विराट को लेकर एबी डीविलियर्स का चौंकाने वाला खुलासा, कोहली के न खेलने का बताया कारण

विराट को लेकर एबी डीविलियर्स का चौंकाने वाला खुलासा, कोहली के न खेलने का बताया कारण

विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में बाहर चल रहे हैं। उन्होंने खुद बीसीसीआई को निजी कारणों का हवाला देकर नाम वापस लिया था। उस समय बीसीसीआई ने कहा था कि उनके फैसले का सम्मान हो चाहिए।

By Anurag Mishra

Publish Date: Sat, 03 Feb 2024 10:38 PM (IST)

Up to date Date: Sat, 03 Feb 2024 10:38 PM (IST)

विराट को लेकर एबी डीविलियर्स खुलासा।

खेल डेस्क, नई दिल्ली। विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में बाहर चल रहे हैं। उन्होंने खुद बीसीसीआई को निजी कारणों का हवाला देकर नाम वापस लिया था। उस समय बीसीसीआई ने कहा था कि उनके फैसले का सम्मान हो चाहिए। अब साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने यह खुलासा कर दिया है कि आखिर वह क्यों इंग्लैंड के खिलाफ नहीं खेल रहे हैं।

एबी डिविलियर्स ने बताया कि विराट अपने परिवार के साथ हैं और वह पूरी तरह से फिट हैं। बस वह अपने दूसरे बच्चे के जन्म का इंतजार कर रहे हैं। वह इसी वजह से अनुष्का व परिवार के दूसरे सदस्यों के साथ हैं और उन्हें अपना पूरा समय दे रहे हैं।

AB De Villiers stated, “Virat Kohli and Anushka Sharma expect their 2nd little one, so Virat is spending time together with his household”. (AB YT). pic.twitter.com/qurRKnFK1q

— Virat Kohli Fan Membership (@Trend_VKohli) February 3, 2024

एबी डिविलियर्स का खुलासा

एबी डिविलियर्स ने यह खुलासा अपने यूट्यूब चैनल पर किया है। उन्होंने कहा कि वह अपने दूसरे बच्चे के जन्म का इंतजार कर रहे हैं। यह बात सच है। वह परिवार पर ही अपना ध्यान देना चाहते हैं और इसमें कुछ भी गलत नहीं है। मेरा यह अनुमान है कि हम सभी में ज्यादातर लोगों की प्राथमिकता परिवार ही होता है। ऐसे में आप कैसे विराट को जज कर सकते हैं कि उसने इंग्लैंड के खिलाफ खेलना नहीं चुना।

मां के स्वस्थ की खबर थी फेक

एबी डिविलियर्स ने यह भी बताया कि उनकी विराट और अनुष्का से टेस्क्ट पर बात हुई थी। विराट की मां को लेकर भी फेक खबर आई थी। विराट के भाई ने बताया कि वह बिल्कुल स्वस्थ हैं।

  • ABOUT THE AUTHOR

    अनुराग मिश्रा नईदुनिया डिजिटल में सब एडिटर के पद पर हैं। वह कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव है। अनुराग मिश्रा नईदुनिया में आने से पहले भास्कर हिंदी और दैन

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन