आम नागरिक भुगत रहे सजा

Indore Information: मध्‍य प्रदेश में पालतू जानवरों को लेकर एक वर्ष पूर्व अधिनियम बनाया गया था, लेकिन इसका अब तक पालन नहीं हो सका है।

By Bharat Mandhanya

Publish Date: Solar, 04 Feb 2024 11:58 AM (IST)

Up to date Date: Solar, 04 Feb 2024 11:58 AM (IST)

Indore News: श्वानों को लेकर बना अधिनियम ठंडे बस्‍ते में, एक साल बाद भी पालन नहीं, आम नागरिक भुगत रहे सजा
कनाड़िया रोड पर मांस की दुकानों के आसपास झुंड में श्वान खड़े रहते हैं और लोगों पर हमला भी करते हैं। ‌

HighLights

  1. प्रदेश में श्वानों की समस्या को नियंत्रित करने के लिए बना था अधिनियम
  2. नगर निगम के पास पंजीकृत श्वानों की संख्या उपलब्ध नहीं
  3. कागजों से बाहर नहीं निकला अधिनियम

Indore Information नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। प्रदेश में श्वानों की समस्या को नियंत्रित करने और पालतू एवं बेसहारा मवेशियों के नियोजन के लिए मप्र नगर पालिका (रजिस्ट्रेशन एवं आवारा पशुओं का नियंत्रण) नियम 2023 बनाया गया है। इसके तहत कई प्रावधान किए गए हैं। इस अधिनियम का 24 फरवरी 2023 यानी करीब एक वर्ष पहले राजपत्र में प्रकाशन भी हो चुका है, लेकिन इसके पालन की कोई व्यवस्था अब तक नहीं की गई।

इस अधिनियम में स्पष्ट प्रावधान है कि नगर निगम को यहां-वहां घूमते पाए जाने वाले श्वानों को पकड़कर कांजी हाउस में रखने का अधिकार है। इतना ही नहीं श्वानों को घर में पालने के लिए भी लाइसेंस जारी करने की बात कही गई है, लेकिन दिक्कत यह है कि यह अधिनियम अब तक कागजों से बाहर ही नहीं निकला। इसका क्रियान्वयन नहीं होने की सजा आम नागरिक भुगत रहे हैं।

शहर में एनिमल बर्थ कंट्रोल (एबीसी) सेंटरों को लेकर भी बहुत काम नहीं हुआ है। अधिनियम के प्रावधानों के मुताबिक नगर निगम सीमा में बगैर रजिस्ट्रेशन कोई व्यक्ति श्वान या अन्य कोई पालतू पशु का पालन नहीं किया जा सकता। नगर निगम सीमा में पालतु पशु के लाए जाने के अधिकतम तीन दिन में स्थानीय निकाय में उनका रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। बगैर रजिस्ट्रेशन पशु पालने वाले व्यक्ति के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने का प्रावधान भी है।

अधिनियम में ऐसे प्रत्येक पशु को जिसका पालन किया जा रहा है एक रजिस्ट्रेशन नंबर भी जारी किया जाता है। आश्चर्य की बात यह है कि इस अधिनियम को मुंह चिढ़ाते हुए अब तक रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया ही शुरू नहीं हुई है। नगर निगम के पास अब तक रजिस्टर्ड श्वानों की कोई संख्या ही उपलब्ध नहीं है।

शहर में नहीं है श्वान शेल्टर होम

अधिनियम में स्पष्ट प्रावधान है कि स्थानीय निकाय को शहर में श्वानों की संख्या को नियंत्रित करने के लिए आवारा (यहां-वहां घूमने वाले) श्वानों को पकड़कर उन्हें श्वान शेल्टर होम में रखना है, लेकिन दिक्कत यह है कि शहर में अब तक एक भी श्वान शेल्टर होम नहीं है।

पूर्व में इंदौर नगर निगम श्वानों को पकड़कर देवगुराडिया स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड और अन्यत्र छोड़ देता था, लेकिन वर्तमान में यह व्यवस्था भी बंद पड़ी है। इसकी वजह है कि ट्रेंचिंग ग्राउंड में अब पहले की तरह कचरे के ढेर नहीं रहे। वहां पहुंचने वाले कचरे का शत-प्रतिशत सेग्रिगेशन किया जाने लगा है। नगर निगम के बजट में भी श्वानों की संख्या को नियंत्रित करने के लिए कोई प्रावधान नहीं किए गए हैं।

श्वानों की संख्या नियंत्रित करने और श्वानों पर नियंत्रण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका लंबित है। इसमें कोर्ट ने सभी पक्षों को सुनने के बाद आदेश सुरक्षित रखा है। इसके जल्द ही जारी होने की संभावना है।

कई पेंच हैं अधिनियम में

बेसहारा पशुओं को नियंत्रित करने के लिए जिस अधिनियम का राजपत्र में प्रकाशन है उसमें कई तकनीकी खामियां भी नजर आ रही हैं। इसमें यह तो कहा है कि सड़क पर घूमते पाए जाने वाले आवारा पशुओं को पकड़कर नगर निगम को कांजी हाउस में रखना है। अगर पशु का स्वामी तय समय सीमा में पशु को वापस लेने नहीं आता है तो निगम को अधिकार है कि वह पशु की नीलामी कर दे।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव से सीधी बात

सवाल- मप्र आवारा पशु नियंत्रण अधिनियम का प्रकाशन राजपत्र में 24 फरवरी 2023 को हो चुका है, क्या वजह है कि इसे लागू नहीं किया गया?

जवाब– इस मामले में रिव्यू याचिका सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। मैं खुद उस याचिका में पक्षकार बनने के लिए आवेदन दूंगा ताकि श्वानों की समस्या को नियंत्रित किया जा सके।

सवाल- श्वानों की संख्या नियंत्रित करने के लिए नगर निगम सिर्फ बधियाकरण पर निर्भर है। आंकडे बता रहे हैं कि वर्ष 2014 में बधियाकरण शुरू होने के बाद से श्वानों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

जवाब- नगर निगम सीमा में 29 गांव शामिल होने के बाद श्वानों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। हम इनकी संख्या को नियंत्रित करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं।

सवाल- श्वानों की संख्या नियंत्रित करने के लिए क्या रणनीति में कोई बदलाव करेंगे?

जवाब- हम सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देशों का इंतजार कर रहे हैं। उसके हिसाब से रणनीति तय करेंगे।

पालतू श्वान के काटने या संपत्ति का नुकसान करने पर पशु स्वामी के खिलाफ क्षतिपूर्ति का अधिकार होता है। श्वान काटने पर भादंवि की धारा 328 के तहत पुलिस केस दर्ज कर सकती है। इसमें शिकायतकर्ता को यह स्पष्ट लिखवाना होता है कि श्वान स्वामी ने उसे पीड़ित पर लपकाया। बेसहारा श्वान काट लेता है या संपत्ति को नुकसान पहुंचाता है तो आप अपकृत्य अधिनियम के तहत नगर निगम के खिलाफ न्यायालय में वाद से क्षतिपूर्ति की मांग कर सकते हैं। -एडवोकेट दिलीप सिसौदिया

  • ABOUT THE AUTHOR

    भरत मानधन्‍या ने इंदौर स्थित चोइथराम कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज में BAJMC में स्नातक की पढ़ाई की है और स्‍कूल ऑफ इकोनॉमिक्‍स (देवी अहिल्‍या विश्‍वविद्यालय) से MA Economics की उपाधि प्राप्‍त की है।

    पत्रकारिता क …