Bihar Politics: राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में नहीं जाएंगे नीतीश कुमार, लालू की बेटी ने भी दिए बड़े संकेत

लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर बड़े संकेत दिए हैं। उन्होंने लिखा, समाजवादी पुरोधा होने का करता वही दावा है, हवाओं की तरह बदलती जिनकी विचारधारा है।

Publish Date: Thu, 25 Jan 2024 12:53 PM (IST)

Up to date Date: Thu, 25 Jan 2024 12:54 PM (IST)

Bihar Politics: राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में नहीं जाएंगे नीतीश कुमार, लालू की बेटी ने भी दिए बड़े संकेत

HighLights

  1. 30 जनवरी को बिहार में प्रवेश करेगी राहुल गांधी की यात्रा
  2. नीतीश कुमार उस दिन पटना में रहेंगे, उनके पहले से कार्यक्रम तय
  3. रोहिणी आचार्य का संकेत, नीतीश कुमार बदलने वाले हैं पाला

एजेंसी, पटना। बिहार की राजनीति में हलचल तेज है। ताजा खबर यह है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में शामिल नहीं होंगे। राहुल गांधी की यह यात्रा 30 जनवरी को बिहार में प्रवेश करना है।

नीतीश कुमार का यात्रा में शामिल होने साफ संकेत हैं कि उनका भी कांग्रेस से मोह भंग हो गया है। इससे पहले ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में और आम आदमी पार्टी पंजाब में ऐलान कर चुकी है कि वे कांग्रेस के साथ सीटों का बंटवारा नहीं करेंगे।

लालू यादव की बेटी ने दिए बड़े संकेत

इस बीच, लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर बड़े संकेत दिए हैं। उन्होंने लिखा, समाजवादी पुरोधा होने का करता वही दावा है, हवाओं की तरह बदलती जिनकी विचारधारा है।

माना जा रहा है कि उनका यह तंज नीतीश कुमार पर है, जिन्होंने एक दिन पहले किसी का नाम लिए बगैर परिवारवाद पर निशाना साथा था।

इसके बाद रोहिणी आचार्या ने दो पोस्ट और किए और लिखा –

खीज जताए क्या होगा

जब हुआ न कोई अपना योग्य

विधि का विधान कौन टाले

जब खुद की नीयत में ही हो खोट

अक्सर कुछ लोग नहीं देख पाते हैं अपनी कमियां

लेकिन किसी दूसरे पे कीचड़ उछालने को करते रहते हैं बदतमीजियां..

MP Information: महिला बाल विकास के राज्य स्तरीय पुरस्कारों के लिए आवेदन करने का गुुरुवार को अंतिम मौका

MP Information: ‘मुख्यमंत्री नारी सम्मान रक्षा पुरस्कार’ अंतर्गत राज्य स्तर पर एक लाख रुपये की राशि और जिला स्तर पर 50 हजार रुपये की राशि तथा प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।

Publish Date: Thu, 25 Jan 2024 12:37 PM (IST)

Up to date Date: Thu, 25 Jan 2024 12:37 PM (IST)

MP News: महिला बाल विकास के राज्य स्तरीय पुरस्कारों के लिए आवेदन करने का गुुरुवार को अंतिम मौका

HighLights

  1. विभाग ने वर्ष 2023 के इन पुरस्कारों के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे
  2. आखिरी तारीख 25 जनवरी तय की गई थी
  3. पूरा विवरण विभाग की वेबसाइट mpwcdmis.gov.in पर उपलब्ध है

MP Information: भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। महिला-बाल विकास विभाग द्वारा नारी सशक्तिकरण के लिए समाज सेवा, महिला सुरक्षा के लिए वीरता तथा साहसिक कार्यों के लिए व्यक्तिगत/ संस्थागत और सामाजिक कार्यों को प्रोत्साहित करने के लिए छह राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किए जाते है। विभाग ने वर्ष 2023 के इन पुरस्कारों के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे जिसकी आखिरी तारीख 25 जनवरी तय की गई थी। ऐसे में आज उम्मीदवारों के पास अंतिम अवसर है।

एक लाख रुपये पये की राशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा

राज्य स्तरीय पुरस्कारों में ‘रानी अवंती बाई वीरता पुरस्कार’ के अंतर्गत वीरता के लिए एक लाख रुपये की राशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। समाज सेवा के लिए ‘राजमाता विजयाराजे सिंधिया समाज सेवा पुरस्कार’, संस्था अथवा व्यक्ति द्वारा समाज सेवा के लिए ‘विष्णु कुमार पुरस्कार’ के लिए एक-एक लाख रुपये और प्रशास्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।नारी सम्मान की रक्षा के लिए ‘मुख्यमंत्री नारी सम्मान रक्षा पुरस्कार’ अंतर्गत राज्य स्तर पर एक लाख रुपये की राशि और जिला स्तर पर 50 हजार रुपये की राशि तथा प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। साहसिक कार्यों के लिए ‘अरुणा शानबाग साहस पुरस्कार’ में एक लाख रुपये और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। पुरुष/ महिलाओं की सुरक्षा के लिए ‘राष्ट्रमाता पद्मावती पुरस्कार’ की श्रेणी में एक लाख रुपये के साथ प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।

वेबसाइट पर उपलब्ध है विवरण

आवेदन के प्रारूप सहित पुरस्कार का पूरा विवरण विभाग की वेबसाइट mpwcdmis.gov.in पर उपलब्ध है। आवेदक अपने आवेदन की एक प्रति अपने जिले के जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला बाल विकास के कार्यालय में जमा कर सकते हैं। प्रविष्टि भेजने और अधिक जानकारी के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास से संपर्क किया जा सकता है।

T20 World 2024 से पहले टीम इंडिया के सामने बड़ी चुनौती, 5 स्टार खिलाड़ी चोटों से परेशान

Staff India Harm Updates: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद आईपीएल और टी20 विश्व कप है। इससे पहले भारतीय टीम के पांच खिलाड़ी फिट होने का प्रयास कर रहे हैं।

Publish Date: Sat, 20 Jan 2024 03:38 PM (IST)

Up to date Date: Sat, 20 Jan 2024 03:57 PM (IST)

T20 World 2024 से पहले टीम इंडिया के सामने बड़ी चुनौती, 5 स्टार खिलाड़ी चोटों से परेशान
Staff India Harm Updates

HighLights

  1. मोहम्मद शमी विश्व कप 2023 के बाद से क्रिकेट से दूर हैं।
  2. सूर्यकुमार यादव ने हर्निया की सर्जरी कराई है।
  3. हार्दिक पंड्या अभी रिकवरी की कोशिश में है।

खेल डेस्क, नई दिल्ली। Cricket Information: टीम इंडिया के लिए आने वाले चार से पांच महीने काफी अहम है। इस दौरान उन्हें लगातार खेलना है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद आईपीएल और टी20 विश्व कप है। इससे पहले भारतीय टीम के पांच खिलाड़ी फिट होने का प्रयास कर रहे हैं। इन खिलाड़ियों की कोशिश है कि वे आईपीएल 2024 से पहले रिकवर हो जाएं। जिससे टी20 वर्ल्ड कप के लिए दावा ठोक सके। चोटिल खिलाड़ियों में हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत हैं।

मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी विश्व कप 2023 के बाद से मैदान से दूर हैं। शमी टूर्नामेंट के सबसे सफल बॉलर थे। वे बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी में डॉक्टर्स की निगरानी में है।

naidunia_image

शार्दुल ठाकुर

ऑलराउंडर खिलाड़ी साउथ अफ्रीका दूर पर गए थे। शार्दुल ठाकुर विश्व कप 2023 की टीम का हिस्सा भी थे। शार्दुल घुटने की चोट से कारण खेल से दूर है। हालांकी उनकी चोट गंभीर नहीं है। एनसीए ने उन्हें रणजी ट्रॉफी खेलने की इजाजत नहीं दी है। आगामी शेड्यूल को देखते हुए मैनेजमेंट कोई जोखिम उठाना नहीं चाहता।

सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव ने हाल ही में हर्निया का ऑपरेशन कराया है। उनकी सर्जरी जर्मनी में हुई। उन्हें दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर टी20 सीरीज के दौरान चोट लग गई। चोट टखने में लगी थी, लेकिन वे हर्निया से जूझ रहे थे। ऐसे में बीसीसीआई ने उन्हें इलाज के लिए जर्मनी भेजने का फैसला किया।

हार्दिक पंड्या

हार्दिक पंड्या को विश्व कप 2023 के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ मैच में चोट लग गई थी। इसके बाद से खेल से दूर हैं। हार्दिक रिकवरी कर रहे हैं।

naidunia_image

ऋषभ पंत

ऋषभ पंत दिसंबर 2022 में कार हादसे का शिकार हो गए थे। उनकी 2023 में कई सर्जरी हुई। पिछले कुछ महीनों से रिकवरी की तरफ हैं। ऋषभ पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं। वे एनसीए में हैं। कहा जा रहा है कि पंत आईपीएल में वापसी कर सकते हैं।

Israel Hamas Conflict Updates: गाजा के अल शिफा अस्पताल पर इजरायली सेना का छापा, हमास से सरेंडर करने को कहा

समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने अस्पताल के एक अधिकारी हवाले से बताया कि इजरायली बलों ने मेडिकल कॉम्प्लेक्स के पश्चिमी हिस्से पर छापा मारा।

Publish Date: Wed, 15 Nov 2023 07:58 AM (IST)

Up to date Date: Wed, 15 Nov 2023 07:58 AM (IST)

Israel Hamas War Updates: गाजा के अल शिफा अस्पताल पर इजरायली सेना का छापा, हमास से सरेंडर करने को कहा

एजेंसी, तेल अवीव। इजरायल और हमास के बीच जारी जंग से जुड़ी बड़ी खबर गाजा से है। इजरायल की सेना ने दावा किया है कि वह गाजा के अल शिफा अस्पताल तक पहुंच गई है। सैनिकों ने वहां धावा बोला है और हमास के आतंकियों के सरेंडर करने को कहा है।

बता दें, अल शिफा अस्पताल शुरू से जंग का केंद्र रहा है। इजरायल का आरोप है कि हमास के आतंकियों ने अस्पताल को अपना अड्डा बना रखा है। यहां घायल बच्चों और महिलाओं के इलाज के नाम पर आतंकियों को बचाया जा रहा है।

समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने अस्पताल के एक अधिकारी हवाले से बताया कि इजरायली बलों ने मेडिकल कॉम्प्लेक्स के पश्चिमी हिस्से पर छापा मारा।

यूएन के ट्रकों को ईंधन देगा इजरायल

इस बीच, प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि इजरायल गाजा पट्टी में संयुक्त राष्ट्र के राहत तथा बचाव कार्यों में इस्तेमाल हो रहे ट्रकों के लिए 24,000 लीटर डीजल ईंधन की आपूर्ति करेगा।

इजराइल और हमास आतंकवादियों के बीच 7 अक्टूबर से शुरू हुए युद्ध ने पिछले 10 दिनों में अब तक 2,00,000 लोगों को भागने के लिए मजबूर कर दिया है। गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, युद्ध शुरू होने के बाद से 11,000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं। इजरायल में 1,200 से अधिक लोग मारे गए हैं, जबकि लगभग 240 बंधकों को इजरायल से गाजा ले जाया गया है।

Lok Sabha Chunav 2024 के लिए BJP का थीम सांग जारी, ‘सपने नहीं, हकीकत बुनते हैं, तभी तो सब मोदी को चुनते हैं’

राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2024 के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश के युवा मतदाताओं को संबोधित किया।

Publish Date: Thu, 25 Jan 2024 11:49 AM (IST)

Up to date Date: Thu, 25 Jan 2024 11:49 AM (IST)

Lok Sabha Chunav 2024 के लिए BJP का थीम सांग जारी, ‘सपने नहीं, हकीकत बुनते हैं, तभी तो सब मोदी को चुनते हैं’

एजेंसी, नई दिल्ली। भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना थीम सांग (Theme Track) जारी कर दी है। पार्टी ने ‘सपने नहीं, हकीकत बुनते हैं, तभी तो सब मोदी को चुनते हैं’ का नारा बुलंद किया है। थीम में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का भी जिक्र है।

सपने नहीं हक़ीक़त बुनते हैं,

तभी तो सब मोद को चुनते हैं।

Launch of BJP Marketing campaign Theme for 2024 Lok Sabha Elections

“Sapne Nahi Haqeeqat Bunte Hai,

Tabhi Toh Sab Modi Ko Chunte Hai.” @BJP4India #2024Elections #Modi pic.twitter.com/cntibXUlNX

— Aishwarya Kapoor (@aishkapoor) January 25, 2024

युवा मतदाताओं को पीएम मोदी का संबोधन

इससे पहले राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2024 के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश के युवा मतदाताओं को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा,

18 से 25 वर्ष की आयु ऐसी होती है जब किसी का भी जीवन बहुत से बदलावों का साक्षी बनता है। इन्हीं बदलावों के बीच आप सभी को एक और जिम्मेदारी साथ-साथ निभानी है। ये जिम्मेदारी दुनिया की सबसे बड़ी डेमोक्रेसी में भागीदारी की है।

ये कालचक्र दो वजहों से बहुत अहम है- पहला, आप सभी ऐसे समय में वोटर बने हैं, जब भारत का अमृतकाल शुरू हुआ है। दूसरा, कल 26 जनवरी को देश अपना 75वां गणतंत्र दिवस मनाएगा। अगले 25 साल आपके लिए भी और भारत के लिए भी दोनों के लिए ही महत्वपूर्ण है।

आज जब देश 2047 तक विकसित भारत बनने के लक्ष्य पर काम कर रहा है तो आपका वोट ये तय करेगा कि भारत की दिशा क्या होगी।

जिस तरह 1947 से 25 साल पहले भारत के नौजवानों पर देश को स्वतंत्र कराने का दारोमदार था, उसी तरह 2047 तक यानी 25 सालों में आप पर विकसित भारत के निर्माण की जिम्मेदारी है।

Bhopal Information: अगर बिल्डिंग में नॉन वेज रेस्टोरेंट चल रहा है तो बताना होगी बिल्डिंग परमिशन

Bhopal Information: नोटिस में एनजीटी के निर्देश का हवाला दिया गया है। नोटिस जारी होने के बाद होटल संचालकों में हड़कम्प का माहौल है।

Publish Date: Thu, 25 Jan 2024 12:08 PM (IST)

Up to date Date: Thu, 25 Jan 2024 12:08 PM (IST)

Bhopal News: अगर बिल्डिंग में नॉन वेज रेस्टोरेंट चल रहा है तो बताना होगी बिल्डिंग परमिशन

HighLights

  1. बिल्डिंग परमिशन शाखा ने थमाए नोटिस
  2. एनजीटी के निर्देश पर पहली बार ऐसी मुहिम
  3. सिर्फ 22 रेस्टोरेंट के लिए मिले हैं निर्देश

Bhopal Information:भोपाल। अगर आपकी बिल्डिंग में नॉन वेज रेस्टोरेंट चल रहा है तो बिल्डिंग से परमिशन संबंधित कागजात नगर निगम को बताना होंगे। पहली बार भोपाल में इस तरह की मुहिम शुरू हुई है। बुधवार को निगम की टीमों ने शहर के अलग-अलग इलाकों में चल रहे नॉन वेज होटल संचालकों को नोटिस थमाकर सात दिन में बिल्डिंग परकमिशन से संबंधित कागजात पेश करने को कहा है। नोटिस में एनजीटी के निर्देश का हवाला दिया गया है। नोटिस जारी होने के बाद होटल संचालकों में हड़कम्प का माहौल है।

दरअसल नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल बोर्ड ने हाल ही में एयर पॉल्यूशन करने वालों के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए होटलों के बाहर चल रहीं तंदूर-भट्टी के उपयोग पर पूरी तरह रोक लगा दी। एनजीटी के आदेश पर पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड सहित नगर निगम ने शहर में मुहिम चलाकर तंदूर-भट्टी के उपयोग को रोकने के लिए जुर्माने लगाए और भट्टियां जप्त कीं। इस कार्रवाई का क्रास चैक करने पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने नवंबर में दोबारा मुहिम चलाई। जहां दोबारा तंदूर-भट्टी मिले, उन दुकानों को सील करते हुए होटल का लायसेंस निरस्त कर दिया गया। अब इसी मुहिम की अगली कड़ी में निगम की बिल्डिंग परमिशन शाखा ने होटल संचालकों को नोटिस थमाना शुरू कर दिए हैं।

सिर्फ होटल संचालकों से मांगी जा रही परमिशन

बुधवार को नगर निगम की बिल्डिंग परमिशन शाखा की टीमों ने शहर के होटल संचालकों को नोटिस थमाए। इसमें बिल्डिंग की परमिशन मांगी जा रही है। खासकर नॉन वेज होटलों को यह नोटिस भेजे गए हैं। नोटिस दे रहे निगम के सब इंजीनियर ने बताया कि एनजीटी के निर्देश पर सिर्फ नॉन वेज होटलों को ही नोटिस दे रहे हैं। सात दिन में परमिशन से संबंधित कागजात पेश करने को कहा जा रहा है। शाहपुरा स्थित अनुज्ञा शाखा भवन में आवक-जावक में यह कागज जमा करने होंगे।

परमिशन नहीं तो क्या होगा?

जिस भवन में नॉन वेज होटलों का संचालन हो रहा है। उनकी परमिशन नहीं मिलने पर आगे क्या कार्रवाई करना है, इसको लेकर निगम के पास कोई जवाब नहीं है। अपनी पहचान जाहिर न करने की शर्त पर निगम के सब इंजीनियर ने बताया कि हमारा काम सिर्फ परमिशन चैक करना है। परमिशन नहीं मिलने पर क्या कार्रवाई होगी, इसको लेकर कोई आदेश नहीं मिला है।

सिर्फ 22 रेस्टोरेंट के लिए मिले हैं निर्देश

बिल्डिंग परमिशन शाखा के चीफ सिटी प्लानर नीरज आनंद लिखार ने बताया कि एनजीटी ने अशोका गार्डन 80 फिट रोड के 22 रेस्टोरेंट के लिए निर्देश दिए हैं। याचिकाकर्ता ने सिर्फ इसी इलाके का जिक्र किया था। हमारी टीम ने 17 रेस्टोरेंट चिंहित कर लिए हैं। बाकी 5 रेस्टोरेंट बंद मिले, इनकी जगह अन्य दुकानों का संचालन हो रहा था। इसलिए सिर्फ 17 से परमिशन संबंधित कागजात मांगे गए हैं।

Shoaib-Sania: शोएब मलिक के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर से परेशान थीं सानिया मिर्जा, कुछ महीने पहले ही दे चुकी थीं तलाक

सानिया मिर्जा के पिता ने हाल ही में एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया है। उन्होंने शोएब मलिक के साथ सानिया के खुला होने की पुष्टि की है।

Publish Date: Solar, 21 Jan 2024 12:00 PM (IST)

Up to date Date: Solar, 21 Jan 2024 12:00 PM (IST)

Shoaib-Sania: शोएब मलिक के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर से परेशान थीं सानिया मिर्जा, कुछ महीने पहले ही दे चुकी थीं तलाक
sania mirza shoaib malik divorce

HighLights

  1. इस शादी में शोएब के परिवार से कोई भी शामिल नहीं हुआ है।
  2. कुछ महीनों पहले ही सानिया ने शोएब से तलाक ले लिया था।
  3. सानिया के पिता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है।

एजेंसी, नई दिल्ली। Shoaib-Sania: पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक ने बीते दिन पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद संग तीसरी बार निकाह किया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें शेयर कर इस बात की जानकारी दी थी। लेकिन कहा जा रहा था कि शोएब ने सानिया मिर्जा से तलाक लिए बिना ही तीसरी शादी कर ली है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस शादी में शोएब के परिवार से कोई भी शामिल नहीं हुआ है। इस बात का भी खुलासा किया गया है कि कुछ महीनों पहले ही सानिया ने शोएब से तलाक ले लिया था। तलाक लेने की वजह भी सामने आ गई है।

naidunia_image

शोएब मलिक के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर

सानिया मिर्जा के पिता ने हाल ही में एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया है। उन्होंने शोएब मलिक के साथ सानिया के खुला होने की पुष्टि की है। खुला का मतलब है कि एक पत्नी बिना पति की अनुमति के तलाक ले सकती है। इस तलाक की यह वजह रही है कि सानिया, शोएब मलिक के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर से काफी परेशान थीं। इस बात का खुलासा शोएब मलिक की बहनों ने किया है। पिछले काफी समय से दोनों के अलग होने की खबरें सामने आ रही थीं। लेकिन कभी भी दोनों ने इस बारे में खुलकर बात नहीं की।

सानिया के पिता ने जारी किया स्टेटमेंट

वहीं, अब शोएब और सना की शादी से ये बात साफ हो गई है। सानिया के पिता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें लिखा है, “सानिया ने अपनी पर्सनल लाइफ को हमेशा लोगों की नजरों से दूर रखा है। आज उन्हें यह बताने जरूरत आ गई है कि शोएब और उनका तलाक हुए कुछ महीने हो चुके हैं। उन्होंने शोएब को उनकी जिंदगी की नई यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी हैं। उनके जीवन के इस संवेदनशील दौर में, हम सभी फैंस और शुभ चिंतकों से अनुरोध करना चाहेंगे कि वे किसी भी तरह की अटकलों को न मानें और उनकी गोपनीयता का सम्मान करें।”

Israel Hamas Battle: गाजा के सबसे बड़े अस्पताल में घुसकर इजरायली सेना ने आतंकियों मारा, नीचे सुरंग होने का दावा

गाजा में इजरायल की सेना घुस कर हमास के आतंकियों का खात्म कर रही है। इसी कार्रवाई के तहत गाजा के सबसे बड़े अस्पताल अल शिफा पर धावा बोला गया है।

Publish Date: Wed, 15 Nov 2023 06:15 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 15 Nov 2023 06:28 PM (IST)

Israel Hamas War: गाजा के सबसे बड़े अस्पताल में घुसकर इजरायली सेना ने आतंकियों मारा, नीचे सुरंग होने का दावा
अस्पताल में घुसी इजरायली सेना।

एजेंसी, खान यूनिस। गाजा में इजरायल की सेना घुस कर हमास के आतंकियों का खात्म कर रही है। इसी कार्रवाई के तहत गाजा के सबसे बड़े अस्पताल अल शिफा पर धावा बोला गया है। इजरायली सैनिकों का दावा है कि अस्पताल के नीचे एक सुरंग है, जिसमें हमास के आतंकी मौजूद हैं। इजरायली सैनिक ने बुधवार को अस्पताल की तलाशी ली। इस दौरान उनकी मुख्य गेट पर झड़प भी हुई।

हमास के आतंकियों से सैनिकों का आमना-सामना

इजरायली सैनिकों का मानना है कि अस्पताल के नीचे एक सुरंग है, जिसमें हमास के आतंकी छिपकर ऑपरेट कर रहे हैं। हमास ने इजरायली सैनिकों के इस दावे को सिरे से नकार दिया है। इजरायली ने इसी के तहत अस्पताल पर धावा बोल दिया, जिससे उनकी झड़प हमास के आतंकियों से भी हुई। इजरायल के सैनिकों ने हमास के आतंकियों को गेट पर ही ढेर कर दिया।

हमास ने इजरायल पर लगाया आरोप

गाजा अधिकारियों ने इजरायली सैनिकों पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि इजरायल के सैनिकों की कार्रवाई से अस्पताल में तीन नवजात सहित कई मरीजों की मौत हो गई। इजरायली सैनिकों ने गाजा के अधिकारियों के इस दावे को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि हमारी अस्पताल के गेट पर हमास के आतंकियों से आमना-सामना हुआ था। आतंकियों को हमने मार गिराया है। अस्पताल में हम चिकित्सा की आपूर्ति भी लेकर आए थे। किसी भी मरीज को परेशानी नहीं होने दी गई।

इजरायल ने कार्रवाई पर क्या बोला

इजरायली सेना ने कहा कि अस्पताल में पहुंचते ही हमास के आतंकियों ने हम पर हमला कर दिया था। हमने भी गोली का जवाब दिया, जिससे आतंकवादियों की मौत हो गई। अस्पताल के लिए हम जरूरी चिकित्सा व्यवस्था लेकर पहुंचे थे। हमने अस्पताल में शिशु के लिए आहार, चिकित्सा आपूर्ति व इनक्यूबेटर पहुंचा दिया है।

Preity Zinta will return to movies with Sunny Deol | सनी देओल के साथ फिल्मों में वापसी करेंगी प्रीति जिंटा: ‘लाहौर 1947’ में आएंगी नजर, आमिर खान होंगे फिल्म के प्रोड्यूसर

2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सनी देओल ‘गदर-2’ की सफलता के बाद अब एक और बड़ी फिल्म की तैयारी में हैं। सनी देओल की अपकमिंग फिल्म ‘लाहौर 1947’ इन दिनों चर्चा में है। फिल्म में सनी देओल के साथ लीड एक्ट्रेस के लिए कई नाम सामने आए थे। लेकिन अब खबर है कि फिल्म में बतौर एक्ट्रेस प्रीति जिंटा नजर आएंगी। हाल ही में एक्ट्रेस अपने लुक टेस्ट के लिए स्टूडियो में नजर आईं। बता दें प्रीति लंबे समय के बाद फिल्मों में वापसी करने वाली हैं।

ये फिल्म कई कारण से बेहद खास होने वाली है। दरअसल आमिर खान इस फिल्म प्रोड्यूसर होंगे। जी हां, आमिर खान और राजकुमार संतोषी ने भी फिल्म लाहौर 1947 के लिए हाथ मिलाया है। अनाउंसमेंट के बाद अब इस फिल्म की शूटिंग भी जल्द शुरू हो सकती है।

प्रीति और सनी पहले भी कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। बता दें कि सनी और प्रीति ने ‘हीरोः लव स्टोरी ऑफ अ स्पाई’, ‘फर्ज’ और ‘भैयाजी सुपरहिट’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। प्रीति आखिरी बार ‘भैयाजी सुपरहिट’ में नजर आई थीं। ये फिल्म 2018 में रिलीज की गई थी।

तकरीबन 100 करोड़ हो सकता है फिल्म का बजट

फिल्म का बजट तकरीबन 100 करोड़ हो सकता है। इसका ज्यादातर हिस्सा सनी देओल फीस के तौर पर लेंगे। गदर-2 की ब्लॉकबस्टर सक्सेस के बाद सनी देओल की मार्केट वैल्यू काफी ज्यादा बढ़ गई है। खबरें हैं कि वो एक फिल्म करने के लिए इस वक्त 40 से 50 करोड़ तक फीस चार्ज करने वाले हैं।

राजकुमार संतोषी की फिल्मों ने सनी को दो नेशनल अवॉर्ड दिलाए

इस फिल्म के साथ सनी देओल और राजकुमार संतोषी कई साल बाद वापस साथ आ रहे हैं। घातक के बाद दोनों ने कोई फिल्म साथ नहीं की। फिल्म भगतसिंह को लेकर दोनों में विवाद हुआ और फिर दोनों ने साथ काम नहीं किया।

राजकुमार संतोषी के डायरेक्शन में सनी ने दो नेशनल अवॉर्ड जीते थे। पहला घायल के लिए और दूसरा दामिनी के लिए। ये इंडस्ट्री की सबसे सफल एक्टर-डायरेक्टर पेयर्स में से एक है।

इस फिल्म के साथ आमिर खान और राजकुमार संतोषी भी कई सालों के बाद वापस आ रहे हैं। दोनों ने 1994 की फिल्म अंदाज अपना-अपना में काम किया था। राजकुमार संतोषी के डायरेक्शन वाली इस फिल्म में आमिर के अलावा सलमान भी मुख्य भूमिका में थे। कुछ समय से अंदाज अपना-अपना के सीक्वल पर भी बात चल रही है।

PCB Chairman: पाकिस्तान क्रिकेट में बदलाव का दौर जारी, वकील को सौंपी बोर्ड की कमान

Shah Khawar: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को नया चेयरमैन मिला है। सुप्रीम कोर्ट के वकील शाह खावर को चेयरमैन नियुक्त किया गया है।

Publish Date: Wed, 24 Jan 2024 03:20 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 24 Jan 2024 03:20 PM (IST)

PCB Chairman: पाकिस्तान क्रिकेट में बदलाव का दौर जारी, वकील को सौंपी बोर्ड की कमान
वकील शाह खावर (फाइल फोटो)

खेल डेस्क, नई दिल्ली। PCB Chairman, Shah Khawar: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को नया चेयरमैन मिला है। सुप्रीम कोर्ट के वकील शाह खावर को चेयरमैन नियुक्त किया गया है। पीसीबी ने अपने एक्स हैंडल पर इसकी सूचना दी। शाह खावर क्रिकेट बोर्ड के चुनाव आयुक्त भी हैं। वो पिछले सप्ताह पद ग्रहण करेंगे। फिलहाल जका अशरफ पीसीबी के अध्यक्ष हैं। कार्यवाहक प्रधानमंतरी अनवारुल हक काकर ने अशरफ के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है। शाह खावर को फिलहाल अंतरिम चेयरमैन नियुक्त किया गया है।

14 महीनों में 6वें चेयरमैन

शाह खावर ने एक बयान में कहा कि मैं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के संरक्षक अनवारुक हक का शुक्रिया अदा करता हूं। उन्होंने मुझपर भरोसा जताया है। मेरा काम निष्पक्ष रहकर पीसीबी के लिए इलेक्शन कराना है। पिछले 14 महीनों में शाह पीसीबी चेयरमैन बनने वाले 6वें शख्स हैं। इससे पहले रमीज राजा, नजम सेठी, अहमद शहजाद,फारूख राणा और जका अशरफ इस पद को संभाल चुके हैं।

अंतरिम चैयरमैन है शाह खावर

शाह खावर का PCB के सीओओ नसीर, निर्देशक और स्टाफ ने स्वागत किया है। वे चुनाव तक इस पर बने रहेंगे। 2021 में एहसान मणि के बाद किसी ने अपना कार्यकाल पूरा नहीं किया। रमीज राजा ने सिंतबर 2021 से 22 दिसंबर तक सेवा दी। नजम सेठी दिसंबर 2022 से जून 2023 और जका अशरफ जुलाई 2023 से जनवरी 2024 तक अध्यक्ष पद पर रहे।