प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सालों से अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चादर चढ़ाते आए हैं। उन्होंने इस रिवायत को जारी रख मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधिमंडल को चादर भेंट की।
Publish Date: Thu, 11 Jan 2024 09:59 PM (IST)
Up to date Date: Thu, 11 Jan 2024 09:59 PM (IST)
HighLights
- पीएम मोदी सालों से अजमेर शरीफ दरगाह पर चादर भेजने की रिवायत निभा रहे हैं।
- स्मृति ईरानी ने कहा- सूफी संतों के आशीर्वाद से देश प्रगति करता रहे।
एजेंसी, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सालों से अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चादर चढ़ाते आए हैं। उन्होंने इस रिवायत को जारी रख मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधिमंडल को चादर भेंट की। इस दौरान उनके साथ अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री स्मृति इरानी भी मौजूद रहीं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। हमारी बातचीत के दौरान मैंने पवित्र चादर पेश की। इस चादर को ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स के दौरान प्रतिष्ठित अजमेर शरीफ दरगाह पर रखा जाएगा।
Met a Muslim group delegation. Throughout our interplay, I offered the sacred Chadar, which shall be positioned throughout the Urs of Khwaja Moinuddin Chishti on the esteemed Ajmer Sharif Dargah. pic.twitter.com/eqWIKy7VQ1
— Narendra Modi (@narendramodi) January 11, 2024
स्मृति इरानी रहीं मौजूद
इस दौरान पीएम मोदी के साथ अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री स्मृति इरानी के साथ-साथ भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी व उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य तारिक मंसूर भी मौजूद रहे। पीएम मोदी की इस चादर को 13 जनवरी को चढ़ाया अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चढ़ाया जाएगा।
पीएम बनने के बाद से ही चादर भेज रहे हैं अजमेर
पीएम मोदी जब से प्रधानमंत्री बने हैं तब से ही वह अजमेर शरीफ दरगाह पर चादर चढ़ाते आ रहे हैं। अजमेर शरीफ दरगाह पर 812वां उर्स का जश्न मनाया जाएगा। यह 13 से 21 जनवरी तक चलेगा।