राष्ट्रीय अधिवेशन में पीएम मोदी ने कहा- इस बार हर सीट पर पार्टी का चुनाव चिह्न ही उम्मीदवार

दिल्ली में भाजपा का राष्ट्रीय अधिवेशन शुरू हो गया है। भाजपा का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन दिल्ली के भारत मंडपम में हो रहा है। पीएम मोदी यहां पहुंच चुके हैं। भाजपा इस बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाएगी।

By Anurag Mishra

Publish Date: Sat, 17 Feb 2024 04:19 PM (IST)

Up to date Date: Sat, 17 Feb 2024 04:19 PM (IST)

राष्ट्रीय अधिवेशन में पीएम मोदी ने कहा- इस बार हर सीट पर पार्टी का चुनाव चिह्न ही उम्मीदवार
राष्ट्रीय अधिवेशन में पीएम मोदी

डिजिटल डेस्क, इंदौर। दिल्ली में भाजपा का राष्ट्रीय अधिवेशन शुरू हो गया है। भाजपा का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन दिल्ली के भारत मंडपम में हो रहा है। पीएम मोदी यहां पहुंच चुके हैं। भाजपा इस बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाएगी।

पार्टी बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि श्मामा प्रसाद मुखर्जी ने कश्मीर से धारा 370 को हटाने के लिए लड़ाई लड़ी। भाजपा का 370 लोकसभा सीट जीतना उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगा।

पार्टी का चुनाव चिह्न उम्मीदवार

पीएम मोदी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा का उम्मीदवार पार्टी का चुनाव चिह्न होगा। सभी को पार्टी के लिए जीतना ही है। इस बात को हमें सुनिश्चित करना है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    अनुराग मिश्रा नईदुनिया डिजिटल में सब एडिटर के पद पर हैं। वह कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव है। अनुराग मिश्रा नईदुनिया में आने से पहले भास्कर हिंदी और दैन

Gold and Silver Worth in MP: सोना-चांदी के दाम फिर बढ़े, इंदौर-उज्जैन और रतलाम सराफा बाजार में ये हैं आज के भाव

Gold and Silver Worth in MP: इंदौर में शनिवार को सोना कैडबरी 63575 रुपये प्रति दस ग्राम तथा चांदी 72850 रुपये प्रति किलो बोली गई।

By Lokesh Solanki

Publish Date: Solar, 18 Feb 2024 02:50 AM (IST)

Up to date Date: Solar, 18 Feb 2024 02:50 AM (IST)

Gold and Silver Price in MP: सोना-चांदी के दाम फिर बढ़े, इंदौर-उज्जैन और रतलाम सराफा बाजार में ये हैं आज के भाव

Gold and Silver Worth in MP: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस शुक्रवार को निवेशकों की छुटपुट पूछताछ से सोना और चांदी वायदा उछलकर बंद हुआ था। कॉमेक्स पर सोना वायदा सात डॉलर बढ़कर 2013 डॉलर प्रति औंस और चांदी 43 सेंट बढ़कर 23.42 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी। इसके असर से शनिवार को भारतीय बाजारों में दोनों धातुओं की कीमतों में बढ़त का सिलसिला जारी रहा।

इंदौर में सोना कैडबरी आंशिक सुधरकर 63575 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी चौरसा 650 रुपये और बढ़कर 72850 रुपये प्रति किलो हो गई। हालांकि बाजार में वैवाहिक सीजन वालों की ग्राहकी धीरे-धीरे घटने लगी है, क्योंकि आगे लग्नसरा के मुहूर्त भी कम होना है। जिन घरों में शादियां है वो ही खरीदारी के लिए बाजार का रुख कर रहे हैं। निवेशकों की ऊंचे दामों पर ग्राहकी थमी हुई है।

इंदौर में सोना-चांदी के बंद भाव

सोना कैडबरी रवा नकद में 63575 रुपये, सोना (आरटीजीएस) 63575 रुपये तथा सोना (91.60 कैरेट) 58235 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। शुक्रवार को सोना 63500 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी चौरसा 72850 रुपये, चांदी टंच 73000 रुपये तथा चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 73000 रुपये प्रति किलो बोली गई। शुक्रवार को चांदी 72200 रुपये पर बंद हुई थी।

  • ABOUT THE AUTHOR

    1993 में नवभारत इंदौर में कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में करियर शुरू किया। इसके बाद 1995 में दैनिक भास्कर में प्रूफ रीडर के तौर पर ज्वाइन किया। 1995 में ही सांध्य दैनिक अग्निबाण में भी पेजमेकर के रूप में सेवाएं दी।

Hema Malini stated Esha Deol will be a part of politics quickly | हेमा मालिनी ने बेटी को लेकर किया बड़ा खुलासा: बोलीं- पॉलिटिक्स में कदम रखना चाहती हैं ईशा देओल, कुछ सालों में लेंगी राजनीति में एंट्री

11 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ईशा देओल इन दिनों अपने तलाक को लेकर चर्चा में हैं। लेकिन अब उनकी मां हेमा मालिनी ने खुलासा किया कि ईशा पॉलिटिक्स में कदम रखना चाहती हैं। बता दें, हेमा खुद भी कई सालों से पॉलिटिक्स में हैं। वो भारतीय जनता पार्टी से जुड़ी हुई हैं। हाल ही में ए को दिए इंटरव्यू में हेमा ने खुलासा किया कि उनकी बेटी ईशा भी पॉलिटिक्स में आना चाहती हैं। हेमा ने इस बारे में बात करते हुए कहा-ईशा काफी इच्छुक है। उन्हें ये करना पसंद है। अगर आगे भी कुछ सालों तक उनका मन बना रहा तो वो पॉलिटिक्स में जरुर शामिल होंगी।

मेरे हर फैसले में धर्मेंद्र मेरा साथ देते हैं- हेमा मालिनी
हेमा मालिनी ने अपने इंटरव्यू में बताया कि मैं जो भी फैसला लेती हूं उसमें मेरे पति धर्मेंद्र हमेशा मेरा साथ देते हैं। उन्होंने बताया कि कभी-कभी वो मथुरा भी आते हैं और यहां होकर जाते हैं। मेरी फैमिली हर टाइम मेरे साथ है और मैं अपने पति धरम जी के कारण ही यह बस इतनी आसानी से कर रही हूं। हेमा ने कहा कि धर्मेंद्र उनके हर काम से खुश होते हैं।

ईशा देओल और भरत तख्तानी दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए हैं। उन्होंने एक जॉइन्ट स्टेटमेंट जारी करते हुए स्टेटमेंट में लिखा था- हम दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया है। हालांकि अब हम साथ नहीं हैं, लेकिन हमारे लिए हमारे दोनों बच्चों का भविष्य सबसे अहम है और हमेशा रहेगा। उम्मीद करते हैं कि आप लोग हमारी प्राइवसी की रिस्पेक्ट करें।

साल 2003 से शुरू किया राजनीतिक सफर

हेमा मालिनी बॉलीवुड की उन गिनी-चुनी अभिनेत्रियों में शामिल हैं, जिनमें सौन्दर्य और अभिनय का अनूठा संगम देखने को मिलता है। लगभग 6 दशक के करियर में उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। इसके बाद 2003 में उन्होंने राजनीति में कदम रखा। 2003 में भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें राज्यसभा सांसद बनाया। वह 2009 तक राज्यसभा सदस्य रहीं। इसके बाद पार्टी ने उनको जनता के वोटों के जरिए संसद भेजने का प्लान बनाया।

2014 में मथुरा से लोकसभा चुनाव लड़ीं

2014 में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा की तरफ से प्रधानमंत्री का चेहरा बने। इसके साथ ही हेमा मालिनी को मथुरा लोकसभा सीट से पार्टी ने चुनावी मैदान में उतारा। यहां से सांसद हेमा मालिनी ने रालोद के जयंत चौधरी को शिकस्त दी और सांसद बनीं। इसके बाद उन्होंने दूसरी बार भी 2019 में लोकसभा चुनाव मथुरा से ही लड़ा और जीत हासिल की।

कान्हा की भक्त होने के कारण हेमा ने चुनी मथुरा सीट

2014 में जब भाजपा ने हेमा मालिनी से कहा कि उनको लोकसभा चुनाव लड़ना है, तो उन्होंने मथुरा से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई। उन्होंने कहा कि वह भगवान श्रीकृष्ण की भक्त हैं और उन्हीं की जन्मस्थली से चुनाव लड़ना चाहती हैं। इसके बाद पार्टी ने उनको मथुरा से टिकट दिया और वह यहां की सांसद बनी।

ISRO ने लॉन्च की INSAT-3D सैटेलाइट, अब मौसम की मिलेगी सटीक जानकारी

इसरो ने श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से जियोसिंक्रोनस लॉन्च वाहन F14 (GSLV-F14) पर INSAT-3DS मौसम उपग्रह लॉन्च कर दिया है।

By Anurag Mishra

Publish Date: Sat, 17 Feb 2024 05:42 PM (IST)

Up to date Date: Sat, 17 Feb 2024 05:44 PM (IST)

ISRO ने लॉन्च की INSAT-3D सैटेलाइट, अब मौसम की मिलेगी सटीक जानकारी
INSAT-3D सैटेलाइट लॉन्च।

एएनआई, आंध्र प्रदेश। इसरो ने श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से जियोसिंक्रोनस लॉन्च वाहन F14 (GSLV-F14) पर INSAT-3DS मौसम उपग्रह लॉन्च कर दिया है।

#WATCH | Andhra Pradesh: ISRO launches INSAT-3DS meteorological satellite tv for pc onboard a Geosynchronous Launch Automobile F14 (GSLV-F14), from Satish Dhawan Area Centre in Sriharikota.

(Supply: ISRO) pic.twitter.com/kQ5LuK975z

— ANI (@ANI) February 17, 2024

क्या है इन्सैट-3DS?

इन्सैट-3DS एक मौसम विज्ञान और आपदा चेतावनी उपग्रह है। यह नया भारतीय राष्ट्रीय उपग्रह है। INSAT-3D और INSAT-3DR उपग्रहों से मिलने वाली सेवाओं को जारी रखने की अनुमति देगा। इसरो के अनुसार, इन्सैट 3डी एक जियोसिंक्रोनस उपग्रह है, जो वायुमंडलीय इमेजर और साउंडर जैसे मौसम संबंधी पेलोड से लैस है। इन्सैट-3डीआर, इन्सैट-3डी का उन्नत संस्करण है।

मौसम पूर्वानुमान और आपदा की देगा चेतावनी

उपग्रह का उत्थापन द्रव्यमान 2275 किग्रा है। इसरो के अनुसार, इन्सैट-3DS को मौसम संबंधी अवलोकन करने, मौसम पूर्वानुमान और आपदा चेतावनी के लिए डिजाइन किया गया है। उपग्रह कई अत्याधुनिक पेलोड से लैस है। जिसमें छह चैनल इमेजर, एक 19-चैनल साउंडर और दो संचार पेलोड है। साथ ही डेटा रिले ट्रांसपोंडर उपकरण और सैटेलाइट-एडेड सर्च एंड रेस्क्यू ट्रांसपोंडर हैं।

इसरो का साल 2024 का दूसरा मिशन

डीआरटी का उद्देश्य स्वचालित डेटा संग्रह प्लेटफार्मों और स्वचालित मौसम स्टेशनों से मौसम, जल और समुद्र विज्ञान डेटा प्राप्त करना है। वहीं, मौसम पूर्वानुमान क्षमताओं को बढ़ाना है। जीएसएलवी एफ14 इसरो का 93वां और इस वर्ष का दूसरा मिशन होगा।

  • ABOUT THE AUTHOR

    अनुराग मिश्रा नईदुनिया डिजिटल में सब एडिटर के पद पर हैं। वह कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव है। अनुराग मिश्रा नईदुनिया में आने से पहले भास्कर हिंदी और दैन

Indore Mandi Bhav: गेहूं का उत्पादन सरकारी आंकड़ों से कम होने की आशंका, नए मालवराज की आवक

Indore Mandi Bhav: इंदौर में गेहूं मिल क्वालिटी 2500-2550, पूर्णा 2850 से 2900 और लोकवन 2900-2950 बिक रहा है।

By Lokesh Solanki

Publish Date: Solar, 18 Feb 2024 02:05 AM (IST)

Up to date Date: Solar, 18 Feb 2024 02:05 AM (IST)

Indore Mandi Bhav: गेहूं का उत्पादन सरकारी आंकड़ों से कम होने की आशंका, नए मालवराज की आवक

Indore Mandi Bhav: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। मौसम में बढ़ती गर्माहट को देखते हुए गेहूं की फसल के लिए चिंता बढ़ने लगी है। एक तरफ कई इलाकों में बारिश का अभाव बना हुआ है तो दूसरी और तापमान ऊंचा होने लगा है। अक्सर फरवरी-मार्च में मौसम की हालत प्रतिकूल होने से कई क्षेत्रों में गेहूं की फसल प्रभावित होती है इसकी उपज दर तथा दाने की क्वालिटी पर असर पड़ता है। समझा जाता है कि अप्रैल तक अल नीनो मौसम चक्र का प्रभाव बरकरार रहेगा। इससे किसानों की चिंता बढ़ सकती है।

इस बार राष्ट्रीय स्तर पर इसका बिजाई क्षेत्र बढ़कर 341 लाख हेक्टेयर के शीर्ष स्तर पर पहुंच गया। सरकार का कहना है कि इसमें से करीब 60-65 प्रतिशत भाग में गेहूं की ऐसी उन्नत एवं विकसित किस्मों की खेती की गई है जिसमें प्रतिकूल मौसम और खासकर ऊंचे तापमान को सहन करने की अधिक क्षमता है लेकिन कुछ विश्लेषकों का कहना है कि इस क्षमता की भी एक सीमा है और यदि लम्बे समय तक मौसम गर्म रहने की संभावना व्यक्त की है। यदि फरवरी के शेष दिनों में शुष्क इलाकों में एकाध अच्छी वर्षा होती है तो फसल की हालत में सुधार आ सकता है। इसके विपरीत यदि बारिश का अभाव रहा तो फसल को क्षति हो सकती है।

मौसम विभाग के आंकड़ों से पता चलता है कि 1 जनवरी से 14 फरवरी 2024 के दौरान देश के लगभग 68 प्रतिशत क्षेत्र में बारिश कम, बहुत कम या बिल्कुल नहीं हुई। यह आंकड़ा गेहूं की फसल के लिए अनुकूल नहीं है। केन्द्रीय कृषि मंत्रालय ने 2023-24 के वर्तमान रबी सीजन के लिए 1140 लाख टन गेहूं के रिकार्ड उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया है जो 2022-23 के अनुमानित उत्पादन 1105 लाख टन एवं 2021-22 के उत्पादन 1077 लाख टन से ज्यादा है। उद्योग-व्यापार समीक्षकों का कहना है कि इस बार मौसम की हालत बहुत अच्छी नहीं है और इसलिए गेहूं का वास्तविक उत्पादन सरकारी लक्ष्य से काफी पीछे रह जाएगा।

इस बीच इंदौर मंडी के बाहर जावर से नए मालवराज गेहूं की आवक हुई। मुहुर्त में नर्मदा एग्रो ने 2501 के भाव पर मालवराज का सौदा किया। इंदौर मंडी में गेहूं की आवक तीन से साढ़े तीन हजार बोरी की है। गेहूं मिल क्वालिटी 2500-2550, पूर्णा 2850 से 2900 और लोकवन 2900-2950 बिक रहा है। मक्का 2300 से 2325 बिकी। कारोबारियों के अनुसार बाजार का रूख सरकार द्वारा गेहूं खरीदी पर बोनस के निर्णय के बाद होगा। यदि सरकारी गेहूं 2700 बिका तो दामों में आगे उछाल आ सकता है।

सनावद मंडी में शनिवार को लाल चना (मौसमी) की आवक शुरू हो गई जिसका भाव 7895 रुपये प्रति क्विंटल बोला गया। इधर, इंदौर मंडी में देसी चने में लेवाली समर्थन कमजोर मिलने और हल्के मालों की आवक खूब होने के कारण भाव में गिरावट रही। चना कांटा घटकर 6000 रुपये प्रति क्विंटल रह गया। मसूर की आवक कुछ कम होने से भाव में सुधार रहा। मसूर बढ़कर 6000 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गई। अन्य दाल-दलहन में कारोबार सामान्य रहा। भाव में स्थिरता रही। कंटेनर में डॉलर चना 40/42 16000, 42/44 15800, 44/46 15600, 58/60 15000, 60/62 14900, 62/64 14800 रुपये क्विंटल पर पहुंच गया।

दलहन के दाम – चना कांटा 6000, विशाल 5900, नया विशाल 5600-5750, डंकी 5600-5700, मसूर 6000, तुवर महाराष्ट्र सफेद 9800-10000, कर्नाटक 10000-10200, निमाड़ी तुवर 8700-9300, मूंग 9000-9100, बारिश का मूंग नया 9200-10000, एवरेज 7000-8000, उड़द बेस्ट 8800-9200, मीडियम 7000-8000, हल्का उड़द 3000-5000 रुपये क्विंटल के भाव रहे।

दालों के दाम – चना दाल 7800-7900, मीडियम 8000-8100, बेस्ट 8200-8300, मसूर दाल 7400-7500, बेस्ट 7600-7700, मूंग दाल 10700-10700, बेस्ट 10800-10900, मूंग मोगर 11200-11300, बेस्ट 11400-11500, तुवर दाल 11800-11900, मीडियम 12800-12900, बेस्ट 13900-14000, ए. बेस्ट 14900-15000, पैक्ड तुवर दाल नई 15000, उड़द दाल 10800-10900, बेस्ट 11000-11100, उड़द मोगर 11000-11100, बेस्ट 11200-11300 रुपये क्विंटल के भाव रहे।

इंदौर चावल भाव – दयालदास अजीतकुमार छावनी के अनुसार बासमती (921) 11500-12500, तिबार 10000-11000, बासमती दुबार पोनिया 8500-9500, मिनी दुबार 7500-8500, मोगरा 4500-7000, बासमती सेला 7000-9500 कालीमूंछ डिनरकिंग 8500, राजभोग 7500, दुबराज 4500-5000, परमल 3200-3400, हंसा सेला 3400-3600, हंसा सफेद 2800-3000, पोहा 4300-4700 रुपये क्विंटल।

  • ABOUT THE AUTHOR

    1993 में नवभारत इंदौर में कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में करियर शुरू किया। इसके बाद 1995 में दैनिक भास्कर में प्रूफ रीडर के तौर पर ज्वाइन किया। 1995 में ही सांध्य दैनिक अग्निबाण में भी पेजमेकर के रूप में सेवाएं दी।

Sports activities Information: IPL की चकाचौंध में खोए सितारे, घरेलू क्रिकेट से अब भी दूर….

रेड बाल के बजाए खिलाड़ी व्हाइट बाल क्रिकेट को तवज्जो दे रहे हैं। जाहिर है उनका लक्ष्य आईपीएल है। मैचों से दूरी के लिए फिटनेस का बहाना आम हो चला है। आईपीएल फ्रेंचाइजी के प्रभाव के बीच घरेलू क्रिकेट को नजरअंदाज करने वाले क्रिकेटरों पर सख्ती कैसे होगी, यह देखना रोचक होगा।

क्रिकेट के सांख्यिकीविद रिसोडकर बताते हैं, वर्तमान में 10 आईपीएल टीमों में 245 अनुबंधित खिलाड़ी हैं। इनमें से 80 खिलाड़ी विदेशी हैं जबकि शेष 165 भारतीय हैं। 16 फरवरी से रणजी ट्रॉफी का सातवां चरण प्रारंभ हुआ है। अब भी कई क्रिकेटर देश की शीर्ष घरेलू स्पर्धा से दूर हैं। हालांकि कुछ खिलाड़ियों को रणजी टीम में चुना नहीं गया जबकि कुछ को मैदान में उतरने का मौका नहीं मिला।

दिग्गजों की घरेलू क्रिकेट से दूरी

महेंद्र सिंह धोनी और शिखर धवन ने घरेलू क्रिकेट में कोई स्पर्धा नहीं खेली। धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। दिनेश कार्तिक ने तमिलनाडु के कप्तान के रूप में सिर्फ घरेलू वनडे स्पर्धा खेली। वहीं हरियाणा से खेलने वाले अमित मिश्रा और मोहित शर्मा ने सिर्फ टी-20 मैच खेले हैं।

इन्होंने कोई मैच नहीं खेला

आईपीएल में गुजरात टाइटंस द्वारा 3.6 करोड़ रुपये में खरीदे गए झारखंड के विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन मिंज का कोई मैच नहीं खेलना हैरान करता है। उनके अलावा हिमांशु शर्मा, प्रिंस चौधरी, जत्वेद सुब्रह्मण्यम जैसे नाम हैं जो आईपीएल की सूची में हैं, लेकिन घरेलू प्रथमश्रेणी क्रिकेट से नदारद हैं।

लंबे समय से घरेलू क्रिकेट से दूर

मुंबई इंडियंस से खेलने वाले ईशान किशन नवंबर 2023 से घरेलू क्रिकेट से दूर हैं। भारतीय टीम से बाहर होने के बाद भी अपने राज्य झारखंड के लिए प्रथमश्रेणी मैच नहीं खेलना आश्चर्यजनक है। उनके अलावा मुहम्मद शमी नवंबर 2023 से, हार्दिक पांड्या अक्टूबर 2023 से, शिवम मावी अगस्त 2023 से, मुकेश चौधरी दिसंबर 2022 से, दीपक चाहर दिसंबर 2023 से, सूर्यकुमार यादव दिसंबर 2023 से, हरप्रीत सिंह भाटिया दिसंबर 2023 से और साकिब हुसैन वर्ष 2022 से रणजी मैच नहीं खेले हैं। इस सूची में रुतुराज गायकवाड़ और चेतन सकारिया का नाम भी है जिन्होंने लंबे समय से अपनी राज्य टीम का प्रतिनिधित्व नहीं किया था। मगर बीसीसीआई की सख्ती के बाद सिर्फ ये दोनों खिलाड़ी शुक्रवार से प्रारंभ हुए सातवें दौर में अपनी टीम को सेवाएं देने उतरे।

सफेद गेंद क्रिकेट का बढ़ता आकर्षण

क्रिकेट में श्रेष्ठता का पैमाना रेड बॉल क्रिकेट को माना जाता है, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों में अब आकर्षण पैसों का बढ़ा है। यही कारण है कि खिलाड़ी सफेद गेंद क्रिकेट को ज्यादा तवज्जो दे रहे हैं। रिसोडकर बताते हैं कि बहुत बड़ी संख्या ऐसे खिलाड़ियों की है जो घरेलू क्रिकेट के नाम पर सिर्फ सफेद गेंद क्रिकेट खेल रहे हैं। इनमें क्रुणाल पांड्या, युजवेंद्र चहल जैसे बड़े नाम शामिल हैं। इनके अलावा स्वास्तिक चिकारा, मोहसिन खान, प्रवीण दुबे, रसिक सलाम, राजवर्धन हंगर्गेकर, सौरव चव्हाण,सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, हरप्रीत बरार, ललित यादव, पीयूष चावला, अर्शद खान, कृष्णप्पा गौतम, मयंक यादव, युद्धवीर सिंह, अभिनव मनोहर और शाहरुख खान सिर्फ सफेद गेंद क्रिकेट ही खेले हैं।

सुविधानुसार मैच खेलने का हठ

बड़ा नाम होने पर खिलाड़ी अपनी राज्य टीम पर प्रभाव का इस्तेमाल करते हैं और सुविधानुसार चुनिंदा मैच खेलते हैं। इनमें तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा जैसे नाम हैं जो दिल्ली के बाहर मैच खेलने से बचते रहे हैं। उनके अलावा भुवनेश्वर कुमार ने सिर्फ दो रणजी मैच खेले हैं। शार्दुल ठाकुर ने गुरुवार को दूसरे मैच में प्रतिनिधित्व किया। नवदीप सैनी ने इस सत्र में सिर्फ दो रणजी मैच खेले हैं जबकि कार्तिक त्यागी और राहुल चाहर ने एक-एक मैच ही खेला। शाहबाज अहमद और तुषार देशपांडे आज दूसरा मैच खेलने उतरे। वहीं पृथ्वी शा ने तीसरे मैच में मैदान संभाला।

इन खिलाड़ियों ने प्रथमश्रेणी क्रिकेट को दी प्राथमिकता

ऐसा नहीं है कि सभी खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट से दूरी बनाई। कई ऐसे भी थे जिनकी प्राथमिकता में प्रथमश्रेणी क्रिकेट शामिल रहा। इनमें उमेश यादव, मनीष पांडे, वेंकटेश अय्यर, ऋषि धवन, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, शिवम दुबे, दीपक हुड्डा, देवदत्त पड्डीकल, राहुल तेवतिया, रिद्धिमान साहा और विजय शंकर जैसे नाम शामिल हैं।

Filmmaker Rajkumar Santoshi sentenced by Jamnagar courtroom | फिल्ममेकर राजकुमार संतोषी को जामनगर कोर्ट ने सुनाई सजा: 2 साल की जेल और 2 करोड़ रुपए भरने का दिया आदेश, चेक बाउंस का है मामला

8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

फिल्ममेकर राजकुमार संतोषी को चेक बाउंस मामले में आज यानी शानिवार को जामनगर कोर्ट ने सजा सुनाई है। कोर्ट ने राजकुमार संतोषी को 2 साल की सजा सुनाते हुए 2 करोड़ रुपए भरने का आदेश दिया है। पूरे मामले की बात करें तो राजकुमार संतोषी ने जामनगर के एक बिजनेसमैन अशोकलाल से 1 करोड़ रुपये उधार लिए थे। उन्होंने समय रहते उधार लिए रुपए नहीं चुकाए। ऐसे में अशोकलाल ने राजकुमार पर जामनगर की अदालत में मामला दर्ज कराया था।

राजकुमार संतोषी और अशोकलाल क्लोज फ्रेंड थे

अब इसी मामले में जामनगर कोर्ट ने अपना बड़ा फैसला सुनाया है। अशोकलाल के वकील ने बताया था कि एक समय था जब राजकुमार संतोषी और अशोकलाल क्लोज फ्रेंड हुआ करते थे। ये मामला साल 2015 का है, जब प्रोड्यूसर ने अशोकलाल से पैसे उधार के तौर पर लिए थे। 2019 में राजकुमार संतोषी जामनगर कोर्ट में सुनवाई के लिए पेश हुए थे। राजकुमार ने एक बार अशोकलाल को पैसे चुकाने के लिए 10 लाख रुपए के 10 बैंक चेक दिए थे, लेकिन वो सभी चेक दिसंबर 2016 में बाउंस हो गए।

चेक बाउंस होने के बाद अशोकलाल ने राजकुमार से बात करने की कोशिश की। दरअसल, चेक बाउंस होने की बात वो उनसे बताना चाहते थे। लेकिन किसी कारण उनकी बात नहीं हो पाई। मामले से परेशान होकर अशोकलाल ने जामनगर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। बता दें, मामला कोर्ट में दर्ज होने के बाद भी राजकुमार संतोषी लगभग 18 बार सुनवाई में नहीं पहुंचे।

शुरुआत में कोर्ट ने राजकुमार संतोषी से कहा था कि उन्हें हर बाउंस हुए चेक के लिए अशोकलाल को 15 हजार रुपए देने होंगे। लेकिन अब कोर्ट ने मामले में अपना फैसला सुना दिया है। अब उन्हें उधार की दोगुनी रकम अशोकलाल को देनी पड़ेगी।

राजकुमार संतोषी की फिल्मों में शुरुआत

1990 में राजकुमार संतोषी ने फिल्म घायल से डायरेक्शन में कदम रखा था। इसमें सनी देओल बतौर लीड एक्टर नजर आए थे। इन दिनों राजकुमार संतोषी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लाहौर 1947’ को लेकर भी चर्चा में है। इस फिल्म में भी सनी देओल बतौर एक्टर नजर आएंगे।

Farmer Protest: दिल्ली-फाजिल्का टोल प्‍लाजा किसानों के कब्जे से हुआ लाखों का नुकसान, बिना पर्ची कटाए गुजरे वाहन

पंजाब में किसानों को धरना करते हुए पांच दिन हो गए। केंद्र के साथ उनकी बातचीत भी किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है। वह अभी भी दिल्ली चलो आंदोलन की जिद को लेकर हरियाणा बॉर्डर पर बैठे हुए हैं।

By Anurag Mishra

Publish Date: Sat, 17 Feb 2024 06:13 PM (IST)

Up to date Date: Sat, 17 Feb 2024 06:13 PM (IST)

Farmer Protest: दिल्ली-फाजिल्का टोल प्‍लाजा किसानों के कब्जे से हुआ लाखों का नुकसान, बिना पर्ची कटाए गुजरे वाहन
किसानों का टोल प्लाजा पर कब्जा।

डिजिटल डेस्क, इंदौर। Farmers Protest 2024: पंजाब में किसानों को धरना करते हुए पांच दिन हो गए। केंद्र के साथ उनकी बातचीत भी किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है। वह अभी भी दिल्ली चलो आंदोलन की जिद को लेकर हरियाणा बॉर्डर पर बैठे हुए हैं।

टोल कंपनी को हुआ लाखों का नुकसान

संयुक्त किसान मोर्चा ने किसानों की मांगों को लेकर शनिवार को माहूआना में दिल्ली-फाजिल्का राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित टोल प्लाजा पर धरना दिया। उन्होंने वहां बैठकर टोल फ्री कर दिया, जिससे टोल कंपनी को लाखों का नुकसान उठाना पड़ा। कई वाहन बिना पर्ची कटाए ही निकल गए।

किसानों ने कहा- हम पर दागे आंसू गैस के गोले

किसान नेता गुरतेज सिंह खुड्डियां, नछत्तर सिंह चन्नू, गुरदेव रोड़ांवाली, सुखदेव सिंह, गुरसेवक आधनियां, दविंदर ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों पर अत्याचार कर रही है। वह हमारी मांगों को नहीं मान रही, बल्कि हम पर हरियाणा बॉर्डर पर आंसू गैस के गोले दाग कर रोका जा रहा है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    अनुराग मिश्रा नईदुनिया डिजिटल में सब एडिटर के पद पर हैं। वह कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव है। अनुराग मिश्रा नईदुनिया में आने से पहले भास्कर हिंदी और दैन

Janjgir-champa Information : अब चरित्र सत्यापन के लिए मेल से कर सकेंगे आवेदन

जिले में नवपदस्थ एसपी अंकिता शर्मा आम लोगों की सुविधा के लिए कई पहल कर रही है। इसी क्रम में उन्होंने आम लोगों को चरित्र सत्यापन कराने के लिए पुलिस थाना और कार्यालय का चक्कर न लगाना पड़े। इसके लिए मेल आईडी की सुविधा उपलब्ध कराई है। लोग घर बैठे ही चरित्र सत्यापन के लिए मेल से आवेदन कर सकेंगे।

By komal Shukla

Publish Date: Solar, 18 Feb 2024 12:53 AM (IST)

Up to date Date: Solar, 18 Feb 2024 12:53 AM (IST)

Janjgir-champa News : अब चरित्र सत्यापन के लिए मेल से कर सकेंगे आवेदन

नईदुनिया न्यूज सक्ती । जिले में नवपदस्थ एसपी अंकिता शर्मा आम लोगों की सुविधा के लिए कई पहल कर रही है। इसी क्रम में उन्होंने आम लोगों को चरित्र सत्यापन कराने के लिए पुलिस थाना और कार्यालय का चक्कर न लगाना पड़े। इसके लिए मेल आईडी की सुविधा उपलब्ध कराई है। लोग घर बैठे ही चरित्र सत्यापन के लिए मेल से आवेदन कर सकेंगे। सुविधा मेल आई डी SP_Sakti @ cg.gov.in का शुभारंभ शनिवार को किया गया।

एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अब सक्ती जिले के लोगों को चरित्र सत्यापन का आवेदन करने के लिए संबंधित थाना या पुलिस अधीक्षक कार्यालय जाने के बजाय सीधे “ई-मेल आईडी” के माध्यम से आवेदन करने की सुविधा मिलेगी। साथ ही चरित्र सत्यापन दस्तावेज संबंधित कार्य “10 कार्यालयीन दिवस” के भीतर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त कर सकेंगे। चरित्र सत्यापन का सॉफ्ट कॉपी ई-मेल के माध्यम से प्राप्त किया जा सकेगा।

चरित्र सत्यापन का हार्ड कॉपी निर्धारित समय अवधि में कार्यालयीन समय में प्राप्त किया जा सकेगा। इस सुविधा ई मेल आईडी से अब चरित्र सत्यापन के लिए आवेदन देना और प्राप्त करना आसान हो जाएगा। चरित्र सत्यापन के लिए जिले वासी सीधे सक्ती पुलिस के ई-मेल आईडी में चरित्र सत्यापन से संबंधित समस्त दस्तावेज मेल कर आवेदन कर सकेंगें। आवेदन करने से संबंधित या अन्य किसी भी प्रकार की समस्या होने पर संपर्क नंबर 8770331030 और 9479189615 पर कार्यालयीन समय में संपर्क कर आवश्यक जानकारी भी ली जा सकती है।

निजी संस्थानों द्वारा सत्यापन के लिए ये दस्तावेज जरूरी

निजी संस्थानों द्वारा पुलिस सत्यापन के लिए प्रबंधक या संचालक द्वारा जारी पत्र, पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड, एसबीआई बैंक से कोड नंबर 0055 पर 21 रुपए का चालान, आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो, शपथ पत्र और मोबाइल नंबर आवश्यक होगा।

Allu Arjun confirmed Pushpa-3 in Berlin movie pageant | पुष्पा-3 भी बनाएंगे मेकर्स, अल्लू अर्जुन ने किया कन्फर्म: बोले- हमारे पास कई आइडियाज हैं, इसे फ्रेंचाइज की तरह डेवलप करेंगे

5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

अल्लू अर्जुन स्टारर तेलुगु एक्शन फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ 2021 में रिलीज हुई थी। वर्ल्ड वाइड 500 करोड़ रुपए का कलेक्शन करके यह फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी। इन दिनों इस फिल्म के सेकेंड पार्ट ‘पुष्पा: द रूल’ की शूटिंग चल रही है। इसी बीच अल्लू अर्जुन ने फिल्म के थर्ड पार्ट पर भी हिंट दी है।

अल्लू इन दिनों बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुए हैं।

अल्लू इन दिनों बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुए हैं।

यहां फिल्म पुष्पा की स्पेशल स्क्रीनिंग होस्ट की जा रही है।

यहां फिल्म पुष्पा की स्पेशल स्क्रीनिंग होस्ट की जा रही है।

‘हम इसे फ्रेंचाइज की तरह डेवलप करना चाहते हैं’
एक इंटरव्यू में अल्लू अर्जुन ने कहा, ‘आप यकीनन ही इस फिल्म के थर्ड पार्ट की उम्मीद कर सकते हैं। हम इसे फ्रेंचाइज के तौर पर भी डेवलप करना चाहते हैं और हमारे पास इस लाइनअप के लिए काफी एक्साइटिंग आइडियाज भी हैं।’

अल्लू इन दिनों फिल्म के सेकेंड पार्ट पर काम कर रहे हैं। मेकर्स इससे अल्लू का फर्स्ट लुक शेयर कर चुके हैं।

अल्लू इन दिनों फिल्म के सेकेंड पार्ट पर काम कर रहे हैं। मेकर्स इससे अल्लू का फर्स्ट लुक शेयर कर चुके हैं।

इस बार इंटरनेशनल लेवल पर बनी है फिल्म
फिल्म के बारे में बात करते हुए अल्लू ने यह भी बताया कि फिल्म के सेकेंड पार्ट को और भी बड़े लेवल पर बनाया जा रहा है। अल्लू ने कहा, ‘अभी तक तो हमने इस फिल्म को रीजनल लेवल पर बनाया था पर इसका सेकेंड पार्ट नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर बनाया जाएगा। फिल्म में पुष्पा और पुलिस ऑफिसर भैरो सिंह एक दूसरे से बहुत बड़े लेवल पर लड़ते नजर आएंगे।’

पिछले साल अल्लू के बर्थडे पर मेकर्स ने फिल्म का टीजर भी शेयर किया था।

पिछले साल अल्लू के बर्थडे पर मेकर्स ने फिल्म का टीजर भी शेयर किया था।

‘पुष्पा’ के लिए अल्लू को मिला था नेशनल अवॉर्ड
‘पुष्पा: द राइज’ के लिए अल्लू अर्जुन को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था। वो यह अवॉर्ड पाने वाले पहले तेलुगु एक्टर थे। फिल्म की कहानी एक लॉरी ड्राइवर पुष्पा राज के इर्द-गिर्द बुनी गई थी जो आगे चलकर लाल चंदन की स्मगलिंग करने लगता है। इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल समेत कई कलाकार थे।

पुष्पा का निर्देशन सुकुमार ने किया है। वो ही पुष्पा-2 का भी डायरेक्शन कर रहे हैं।

पुष्पा का निर्देशन सुकुमार ने किया है। वो ही पुष्पा-2 का भी डायरेक्शन कर रहे हैं।

इस साल 15 अगस्त के दिन रिलीज होगी पुष्पा-2
इससे पहले मेकर्स ने पिछले साल अल्लू अर्जुन के जन्मदिन (8 अप्रैल) पर फिल्म का टीजर लॉन्च किया था। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म का कैनवास फर्स्ट पार्ट से भी बड़ा होगा। फिल्म के सेकेंड पार्ट में पुष्पा और पुलिस ऑफिसर भैराे सिंह शेखावत एक-दूसरे से भिड़ते नजर आएंगे। यह इस साल 15 अगस्त के दिन रिलीज होगी।